नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Laptop Reset कैसे करें – Computer Format Kaise Kare आसान तरीके से
हम सभी कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल लम्बे समय तक करते रहते हैं, इस बीच में कई सॉफ्टवेर इनस्टॉल किये जाते हैं, पेन ड्राइव से डाटा ट्रान्सफर किया जाता हैं। इस वजह से लगातार कार्य करने के कारण सिस्टम की स्पीड धीरे हो जाती हैं, जिससे हंग होकर अटक अटक कर चलने लगता हैं।
वैसे तो सिस्टम में अच्छी खासी रैम लगी हो तो परफॉरमेंस भी अच्छा होता हैं मगर ऐसा होने के बावजूद भी डेस्कटॉप या लैपटॉप धीरे काम करने लगे तो जाहिर सी बात हैं कुछ ना कुछ प्रोबलम हैं मगर इसके कारण काम करने में दिक्कत आती हैं।
अगर आपके computer या Desktop pc में ज्यादा ही दिक्कत आ रही हैं जिसे ठीक करने के लिए आपने सब कुछ कर लिया मगर फिर भी ठीक होने का नाम नहीं ले रहा हैं तो फिर इसे फॉर्मेट करना ही बेहतर होता हैं।
अगर भी अपने पीसी को रिबूट करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताई स्टेप का पालन करके आप कंप्यूटर आसानी से फॉर्मेट या रिसेट कर सकते हैं। जिसके बाद आपके कंप्यूटर की सभी समस्या ठीक हो जायेगी लेकिन ऐसा करने से से पहले कुछ बातो क्या ध्यान रखना हैं जिसे हम आगे जानेंगे।
Computer Format करने से क्या होगा
- अगर कंप्यूटर या लैपटॉप को reboot या उसे factory reset कर देते हैं तो ये चीजे आपके सिस्टम से बहार हो जायेगी।
- सभी सॉफ्टवेर, विडियो, डॉक्यूमेंट जो भी सेव किया हैं डिलीट हो जायेगा।
- इनस्टॉल सभी ड्राईवर और सॉफ्टवेर अनइनस्टॉल हो जायेंगे, जिसे दोबारा से इंस्टाल करना होगा।
- कंप्यूटर में प्रोबलम करने वाले सभी वायरस और डंप फाइल और कैश रिमूव हो जायेगी, जिससे सिस्टम अच्छी परफॉरमेंस देगा।
- सुरक्षा के लिए लगाये गये लॉग इन पासवर्ड भी हट जायेंगे।
- आपका pc पहले की तरह एक दम नया और Fresh हो जाएगा और अच्छा काम करेगा।
इसलिए लैपटॉप को रिबूट या रिसेट करने से पहले उसका सभी डाटा किसी ड्राइव में ट्रान्सफर जरुर करें ताकि आप उसे खोने से बच जाए।
Laptop को Factory Reset कैसे करें ?
दोस्तों आजकल के सिस्टम में Window 8, 10 और 11 इंस्टाल होती हैं लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं आप किसी भी कंपनी का कंप्यूटर इस्तेमाल करते हो सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में एक ही setting आती इसलिए आपको कन्फुज नहीं होना हैं तो चलिए शुरू करते है और जानते है dell, Lenovo, Hp, Samsung, Acer, Zebronic , Thikpad, वाले laptop reset kaise kare
Window 8 वाले laptop को reformat कैसे करें
- सबसे पहले कीबोर्ड में दिए Start Button पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक बॉक्स ओपन होगा, इसमें Setting पर क्लिक करें।
- अब यहाँ आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे, जिसमे Update & Security पर क्लिक करें।
- अब अगली स्क्रीन में साइड बार ओपन होगा, इसमें Recovery पर क्लिक करें।
- इसके बाद राईट साइड में Reset This Pc के नीचे Get Started पर क्लिक करें।
- अब एक बॉक्स ओपन होगा इसमें आपको Remove Everything पर क्लिक कर देना हैं, इसके बाद आपका सिस्टम restart, reset, format या reboot होना शुरू हो जाएगा।
Window 10/11 वाले PC को कैसे Reboot करें
अगर आप विंडो 10 इस्तेमाल करते हैं तो अपने डेस्कटॉप में तो नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले Start बटन पर क्लिक करें।
- अब मेनू बॉक्स में Setting पर जाए और फिर Update & Security पर क्लिक करें।
- इसके बाद लेफ साइड के मेनू में Recovery पर जाएँ।
- इसके बाद Reset this PC के सेक्शन में Get Started पर क्लिक करें।
- आप ऑनलाइन डाटा सेव करना चाहते हैं तो Keep my files को चुने नहीं तो Remove Everything पर क्लिक करें।
- इसके बाद सिस्टम Factory Restore/Format या Reboot होना चालू हो जाएगा।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा कि dell, Lenovo, Hp, Samsung, Acer, Zebronic , Thikpad Computer, pc, desktop और Laptop को Reset, Reformat, Reboot Factory Restore कैसे करें।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Laptop Reset कैसे करें – Computer Format Kaise Kare जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें