Flight Tickets Online कैसे Book करें ? – हवाई जहाज की सीट बुक कैसे होती हैं

Flight Tickets Online कैसे Book करें ? - हवाई जहाज की सीट बुक कैसे होती हैं

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका फिर से आज की पोस्ट में आज जानेंगे कि Flight Tickets Online कैसे Book करें ? – हवाई जहाज की सीट बुक कैसे होती हैं

जिस तरह रेल का टिकट रेलवे स्टेशन से मिलता है, उसी प्रकार हवाई जहाज का टिकट भी airport यानि हवाई अड्डे से मिलता है। ऑनलाइन टिकट बुक करने से ना तो लाइन में लगना नहीं पड़ता है ना ही भागा दोडी की टेंशन होती है और समय की बचत भी होती है।

कई लोगो हवाई अड्डे से टिकट लेते है। क्योंकि उनको पता नहीं होता है कि घर बैठें airline /hawai jahaj ka air ticket book Karne Ka Tarika क्या है।

दोस्तों आज की पोस्ट में आपको Aeroplane की Seat का Reservation करने की ही नहीं बल्कि रदद् Cancel करने के भी जानकारी मिलेगी तो चलिए जानते है Flight Tickets Online kaise Book kare।

Platform Ticket Online कैसे Book करें 


Online Flight Tickets Book कैसे करें ?


दोस्तों फ्लाइट टिकट बुक करना अब पहले से भी आसन है। क्योंकि अगर आपका account IRCTC पर बना हुआ है तो आप IRCTC Indian Railway की वेबसाइट से भी अपनी हवाई जहाज बुक कर सकते हैं।

इसके लिए हमे किसी flight की App या Website में अलग से account बनाने की जरूरत नहीं है। Flight reservation के लिए नीचे दिए चरणों का पालन करें।

enter station

  • सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट  https://www.air.irctc.co.in पर जाना है
  • अब होमपेज पर आपको निम्न जानकारी भरनी है
मूल (Origin) जिस स्टेशन से आप हवाई जहाज मैं बैठे है, उस स्टेशन का नाम डालें।
गंतव्य (Destination)   जिस स्टेशन पर आपको पहुंचना है। उस शहर के एअरपोर्ट स्टेशन का नाम डालें।
Departure (प्रस्थान) जिस दिन आप जाना चाहते हैं उस दिन की तारीख और महीना डालें।
1 Traveller (Econor) Adult : 12 से अधिक आयु के व्यक्तियों की संख्या डालें।

Child : 2 से 12 तक की आयु के बच्चों की संख्या डालें।

Infant

All Airlines यहाँ आपको अलग अलग कंपनियों की हवाई जहाज मिल जायेगी। जिसमे आप बैठना चाहते है, उसे सेलेक्ट करें।
Search अब search पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में आपके द्वारा चुने गये स्टेशन और तारीख पर जाने वाली जितनी भी फ्लाइट है सभी की लिस्ट आ जायेगी।
  • आपकी फ्लाइट कब कितने बजे आएगी। कितने बजे पहुंचेगी और कितने स्टेशन पर उतारेगी। ये भी आप देख सकते है।
  • अब जिस भी  फ्लाइट में जाना चाहते है। उसके सामने दिए Book के विकल्प पर क्लिक करें।

enter your detail

  • यहाँ आपको जितने लोग है उनका टाइटल, नाम, जन्म दिनांक, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना है।
  • इसके बाद Select Seat पर क्लिक करें और अपनी पसंदीदा सीट चुने।
  • Meal: यहाँ से आप अपना पसंदीदा खाना बुक कर सकते है।
  • यहाँ आपको कुछ नहीं करना है। IRCTC में डाली गयी जानकारी automatically सेट हो जायेगी। इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करें।

payment

  • अगले पेज में आपके द्वारा डाली गयी सभी जानकारी दिखाई देगी। इसलिए एक बार ध्यान से जरुर देख की कही कोई गलती तो नहीं हुई हैं।
  • इसके बाद Make Payment पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में अपना Payment Method Credit /Debit card, Net Banking, BHIM/UPI Wallets चुने और पेमेंट कम्पलीट करें। 
  • इसके बाद आपकी टिकेट बुक हो जायेगी।

तो दोस्तों इस तरह से फ्लाइट की टिकेट खरीद सकते है। अब हम जानेगे की फ्लाइट की सीट कैंसिल कैसे करें।

आईआरसीटीसी में ट्रेन टिकट कैसे कैंसिल करें ( Cancel Train Reservation  seat in Hindi)


Flight Ticket Cancel कैसे करें ?


रिजर्वेशन कैंसिल करने के लिए नीचे दिए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले IRCTC  Account लॉग इन करें।
  • अब My Account पर जाएँ
  • इसके Booked Ticket पर क्लिक करें
  • इसके बाद उस टिकेट को चुने, जिसे कैंसिल करना चाहते है।
  • अब Cancel ticket पर क्लिक करें आपका टिकेट कैंसिल हो जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप Flight का रिजर्वेशन कैंसिल कर सकते हैं।


conclusion


दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आसन भाषा में जाना की plane ticket book online कैसे करते है और कैसे cancel करते हैऔर मुझे आशा है कि आपको यहाँ बताई गयी सभी जानकारी समझ आ गयी होगी। अगर इसमें आपको किस तरह की कोई दिक्कत आये तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ। आपको मेरी पोस्ट Flight Tickets Online कैसे Book करें – ऐसे करें बुक हवाई जहाज की सीट जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते है अगली पोस्ट में धन्यवाद

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment