SBI एटीएम के पिन कैसे Reset करें ? ATM Pin Forgot Kaise Kare

SBI ATM Pin Reset कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में और आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि SBI ATM के Pin कैसे Reset करें ?  Password Forgot Kaise Kare

एटीएम कार्ड हमारे लिए बहुत जरुरी हैं यहाँ कही भी किसी भी समय काम आ सकता हैं क्योंकि इसके माध्यम से हम आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।   

बहुत सारें लोगो ऐसे होते हैं जो कार्ड रखते हैं तो मगर उसका इस्तेमाल बहुत कम करते हैं या कभी कभार एटीएम कार्ड साथ लेकर जाते हैं। ऐसे में जब मशीन में कार्ड लगाते हैं और गलत पिन बताता हैं तो पता चलता हैं कि हम पासवर्ड भूल गये हैं।   

अब पिन भूल गये हैं लेकिन पैसे की इमरजेंसी भी होती हैं तो बहुत टेंशन हो आती हैं तो ऐसे में आप घबराएँ नहीं यहाँ आपको पिन रिसेट करने के तरीके बताएँगे जिसकी जिसकी मदद से आप कुछ ही समय में Pin Forgot या Change कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं।    


SBI ATM Pin कैसे Reset/Change करें


दोस्तों अगर आप इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो online pin आसानी से रिसेट कर सकते हैं ऑनलाइन करने के लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया onlinsbi की वेबसाइट पर जाए
  • इसके बाद Personal Banking में login पर क्लिक करें और Continue करें।
  • इसके बाद अपना अकाउंट लॉग इन करें।
  • अब डैशबोर्ड में E-Services पर जाएं और नीचे ATM Card Service पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको ATM Pin Generationपर क्लिक करना।
  • अगली विंडो में मोबाइल One Time Password (OTP) या Profile पासवर्ड दोनों में से किसी एक को चुने।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को डालें और सबमिट करें।
  • अगले पेज में अपने उस अकाउंट का सेलेक्ट करें जिसका पिन रिसेट करना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपका Card Detail को सेलेक्ट करें।
  • यहाँ आप अपनी पसंद के दो डिजिट्स को डालें बाकी के दो डिजिट्स आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SBI द्वारा आएंगे।
  • इसके बाद जब आपके पास चार नंबर हो  जाएं तो उसे एंटर करें और Submit करें।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद SBI इसके लिए आपको कन्फर्मेशन मैसेज भेजेगा।

SBI में Profile Password कैसे Reset करें ( Profile Password kaise badle


मशीन से एटीएम पर पिन जनरेट कैसे करें


  • सबसे पहले उस बैंक की मशीन पर जाएँ, जिसमें आपका अकाउंट बना हुआ हैं।
  • अब अपने डेबिट को मशीन में लगायें और फिर भाषा का चयन करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर  Generate Pin का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डाल दें,  साथ ही जन्म तिथि DD/MM/YY दिखाई दे तो उसे भी भरें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड ओटीपी आएगा, उसको डालें।
  • अगली स्क्रीन में आप अपना नया पासवर्ड डालकर कन्फर्म करें।

बैंक ब्रांच से पिन जनरेट करें: आप अपनी बैंक ब्रांच यानी शाखा में जाकर भी अपना कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं।आपको बैंक कर्मचारी से पिन जनरेट करने का फॉर्म मांगना हैं, जिसे भरने पर आपको नया पिन ब्रांच से मिल जाता है या आपके एड्रेस पर पोस्ट के जरिए भेज दिया जाता हैं। 


SMS से एटीएम चेंज करने का तरीका:


 भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक यदि पिन भूल जाए तो वहा एक मैसेज के जरिए इसे जनरेट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले मोबाइल के एस.एम.एस एप को खोलें  
  • इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर से Message में PIN लिखे और एक स्पेस दे इसके बाद एटीएम के आखरी के चार डिजिट लिखें 
  • इसके बाद फिर से स्पेस देते हुए आपके खाते के एकाउंट नम्बर के आखिर के चार नम्बर लिखें।
  • ये मैसेज कुछ इस तरह लिखा जाएगा PIN 1234 5678
  • अब इस मैसेज को 567676 नम्बर पर बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल से सेंड कर दीजिये।
  • जैसे ही आप मैसेज भेजेंगे आपके फोन पर एक temporary pin number आ जाएगा।
  • अब 24 घंटे के अंदर किसी भी अपने बैंक की किसी भी मशीन पर जाएँ और इस अस्थाई पिन को डालें।
  • मशीन में जाने आपको बैंकिंग के विकल्प में जाना होगा। जहां आपको पिन नम्बर बदलने का विकल्प मिल जाएगा।

निष्कर्ष


आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की Online Offline sbi card के pin को SMS, Branch और Net Banking के माध्यम से Generate, Forgot, Reset, Recover या बदले या Change कैसे करें।  

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट SBI ATM पिन कैसे Reset करें (Password Change) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत  

ये भी पढ़ें 

SBI में Mobile Number कैसे Change करें (how to change mobile number in sbi)

    Leave a Comment