दोस्तों अगर आप भी इन्टरनेट पर काम करते है तो आपको बेकार वेबसाइट ब्लॉक करना चाहिए क्योंकि उन वेबसाइट में वायरस हो सकते है जो आपके कंप्यूटर को हैक करके डाटा चोरी कर लेते है।
अगर बच्चों की बात की जाए माता पिता को ये डर की उनका बच्चा कही एडल्ट वेबसाइट ना ओपन कर लें। इसलिए वे ऐसी वेबसाइट को बंद करने की सोचते है। मगर ये नामुमकिन है क्योंकि ये लाखो में होती है और इन सब को एक एक करके बंद करना संभव नहीं है।
आजकल के बच्चों में एडल्ट साईट का तो नहीं पता मगर इंस्टाग्राम, टि्वटर, फेसबुक और यूट्यूब चलाने की आदत ज्यादातर बच्चों में होती है इसलिए इन वेबसाइट को पहले ब्लॉक करना जरूरी है। क्योंकि बच्चे हमेशा इन्ही में लगे रहते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई का नुकसान होता है।
आजकल कई वेबसाइट में ऐसे लिंक होते है जो सीधे पोर्न वेबसाइट से जुड़े होते है। जिनका पता टेक्नोलॉजी के अनुभव वाले व्यक्ति को भी नहीं होता है अगर आप भी नहीं जानते है कि unwanted, unnecessary और Social Website Ko Block Kaise Kare तो इसे पोस्ट को पढने के बाद आप जान जायेंगे।
Google Chrome पर websites कैसे Block करें
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर वेबसाइट को ब्लॉक कैसे करते हैं के बारे में जानकारी देंगे। मोबाइल में के लिए हम थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का उपयोग करेंगे।
जबकि फ्रेंड आप कंप्यूटर में सॉफ्टवेर और बिना सॉफ्टवेयर दोनों तरीको से किसी भी वेबसाइट को खोलने से रोक सकते हैं। बस हमारे द्वारा बताई गई सभी स्टेप को follow करें।
मुझे विश्वास है कि इस पोस्ट पढ़ने के बाद आप आसानी से किसी भी वेबसाइट को कंप्यूटर और मोबाइल पर ब्लॉक कर सकते हैं तो चलिए बिना समय का गंवाए शुरू करते हैं और जानते हैं इन्टरनेट पर वेबसाइट ब्लॉक कैसे करें।
Mobile में Browser पर Website Block कैसे करें
इसके लिए आपको Stay Focused डाउनलोड करना हैं जो आपको play store से मिल जाएगा। ये बहुत अच्छा एप्लीकेशन हैं इसे डाउनलोड करने के लिए मेने नीचे लिंक दिया हैं, वह से इसे सीधे play store से install कर सकते हैं। इंस्टॉल करने के बाद नीचे बताई गई थी स्टेप को फॉलो करें।
Download:- Stay Focused
1. Stay Focused एप इनस्टॉल करने के बाद इसे open करें और I Accept पर टैप करें।
2. अगली screen में Click To Grant के बटन पर टैप करें।
3. इसके बाद Apps with Usage Access में Permit Usage Access के सामने दिए बटन पर क्लिक करें।
4. अब एक विंडो ओपन यहाँ थोडा रुके फिर I’m aware पर क्लिक करें और ok करें और back बटन दबाएँ।
5. इसके बाद एप के डैशबोर्ड में परमिशन के लिए बॉक्स खुलेगा, इसमें Click to Grant पर टैप करें।
6. अगली स्क्रीन में Allow display over other apps के सामने दिए बटन पर क्लिक करें और बेक आयें।
7. अब आपको उपर लाल रंग की screen में तीन नील बटन दिखाई दे रहे होंगे, इसमें पहले Enable बटन पर क्लिक करें।
8. अब एक विंडो ओपन होगी इसमें Agree & Grant पर क्लिक करें फिर Download Services में जाएँ फिर Stay Focused पर क्लिक करें। अब यहाँ Accessibility के सामने दिए बटन पर क्लिक करें और फिर Allow करें। इसके बाद बेक आ जाएँ।
Android में Stay Focused App से साईट ब्लॉक कैसे करें
जब आप स्टे फोकस एप का पूरा सेट अप कर ले तो इसके बाद बारी आती वेबसाइट को ब्लॉक करनी इसके लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।
1. डैशबोर्ड में Block Site के Option पर क्लिक करें।
2. अगली विंडो में Search/Add Website में वेबसाइट का लिंक डालेंऔर Add पर टैप करें।
3. इसके बाद आपकी वेबसाइट ऐड हो जायेगी। इसके बाद इसके पास में ताला नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।
4. Add Block Schedule के सेक्शन में सबसे उपर Usage Limit पर क्लिक करें और फिर Daily Limit पर टैप करें।
5. यहाँ आपको M, T, W, T, F, S, S सप्ताह दिखाई दे रहे होंगे, इन सभी को ग्रीन करें। आखरी के दो दिनों पर भी क्लिक करें।
6. अब आप Once इसके I HAVE Spent के सेक्शन में आये यहाँ 0 hr और 0 min सेट करें और निचे Save के बटन पर क्लिक करें। हो गया आपका काम।
ये सारी setting कर लेने के बाद आप उसी वेबसाइट को खोलने की कोशिश करेंगे तो उपर बताई फोटो की तरह आपको web page में error दिखाई देगा यानि आपकी वेबसाइट ब्लाक हो चुकी हैं।
Phone पर Porn Site कैसे बंद करे
दोस्तों जैसे कि आपको बताया था पोर्न साइट को एक-एक करके ब्लॉक करना संभव नहीं है। इस मामले में तो सरकार ने भी हाथ खड़े कर दिए है लेकिन चिंता मत कीजिये हम आपको एक तरीका बताएँगे। जिसमें आप एक क्लिक में All Porn Website बंद कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले Google.com पर जाएँ।
- अब ऊपर लेफ्ट साइड में बनी हुई ☰ 3 लाइन पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको SafeSearch पर क्लिक करें।
- इसमें Content सेक्शन में SafeSearch पर टैप करें।
- अब यहाँ Filter (helps filter out expicit images, text and links) को सेलेक्ट करें।
- अब आपके मोबाइल पर सभी गंदी वेबसाइट ब्लॉक हो चुकी है।
अब आप गूगल सर्च में किसी भी पोर्न साइट को सर्च करेंगे तो कोई रिजल्ट नहीं दिखाई देगा। तो इस तरीके से मोबाइल में ब्राउज़र पर Porn Site ब्लॉक करते हैं।
Computer/laptop से Site block कैसे करें
दोस्तों इसके लिए आपको गूगल कर्म के वेब स्टोर से BlockSite: Websites & Stay Focused नाम का एक्सटेंशन इंस्टॉल करना है।
- chrome web store में जाएँ और Add to Chrome करें एक पॉपअप खुलेगा इसमें Add Extension करें
- इनस्टॉल होने के क्रोम के राईट साइड में उपर कोने में एक्सटेंशन के आइकॉन पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको blocksite का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें फिर Agree पर टैप करें।
- इसके बाद ऊपर वेबसाइट ब्लॉक करने वाले आइकन पर क्लिक करें।
- अगर अभी वही साईट ओपन हैं तो Block This Site पर टैप करें, block हो जायेगी।
- अगर कोई दूसरी साईट हैं तो Edit block Site पर टैप करें।
- अब Add to Block List पर जाएँ फिर search में वेबसाइट का लिंक डालें और + पर क्लिक करें Done करें।
- अनब्लॉक करने के लिए Icon पर क्लिक करें। Block site option पर जायें।
- Edit Block List पर जाएँ।
- यहाँ आपको ब्लाक की हुई साईट का लिंक दिखाई देगा।
- अब सामने बने डब्बे पर क्लिक करें। साईट unblock हो जायेगी।
Without Software Site Block कैसे करें
बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर के window system से साइड ब्लॉक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- यह देखे की आपको कंप्यूटर का एडिमिनिस्ट्रेटर एक्सेस मिला हुआ है। नहीं मिला हैं तो अपने कंप्यूटर पर एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट से साइन इन करें।
- सबसे पहले माय कंप्यूटर पर को ओपन करें।
- यहां पर आपको C Drive में जाना है। जिसमें आपकी विंडो इंस्टॉल होती है।
- इसके बाद आपको Windows में जाना है।
- विंडो में जाने के बाद आप थोड़ा नीचे जाएंगे तो आपको System 32 नाम से फोल्डर फाइल मिलेगी उसे ओपन करें।
- इसके बाद Drivers पर क्लिक करें।
- यहां पर etc में जाए
- यहां पर आपको hosts नाम की फाइल मिलेगी उस पर दो बार क्लिक करके से notepad पर ओपन करें।
- अब फोटो में दिखाई अनुसार डिटेल डालें।
conclusion
तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कंप्यूटर तो सॉफ्टवेयर और बिना सॉफ्टवेयर और मोबाइल पर सॉफ्टवेयर और बिना सॉफ्टवेयर की वेबसाइट कैसे ब्लॉक करते हैं।
दोस्तों अब आपको भी पता चल गया होगा कि किसी भी Laptop, pc, Tablet और Phone पर Porn Websites को Block कैसे करें। अगर इसमें आपको किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो कमेंट करके जरूर बताएं हमे आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Chrome पर Websites को कैसे Block करें ? Android Par Site Block Kaise Kare जरूर पसंद आई होगी पसंद आए तो हमें कमेंट करना ना भूले तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत
Please 🙏 mere mobile me xxx bolck kore deu
मोबाइल की स्क्रीन पर आ रहे हैं या ब्राउज़र में बताएं
इसके लिए google की सेटिंग में safe mode को सेट करें