पेन ड्राइव को मोबाईल में कैसे चलाए – USB ko phone se kaise connect Karen

Aपेन ड्राइव को मोबाइल में कैसे चलाए - USB Ko Mobile Me Data Kaise Dale

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर आज इस पोस्ट कंप्यूटर या दूसरे मोबाइल का डाटा जल्दी भेजने के लिए पेन ड्राइव को मोबाइल में कैसे चलाए – USB Ko Mobile Me Data Kaise Dale

मोबाइल से किसी भी डाटा को दो तरीके से ट्रान्सफर करते हैं। कंप्यूटर में केबल लगाकर और दूसरा एक फोन से दूसरे फोन को एप्लीकेशन के माध्यम से कनेक्ट करके, जिसमें bluetooth और Hotspot होता हैं।

आज के समय में आपको इन माध्यम का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं क्योंकि अब Phone Me Pen Drive connect कर सकते हैं, जिससे अपने मोबाइल का डाटा Desktop या दूसरे फोन में भेज सकते हैं।

आजकल हम सभी के पास पेन ड्राइव जरुर होता हैं क्योंकि इसे अपनी जेब में आसानी से रखकर कही भी ले जा सकते हैं। ऐसे में यदि आपके फोन का स्टोरेज फुल हो जाता हैं तो डिलीट करने के बजाय उसे मेमोरी कार्ड या एक्स्ट्रा स्टोरेज में डाल सकते हैं।

अब आपको किसी USB Cable को या Transfer करने वाले App की जरूरत नहीं ये काम आप OTG के मध्यम से कर सकते हैं जो आपको फोन में कोई भी USB Port वाले डिवाइस लगाने की सुविधा देता हैं।

अगर आप कहीं बाहर भी जाते हैं तो यह चीज आपके काफी काम में आती है क्योंकि अक्सर हम डाटा केबल अपने साथ नहीं रखते हैं। ऐसे में यदि किसी को कंप्यूटर से कोई जानकारी देनी हो तो हम बिना डाटा केबल के भी यह काम कर सकते हैं।


OTG क्या हैं


OTG की फुल फॉर्म On-The-Go जो आपको एंड्राइड फोन में हार्डवेयर डिवाइस जैसे माउस, कीबोर्ड, डिजिटल कैमरा, प्रिंटर और पोर्टेबल हार्ड डिस्क जैसे कई डिवाइस को जोड़ सकते हैं। जिससे आपका काम बहुत आसान हो जाता हैं।

अगर आप एंड्राइड का डाटा एक device से दूसरे डिवाइस भेजते रहते हैं तो OTG बहुत ही कारगर उपाय हैं ये आपको बाजार से आसानी से सस्ते दामों पर मिल जाता हैं चलिए अब Pendrive Ko Phone Me Se Kaise Connect Karen


OTG को एंड्रॉयड से कैसे Connect करें


OTG USB या Cable को लगाना बेहद आसान हैं। यहाँ आपको इसे कैसे लगाते इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं।

  • सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन की Settings को खोलें।
  • इसके बाद आपको Additional Settings में जाना हैं।
  • अब यहाँ आपको OTG Connection के सामने दिए बटन को Enable करना हैं।
  • अब Pendrive को OTG Cable के USB स्लॉट में लगायें।
  • इसके बाद OTG cable की दूसरी चार्जिंग PIN अपने फ़ोन से कनेक्ट करें।
  • इसके आपका फ़ोन डिवाइस से कनेक्ट हो जाएगा।

निष्कर्ष


आज की पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि Mobile Me USB Cable Kaise Lagayen, Android ko pen drive se Connect kaise karte hain

otg आपको बाजार से और ऑनलाइन मिल जाती हैं जहाँ तक हो सकें एक अच्छी क्वालिटी की otg खरीदे ताकि जल्दी खराब नहीं हो साथ ही कोई भी डाटा भेजते समय या जरुर सुनिश्चित कर ले की कोई वायरस डाटा के साथ मोबाइल में ना आ जाएँ इससे आपके फोन में समस्या आ सकती हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट पेन ड्राइव को फोन से कैसे कनेक्ट करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment