Online IRCTC में Book की हुई Train Ticket कैसे Cancel करें

आईआरसीटीसी में ट्रेन टिकट कैसे कैंसिल करें (How To Cancel Train Ticket IRCTC in Hindi)

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका टेक्नो लखेरा  ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Online IRCTC में Book की हुई Train Ticket कैसे Cancel करें

दोस्तों भारतीय इंडियन रेलवे सर्विस लोगों की यातायात का सबसे बड़ा साधन है। हर रोज करोड़ों लोग रेल के द्वारा यात्रा करते हैं। कई बार हम काउंटर की खिड़की से टिकट खरीदते हैं लेकिन कुछ समय बाद अचानक प्लान बदल जाता है तो जिससे हमें बुकिंग कैंसिल करना पड़ता है।

दोस्तों अगर आपको भी नहीं पता है कि टिकट रद्द कैसे करते हैं बुकिंग करने के बाद और इसमें कितने रुपए रिफंड के रूप में वापस मिलेंगे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ना नहीं भूले।


Train Ticket Cancel Kaise Karen


ऑनलाइन टिकट रद्द करना तो आसान है लेकिन ट्रेन का ऑफलाइन काउंटर से करने का तरीका क्या है और इसके लिए हमें क्या-क्या करना होता है इसके बारे में शायद बहुत कम लोग जानते हैं।

लेकिन आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट दोनों को कैसे रद्द करते हैं। इसकी पूरी जानकारी आपको इस स्टेप बाय स्टेप और आसान भाषा में बताएंगे तो चलिए बिना समय का वसूल करते हैं और जानते हैं रेलगाड़ी की बुक की हुई सीट कैसे रद्द करें।


IRCTC Website से Online में Ticket कैसे Cancel करें


ऑनलाइन रेल गाड़ी का टिकट रद्द करने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करना है।

  • सबसे पहले IRCTC में अपना अकाउंट लॉग इन करें।
  • यहाँ आपको Train पर क्लिक करना है।
  • अब एक लिस्ट खुलेगी। इसमें Cancel Ticket पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको E-Ticket पर Click करना है।

train ticket cancel

  • अब जो टिकट बुक किया है। उसकी पूरी डिटेल आपके सामने आ जायेगी।
  • यहाँ आपको नीचे Cancel Ticket का आप्शन मिलेगा। उस पर आपको Click कर देना है।
  • अब एक Popup box खुलेगा। इसमें आपको Ok कर देना है।

cance ticket

  • अब आपके सामने टिकट की पूरी डिटेल आ जाएगी। जैसे ट्रेन का नाम, कौनसे बैंक से पेमेंट किया था आदि

अब आपका टिकट रद्द तो हो चूका है लेकिन जो Charges लगा था। उसका refund पाने के लिए आपको एक और चरणों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है।

  • इसके लिए आपको My Account पर क्लिक करना है
  • अब आप my transactions पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Ticket Cancellation History पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको Cancel की किया हुआ Ticket दिखायेगा।
  • Refund लेने के लिए नीचे Verify पर क्लिक करें।
  • जिस Phone Number से Ticket Book किया था उस नंबर पर एक OTP का sms आएगा।
  • उसे यहाँ इंटर करें और Submit पर क्लिक करें।
  • अब Sucess OTP Verify दिखाई देगा।
  •  12 से 48 घंटो में आपका Amount Refund हो जाएगा।

counter से Offline Ticket Cancel कैसे करें


दोस्तों यदि आपने रेलवे स्टेशन से टिकट ख़रीदा है तो उसे भी आप ऑनलाइन घर बैठे रद्द कर सकते है। इसका प्रोसेस थोडा लगा है। इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
  • Counter Ticket Cancel के लिए यहाँ क्लिक करें। https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf
  • अब आपके एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने टिकट की डिटेल भरनी है जैसा की नीचे दी है।
    Transaction Type Cancellation
    PNR Number 864-0525478
    Train Number 15013
    Captcha KUESh
  • Transaction Type:- इसमें आपको कुछ नहीं करना जैसा है वैसे ही रखना है।
  • PNR Number:- यहाँ आपको PNR नंबर डालना है जो की टिकट में सबसे उपर लिखा है।
  • Train Number:- यहाँ आपको गाड़ी नंबर डालना है।
  • Captcha:- यहाँ कप्त्चा कोड भरना है जो बड़े बड़े नंबर का दिखाई दे रहा है।
  • इसके बाद आपको छोटे से डब्बे पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Submit पर क्लिक करना है।
  • टिकट बुक करवाते समय जो नंबर अपने दिया था , उस पर एक OTP sms आएगा। उसे यहाँ डालें।
  • इसके बाद Verify, Submit जो आप्शन दिया है। उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद PNR की डिटेल दिखाई देगी।
  • इसके बाद आपको ‘Cancel Ticket’ पर क्लिक करें।
  • अब आपको कितना पैसा वापस मिलेगा ये आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मेसेज आएगा जिसमे लिखा होगा।
  • Your PNR xxxxxxxxxx has been cancelled. Collect refund amt xxxxx from journey commencing station or nearby satellite PRS locations. Ref. Terms conditions.”

इसके बाद आपको ये मेसेज अपने नजदीकी railway sation पर टिकट खिड़की पर ले जाकर दिखाना होगा। बुकिंग करवाते समय जो नंबर अपने Register करवाया था वो नंबर भी आपके पास होना जरुरी है।

तब ही आपको रद्द किये हुए बुकिंग के पैसे वापस दिया जायेंगे। आपको जो पैसा वापस मिलेगा वो रेलवे की रिफंड पालिसी के अनुसार मिलेगा। जिसके जानकारी निचे दी गई है। इन जरुर पढ़े।

Train का PNR Status Check कैसे करें 


How Much Refund On Cancellation of Train Ticket In Hindi


Railway Refund Policy

आपके मन भी यही सवाल आता होगा  कि कितना चार्ज कटेगा। वापस कितने रुपया मिलेंगे। यदि आपको Indian Raiway के द्वारा (Train Ticket Refund) के लिए बनाये गए नियमों की जानकारी होगी तो टिकट कैंसिलेशन (Cancellation) का चार्ज कम कटेगा। जिससे नुकसान कम होगा।

RAC और Wating List पर कितना पैसा वापस मिलता है 

  • ट्रेन का चार्ट बनाने के बाद यदि आपका टिकट RAC और वेटिंग लिस्ट में है तो भी आप रेलगाड़ी के चलने से ठीक 30 मिनट पहले भी रद्द करते है। तब भी आपको रिफंड मिलता है। मगर इसमें आपको 60 रुपये कैंसिलेशन चार्ज लगेगा।
  • यदि आप Ac कोच से यात्रा कर रहे है तो इसी स्थिति में टिकट रद्द करने पर आपके 65 रूपये कटेगा। बाकि का पैसा वापस मिल जाएगा।

Online Train में Seat कैसे Book करें 

Ticket Confirm Book होने पर कितना पैसा वापस मिलता है 

सीट कन्फर्म होने के बाद टिकट रद्द करने की नियम अलग है। जिसकी जानकारी होना जरुरी है इसलिए इस जानकारी को जरुर पढ़े ताकि आपको कोई नुकसान नहीं हो।

  • ट्रेन के चलने से ठीक 4 घंटे पहले यदि टिकट रद्द नहीं होती है तो इसका आपको एक भी पैसा वापस नहीं मिलेगा यानि अगर ट्रेन चलने में 3.59 घंटे बचे है तो आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
  • General Class का टिकट ट्रेन चलने के 48 घंटे पहले रद्द  करने पर  यात्री (2S) में 60 रूपए charge कटेगा।
  • Sleeper Class का टिकट रद्द करने पर 120 रूपए Charge कटेगा। इसमें कोई जीएसटी नहीं लगता है।
  • AC Class का टिकट रद्द करने पर फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास का 240 चार्ज कटेगा, सेकंड एसी का 200 और थर्ड एसी का 180 चार्ज कटेगा वो भी GST के साथ।

कितने घंटे पहले पहले टिकट रद्द करने पर चार्ज ज्यादा या कम लगता है

  • यदि आप 48 घंटो के अंदर और 12 घंटे से पहले अपनी टिकट रद्द करते है तो इसमें आपका 25% ही चार्ज कटेगा।
  • यदि ट्रेन चलने के 4 घंटे पहले और 12 घंटे के बीच cancel होती है तो 50% चार्ज कटेगा।

तो इस तरह से आपको टिकट रद्द करने का चार्ज लगेगा इसलिए ध्यान रहे है confirm की हुई बुकिंग ट्रेन चलने के 4 घंटे पहले करें RAC और Wating List Booking ट्रेन चलने के 30 मिनट पहले रद्द करें।

यदि इन बताएं गई घंटो के उपरांत आप बुकिंग कैंसिल करते है तो आपको एक भी पैसा वापस नहीं दिया जाएगा इसलिए आप ट्रेन का reservation करते समय सावधानी बरते।


conclusion


तो दोस्त आज की पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि टिकट कैसे कैंसिल करें, रिफंड कितना मिलेगा और कितने पैसे कटते है, और खिड़की से लिया गया टिकट कैसे रद्द करते है और पैसा वापस लेने का क्या तरीका है।

आशा करता हु मैंने आपको यहाँ टिकट रद्द करने से सम्बंधित जो भी चरण बताये है वो आपको बहुत ही आसानी से समाज आ गये होंगे।

हमारी कोशिश रहती है की छोटे से छोटे चरण को भी बताया जाये ताकि आपको समझने में कोई परेशानी नहीं आये।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Book की हुई Train Ticket कैसे Cancel करें जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो उसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

Leave a Comment