नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर आज की इस पोस्ट में, मैं आपको बताने वाला हूं Instagram पर अपनी Profile Picture, Photo को कैसे Change करें।
दोस्तों इससे पहले लिखी गई पोस्ट में हमने जाना था, गूगल की प्रोफाइल फोटो को कैसे चेंज करते हैं जो आपको जरूर पसंद आई होगी।
दोस्तों इंस्टाग्राम अब तक का सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन है। लोग इस सोशल मीडिया का इस्तेमाल पोपुलर होने, पैसे कमाने, रील और फोटो को शेयर और लोगो से जुड़ने के लिए करते हैं।
आजकल के नौजवान युवाओं और युवतियों का सबसे पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इसमें लोग अपनी सेल्फी और रिल्स डालकर फेमस होना चाहते हैं।
जिन लोग को सेल्फी क बहुत शौक होता वे कुछ कुछ समय के अन्तराल में प्रोफाइल चेंज करते रहते हैं लेकिन कुछ लोगो को पता नहीं होता की अपनी पिक्चर को कैसे बदले।
क्योंकि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं होती है। मगर इस पोस्ट को पढने के बाद आपको पता चल जाएगा Instagram Profile picture Change कैसे करें तो चलिए शुरू करते है और जानते है
Instagram पर Profile Picture कैसे Change करें ?
दोस्तों इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल फोटो या पिक्चर चेंज करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर, लैपटॉप से Insta Account Login करें। इसके बाद नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
Computer
- इंस्टाग्राम लॉग इन करने के बाद नीचे कोने में अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
- अब आपकी प्रोफाइल फोटो बड़ी साइज में दिखाई देगी। उस पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद एक बॉक्स खुलेगा। इसमें आपको Photo Upload पर क्लिक करना है।
- अब मोबाइल की गैलरी में उस फोटो पर क्लिक करें, जिसे प्रोफाइल पर सेट करना चाहते हैं।
- फोटो पर क्लिक करते ही प्रोफाइल पिक्चर सेट हो जाएगी।
- प्रोफाइल पिक्चर रिमूव करने के लिए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और Remove Current Photo पर क्लिक करें, आपकी पिक्चर रिमूव हो जाएगी।
Android Mobile Phone Se Photo Kaise Badle
- Instagram App में नीचे दिए Profile Icon पर क्लिक करें।
- इसके बाद फिर से प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें।
- अब एक डब्बा खुलेगा, इसमें आपको Add profile Photo पर क्लिक करना है।
- इसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। अगर आप मोबाइल से प्रोफाइल फोटो सेट करना
- चाहते तो New Photo पर क्लिक करें।
- अगर आप फेसबुक की फोटो को इंस्टाग्राम पर सेट करना चाहते तो फेसबुक पर क्लिक करें।
- अब आप गैलरी से अपनी पसंदीदा फोटो का चुनाव करें।
- इसके बाद ऊपर दिए हुए → तीर के निशान पर क्लिक करें।
- इसके बाद फिर से → तीर के निशान पर क्लिक करें।
- बधाई हो प्रोफाइल पिक्चर सफलतापूर्वक Update हो चुकी है।
- प्रोफाइल पिक्चर रिमूव करने के लिए प्रोफाइल आइकन पर अपनी फिंगर से लॉन्ग प्रेस करें और remove पर क्लिक करें।
तो दोस्तों इस तरह से आप कंप्यूटर और मोबाइल से भी प्रोफाइल चेंज कर सकते हैं और रिमूव कर सकते हैं चलिए अब जानते हैं Profile Edit एडिट कैसे करें।
Instagram में profile bio edit कैसे करें
- सबसे पहले अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
- इसके बाद Edit Profile पर क्लिक करें।
- Name: यहाँ आप अपना Name Change कर सकते हैं।
- Username: इसमें आप अपना Username Change कर सकतें है। एक बार उसके बाद 14 दिन बाद ही बदल सकते है।
- Email: इसमे अपनी जीमेल आईडी डालें।
- Gender: इसमें अपना जेंडर चुने।
- Submit: इसके बाद सबमिट कर दीजिये।
conclusion
तो दोस्तों इस पोस्ट को पढने के बाद आपको पता चल गया होगा कि अपनी Instagram की प्रोफाइल कैसे बदल सकते है, photo को change या set कैसे करें।
आशा करता हूं इंस्टाग्राम की प्रोफाइल से संबंधित जितनी भी जानकारियां बताई है वो आपको आसानी से समझ आ गई होगी। अगर आपको इसमें किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो कमेंट करें। मैं आपकी पूरी सहायता करूँगा।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Instagram ki Profile Picture kaise karen (how to change profile picture on Instagram) जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करना ना भूले तो मिलते हैं, अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत
ये भी पढ़ें