Instagram से Video कैसे Download करें – Reel kaise Save kare

Instagram reel Download कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज कि इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि Instagram से Video कैसे Download करें – Reel kaise Save kare

दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि instagram Reels, Stories अपने phone की Gallery में Save कैसे करें तो इस पोस्ट में ये सभी जानकारी स्टेप by स्टेप बताने वाले हैं।

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं इंस्टाग्राम पर लोग love video , Reels, motivation और Stories के status टाइप की  रील अपलोड करते हैं। जिसे केवल  instagram पर ही देख सकते हैं।

यहाँ मिलने वाली रील किसी ना किसी व्यक्ति के जीवन या उसकी भावनाओं से जुड़ा होता इसलिए लोग उसे whatsapp या facebook के stutas पर लगाना पसंद करते हैं।

लेकिन इंस्टाग्राम पर किसी भी विडियो को डाउनलोड करने का आप्शन नहीं होता हैं इसलिए आप इन्हें डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। लेकिन यहाँ पर हम आपको एक तरीका बताएँगे जिससे आप love, Reels, motivation, Status और Stories को With Music के साथ डाउनलोड गैलरी में save कर सकते हैं

अगर आप भी इंस्टाग्राम रील या स्टोरी डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरु से लेकर आखरी तक पढ़ें क्योंकि इसमें आपको बिना किसी ऐप की सहायता के बताया हैं कि Instagram Video kaise  Download karen


Instagram Video कैसे Download करें ?


Instagram Stories, Reels, Stutas save करने के लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

पहला चरण 

  • सबसे पहले  इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।

open instagram video

  • इसके बाद जिस विडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके उसे full screen में play करें।

click message send icon

  • इसके बाद send iconMessage Send icon पर क्लिक करें।

copy download link in instagram

  • अब आपको नीचे कुछ आप्शन मिलेंगे इसमें आपको Copy Link पर क्लिक करना हैं। ऐसा करने से विडियो का लिंक copy हो जाएगा।

दूसरा चरण

  • सबसे पहले google search ओपन करें और टाइप करें instagram video download
  • इसके बाद google में search करें।
  • अब आपके सामने कुछ वेबसाइट आयेगी, इसमें से पहली या दूसरी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें।

how-to-web-step-2-min

  • वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने एक बॉक्स आएगा, इसमें आपको इंस्टाग्राम विडियो का कॉपी किया लिंक पेस्ट कर देना हैं।
  • इसके बाद Download बटन पर क्लिक करें।

how-to-web-step-3-min

  • इसके बाद उस विडियो के नीचे आपको डाउनलोड बटन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। आपका विडियो डाउनलोड होकर Mobile की Gallery में save हो जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप इंस्टाग्राम से  Reels, Stories अपने phone की Gallery में Save कर सकते हैं।


Android App Se Instagram Video Kaise Dale


  • सबसे पहले play store से Video downloader for Instagram app install करें।
  • इसके बाद कुछ परमिशन मांगेगा उसे allow करें और एप को setup करें।
  • इसके बाद इन्स्ताग्राम से विडियो का लिंक copy करें और एप में डाउनलोड के सामने लिंक पेस्ट करें।
  • इसके बाद डाउनलोड बटन दबाएँ आपका विडियो डाउनलोड हो जाएगा।

Computer/Laptop से reel Gallery में कैसे Save करें


  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर के क्रोम ब्राउज़र को खोलें।
  • इसके बाद अपनी instagram आईडी को login करें।
  • अब उस विडियो पर जाए, जिसें डाउनलोड करना चाहते हैं।

how-to-web-step-1-min

  • इसके बाद विडियो के साइड में बनी तीन बिंदु पर क्लिक करें।
  • अब एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें Copy Link पर क्लिक करें।

how-to-web-step-2-min

  • इसके बाद instagram video download karne wali Website को खोलें।
  • अब इस लिंक को पेस्ट करें और download पर क्लिक करें।

how-to-web-step-3-min

  • इसके बाद डालें गये लिंक का विडियो आपको दिखाई देगा। इसके नीचे download बटन पर क्लिक करें।
  • आपका विडियो डाउनलोड होकर गैलरी में सेव हो जाएगा।

आज क्या सीखा


दोस्तों आज की पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा की instagram  Reels, Stories को Music के साथ अपने phone की Gallery में  without app save कैसे करते हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Instagram से Video कैसे Download करें – Reel kaise Save kare जरुर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment