Aadhar Card में नया Mobile Number कैसे Change करें

Aadhar Card Mobile Number कैसे Change करें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर आज किस पोस्ट में हम जानेंगे Aadhar Car में Mobile Number कैसे Change करें 

दोस्तों अगर आधार नंबर मोबाइल से लिंक नहीं है या आधार में पुराना नंबर ऐड किया हुआ है उसे चेंज करना चाहते हैं तो आज की यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। 

आज के समय में आधार कार्ड होना बहुत ही जरूरी हो गया क्योंकि सरकारी योजनाओं को प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड को वेरीफाई किया जाता है। जो otp द्वारा होता है। इसलिए बिना ओटीपी कई लोगो सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाता हैं। 

यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है जो कि अब बंद हो चुका है या मोबाइल नेटवर्क ख़राब होने के कारण ओटीपी नहीं आ पाता है तो आपको बिना देरी किये नया नंबर अपडेट करवाएं ताकि सभी सुविधाओं का लाभ ले सकें।  

अगर आपको नहीं पता है कि आधार कार्ड में नंबर चेंज या अपडेट कैसे करें तो आज की इस पोस्ट में हमने आपको aadhar card me mobile number change kaise kare के बारें में विस्तार से बताया हैं।   

बिना नंबर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How To Download Aadhaar Card In Hindi)


How To Update Online Mobile Number In Aadhar


दोस्तों यदि आप नया नंबर अपडेट करवाना चाहते है तो इसे नीचे बताई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े ताकि आप आसानी से aadhar में Number change करवा सकें चलिए जान लेते हैं। 

 

  • सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट https://ask.uidai.gov.in/#// पर जाना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर अपना कोई भी फोन नंबर डालें। इसके बाद कैप्चा भरें और Send OTP के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके फोन नंबर पर आये ओटीपी को इंटर करें और  Submit OTP & Proceed  पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको दो विकल्प मिलेंगे। इसमें आपको Update Aadhar पर क्लिक करना हैं।

Aadhar Card में Mobile Number कैसे Change करें

  • अब यहाँ आपको नाम और आधार कार्ड नंबर डालना हैं।
  • इसके बाद आपको कौनसी जानकारी अपडेट करवानी उन सभी की डिटेल दिखाई देगी।
  • यहाँ आपको Mobile Number पर चेक मार्क करना हैं। इसके बाद Proceed पर क्लिक करें हैं।
  • अब एक डब्बा खुलेगा। इसमें आपको ok करें।

edit mobile number

  • अगली स्क्रीन में आपकोEdit पर क्लिक करना हैं। इसमें आपको नया मोबाइल नंबर डालकर OTP से वेरीफाई कर लेना हैं। इसके बाद Save &  Proceed पर क्लिक करें।

submit aadhar form application

  • इसके बाद अगले में आपको कुछ नहीं करना है। उपर बने छोटे से डब्बे पर क्लिक करना हैं और Submit पर क्लिक कर देना हैं।

book appointment application

  • अगले पेज में‘Book Appointment’ पर क्लिक करें।
  • यहाँ Search by pincode के नीचे अपने एरिया का पिनकोड डालें। ऐसा करने पर आपके आस पास मौजूद जितने आधार सेवा केंद्र है सभी की पूरे पते के साथ लिस्ट आ जायेगी।
  • अब इसमें से आप उस आधार सेवा केन्द्रों को चुन सकते हैं जो आपके सबसे पास हैं। चुनने के लिए लिए Book Appointment पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में अपने फ्री टाइम के अनुसार तारीख और समय चुनकर Submit पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में सभी जानकारी जो अपने डाली हैं जैसे सेंटर का नाम, पता, अपॉइंटमेंट की तारीख और समय बताई जाएगी साथ ही फीस के रूप में 50 का चार्ज की जानकारी बताई जायेगी।
  • इसे सबमिट करने के लिए Confirm पर क्लिक करें। आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा।
  • अगले पेज में आपके द्वारा भरा गया एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा। आपको चुने गए समय और तारीख पर आधार सेवा केंद्र पर पहुंचना है और साथ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट और आधार कार्ड कॉपी ले जाना नहीं भूलें।

ये एप्लीकेशन फॉर्म आपको आधार ओपरेटर को देना है। इसके बाद बॉयोमीट्रिक के जरिये आपको वेरीफाई किया जाएगा। आपकी एप्लीकेशन वेरीफाई और वेलीडेट करने के बाद आधार ओपरेटर आपके Aadhar Card में आपके Number को Update करने कि Request को प्रोसेस कर देगा। अपडेट होने में 15 वोर्किंग डे का समय लग सकता हैं। अपडेट होने के बाद UIDAI की और से आपको फ़ोन पर मेसेज प्राप्त होगा। जिसका मतलब है आपका नया नंबर आधार से link हो चूका हैं।


आज हमने सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने बहुत ही आसान और सरल भाषा में जाना कि आधार कार्ड में Old Number को हटाकर नया नंबर को कैसे बदलें।

दोस्तों यहां पर जो आपको तरीका बताया गया है वह पूरी तरीके से ऑनलाइन नहीं है क्योंकि आधार कार्ड में पुराने की जगह नए नंबर अपडेट करने का अधिकार केवल यूआईडीएआई  के पास हैं। जिसे आप आधार सेवा केंद्र से ही कर सकते हैं। इसे ईमित्र द्वारा भी नहीं किया जा सकता हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Aadhar Car में Mobile Number कैसे Change करें (how to change mobile number in aadhar card) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Flight Tickets Online कैसे Book करें (How To Book Flight Tickets Online)

Leave a Comment