नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे की अपने Smart Android Mobile से किसी भी Video को Cut या Crop कैसे करें।
दोस्तों वीडियो को क्रॉप करने की कई कारण हो सकते हैं लेकिन कई विडियो में हम बिना काम आने वाली स्क्रीन को हटाने में करते रहते है।
इस पोस्ट में मैं आपको एक एप्लीकेशन बताऊंगा, जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसान तरीके से किसी भी वीडियो की स्क्रीन का हिस्सा छोटा कर सकते हैं। इसमें आपको दो फायदे हैं। एक वीडियो भी क्रॉप कर सकते हैं और दूसरा अपने लिए वीडियो की शानदार एडिटिंग भी कर सकते हैं।
वैसे तो इंटरनेट पर आपको काफी सारे वीडियो कट करने की एप्लीकेशन मिल जाएंगे लेकिन यहां पर मैं आपको दो एप्लीकेशन बताऊंगा ताकि यह सोचने में परेशान ना हो कि वीडियो कट करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करूं।
अगर आपको नहीं पता है की वीडियो को क्रॉप कैसे करते हैं तो इस वीडियो को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा तो चलिए बिना समय गैवेसिव करते हैं और जानते हैं Video Crop kaise kare
Video को Cut या Crop कैसे करें ?
दोस्तों सबसे पहले नीचे दिए लिंक पर जाकर आप प्ले स्टोर एप को डाउनलोड करें। इसके बाद इसे इनस्टॉल करें फिर नीचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले किनेमस्टर एप को ओपन करें और + पर क्लिक करें और जिस तरह की विडियो की स्क्रीन है उस तरह की सेलेक्ट करें।
- इसके बाद background पर क्लिक करके अपनी इच्छा का कोई से भी कलर के बैकग्राउंड पर क्लिक करें।
- अब इस बैकग्राउंड को खिंच कर उतना लम्बा कर ले जितना आपका विडियो हैं।
- इसके बाद Layer पर क्लिक करें फिर Media पर क्लिक करें और जिस विडियो को कट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
- अब उस विडियो पर क्लिक करेंगे तो साइड में कुछ आप्शन आयेंगे इसमें सबसे निचे क्रॉप पर क्लिक करें।
- अब विडियो के साइड में दिए गये आप्शन के कोनों पकड़कर सेट करें।
- इसके बाद उपर कोने में तीर के निशान पर क्लिक करें और Export पर क्लिक करें आपका क्रॉप किया हुआ विडियो सेव हो जाएगा।
मोबाइल से Video Crop कैसे करे ?
आज के समय में कंप्यूटर से भी अच्छी विडियो editing मोबाइल में कर सकते हैं तो यहाँ हम आपको मोबाइल से विडियो को कटना बताएँगे बस आप नीचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करें ।
- अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से power director App को डाउनलोड करे।
- इस एप्प को मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, इसके बाद टर्म और कंडीशन में Agree & Continue पर क्लिक करे।
- इसके power director app की परमिशन को allow करे दीजिये।
- अब New Project पर क्लिक करें और फिर aspect Ratio सेलेक्ट करें आपका विडियो भी जिस भी साइज का
- उसके हिसाब से Ratio सेकेक्ट कर सकते है।
- इसके बाद आपको वीडियो और इमेज के 2 ऑप्शन दिखेगे इसमें Video Icon पर क्लिक करे और अपने गैलरी से जिस Video Crop करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।
- अब बाद वीडियो एडिटर में दिखने लगेगा, अब विडियो पर क्लिक करें और नीचे दिए पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
- इसके बाद एडिटर में कई सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे जिसमें आपको crop वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिस तरह आप फिंगर से फ़ोटो को क्रॉप करते है, उसी तरह वीडियो को भी कर सकते है, और उसे प्ले करके भी देख सकते है।
- क्रॉप सेलेक्ट करने के बाद उपर कोने में बने तीर के आइकॉन पर क्लिक करें और फिर Produce पर क्लिक करदे है।
Video Crop करने वाले Best Application
Online video की screen क्रॉप करने वाली website
- adobe Free Video Cropper
- https://online-video-cutter.com/crop-video
- https://clideo.com/crop-video
निष्कर्ष
दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से जाना की किसी विडियो को काटने का तरीका क्या हैं साथ ही क्रॉप करने वाले एप्लीकेशन कौन कौन से हैं।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Android Mobile से किसी भी Video को Cut या Crop कैसे करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें