iPhone से फालतू के सभी Duplicate Contact हटाएं ?

iPhone के Duplicate Contact Delete कैसे करें (How to Delete Remove Duplicate Contact In iphone )

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक पर और आज की पोस्ट में हम जानेंगे iphone Mobile के Duplicate Contact Number Delete कैसे करें (How To Delete /Remove my Duplicate Contact in iphone Mobile Phone In hindi)

आईफोन मोबाइल के बारे में शायद ही कोई ऐसा होगा जो जिसने नहीं सुना होगा। यह दुनिया की सबसे बेहतरीन कंपनी हैं जो मोबाइल ही नहीं बल्कि टेबलेट, लैपटॉप के साथ और भी कई इलेक्ट्रनिक आइटम बनाती हैं।

आईफोन सबसे सुरक्षित और अच्छी क्वालिटी का फोन बनाती है।  यह अपनी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करती है इसलिए आईफोन में एंड्राइड के तरह एप इंटरनेट, प्ले स्टोर से किसी दूसरे तरीके से इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आईफोन में अलग से स्टोर दिया है।  जहां से आप एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं।

आज की यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो आईफोन मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और मोबाइल में एक से अधिक डुप्लीकेट कांटेक्ट होने से परेशान काफी रहते हैं।

जब मोबाइल में डुप्लीकेट कांटेक्ट हो जाते हैं, इससे कांटेक्ट नंबर की लिस्ट काफी लंबी हो जाती है। जिससे एक ही एक नंबर बार बार repeated होते हैं। जिससे दूसरे नंबर को ढूंढने में काफी समय लग जाता है जो सबसे बड़ी सिर दर्दी है। जैसा की मैंने बताया आईफोन में होने वाली किसी भी परेशानी को हल करने के लिए मनमर्जी से कही से भी आप एप इनस्टॉल नहीं कर सकते हैं।

इन सभी परेशानी को देखते है हुए ये पोस्ट लिखी गयी हैं। दोस्तों अगर आपको नहीं पता है कि आईफोन से डुप्लीकेट कांटेक्ट कैसे हटाए तो लेख को पूरा अंत तक पढ़े। इस लेख में हमने आपको बहुत ही आसान तरीके से Duplicate /multiple Contact Delete करने का तरीका बताया है तो चलिए शुरू करते हैं।


Multiple /eliminate Contact हटाने के लिए क्या जरुरी हैं   


  • ये कन्फर्म करें कि आप iTunes का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • iCloud कॉन्टैक्ट Sync On होना चाहिए।
  • इंटरनेट कनैक्शन चल रहा हो।

iCloud Website से iphone के Duplicate Contact Delete कैसे करें ?


अपने iphone से Duplicate Contact Number Remove करने के लिए नीचे बताई स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले ब्राउजर में www.icloud.com website पर जाएँ।
  • इसके बाद icloud Account में अपना आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • यहाँ Contact विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद All Contact पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ उन सभी डुप्लीकेट कांटेक्ट नंबर को चुने, जिन्हें delete करना चाहते हैं।
  • अब नीचे बाई और कोने में setting गियर आइकॉन पर क्लिक करें और delete पर क्लिक करें।
  • सभी Multiple phone Number remove हो जायेंगे।

तो दोस्तों इस तरह से आप without third party के online multiple Number remove कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं app से डुप्लीकेट कांटेक्ट डिलीट कैसे करें


App से iphone से Duplicate Contact Remove कैसे करें ?


दोस्तों आईफोन के ऐपस्टोर से ऐप इनस्टॉल करके एक साथ बहुत सारे कॉन्टैक्ट डिलीट या merge कर सकते हैं। जैसे AnyTrans, Cleaner Pro, Delete contacts, Cleanup duplicate Contact ये काफी अच्छे एप्लीकेशन हैं।

  • सबसे पहले आईफोन ऐप स्टोर से Cleanup duplicate Contact App Install करे।
  • अब इस एप को ओपन करे।
  • इसके बाद Analyze पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Full & Partial Duplicate के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने सभी डुप्लीकेट कांटेक्ट नंबर आ जायेंगे।
  • अब उपर Merge पर क्लिक करें। आपके सभी डुप्लीकेट कांटेक्ट delete या Remove हो जायेंगे।
  • अब इसके बाद आप कांटेक्ट बुक में जाकर चेक कर सकते हैं।

conclusion


तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना आईफोन मोबाइल में Duplicate, Multipal, Copy Contact को Remove /Delete या Merge कैसे किये जाते है।

आशा करता हूं आपको कांटेक्ट नंबर् करने के लिए बताएगी सभी स्टेप्स आसानी से समझ में आ गई होगी। अगर आपको किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो कमेंट करें।

उम्मीद करता हूं। आपको मेरी पोस्ट iphone Mobile के Duplication Contact Number Delete कैसे करें (How To Delete /Merge /Remove my Duplicate Multipal Contact in iphone Mobile Phone जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment