Phone की Screen से Ads Remove कैसे करें ? Mobile Ads Kaise Hatayen

Mobile Se Ads Kaise Hatayen (How To Remove Ads From Phone On Screen)

Mobile Se Ads Kaise Hatayen नमस्ते दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे ब्लॉक पर जिसका नाम है टेक्नो लखेरा और आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Mobile से Ads कैसे हटाए (How To Remove Ads From Phone On Screen)

दोस्तों जब भी आप किसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं, तब उसकी स्क्रीन पर ऐड आ जाता है जो हमें काम नहीं करने देता है तो कई बार गलती से Ads पर क्लिक हो जाता है तो ब्राउज़र ओपन हो जाता है, जिससे हमे बड़ी झुंझलाहट होती है।

दोस्तों mobile पर अधिकतर विज्ञापन ऐसे आते है जो जब तक पूरे चल नहीं जाते है तब तक उनमे Close करने option नहीं आता है और इससे पहले आप उने हटा नहीं सकते है। ऐसे में पूरा चलने तक इंतजार करना पड़ता है।

यह mobile ऐड एक बार नहीं बार-बार आते हैं इसलिए हम परेशान हो जाते है और बीच में अपना काम को बंद कर देते हैं और यही सोचते रहते है की आखरी Mobile Ads Band Kaise Karen 


मोबाइल विज्ञापन क्या है ?


दोस्तों जिस तरह कंपनी अपना विज्ञापन इशतिहार या पेपर के द्वारा प्राचर करती है, ठीक इसी तरह ऑनलाइन कंपनी गूगल को अपने प्रोडक्ट से प्रचार करवाती है।

इन सब के लिए लिए company गूगल को पैसे देते है, जिसके बाद गूगल उन कंपनियो के विज्ञापन का प्रचार वेबसाइट, यूट्यूब और मोबाइल ऐप पर करता है जो इन कंपनियों की कमाई का जरिया होता है।

जिसको प्रोडक्ट की जरूरत होती है।  वह उस ऐड के माध्यम से अपना प्रोडक्ट खरीद सकता है या उसकी डिटेल जान सकता है इसीलिए सभी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर विज्ञापन आते हैं।

दोस्तों हर किसी को विज्ञापन की जरूरत नहीं होती है इसीलिए उन लोगो के लिए ये व्यवधान उत्पन्न करने से कम नहीं हैं इसके लिए उन्हें Block या बंद करना जरुरी होता है।

Ek Mobile Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye (Two Whatsapp Install in One Phone)


Android Phone पर Ads कैसे Stop करें


दोस्तों अगर आप कंप्यूटर पर काम करते हैं तो वेबसाइट के माध्यम से विज्ञापन आते है।  अगर आप App use करते है App पर विज्ञापन आते है। ये बात आप जानते ही हैं।

इस पोस्ट में हम कंप्यूटर और मोबाइल दोनों पर ही विज्ञापन को बंद करने के तरीके जानेंगे और इन दोनों ही तरीकों में आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी।

यह सारी जानकारी हम आपको स्टेप बाई स्टेप आसान तरीके से बताएंगे तो चले बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं एंड्रॉइड फोन पर विज्ञापन कैसे रोकें।

Jio Phone Se Video Call Kaise Karen – जिओ कीपैड फोन से वीडियो कॉल कैसे करें


Android पर Ads को कैसे Block करें


इसके लिए आपको एक app install करना होगा। जिसका नाम है BLOCK THIS APP इसे google ने playstore से हटा दिया है। इसे आप internet से डाउनलोड कर पाएंगे।

दोस्तों विज्ञापन बंद करने वाले काफी सारे ऐप इंटरनेट पर उन सभी की लिस्ट आपको निचे दे दी है। उन्हें भी आप use करके देख सकते है अब आप मोबाइल पर विज्ञापन बंद करने के लिए निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले  block-this.com site पर जाए और एप डाउनलोड करके install करें।
  • install करने के बाद इसे open करें। आपके सामने इस तरह का  icon दिखाई देगा। इस पर आपको click कर देना है।
  • अब आपका ads blocker enable हो चूका है। अब आपके सारे ads Close हो गये है।

अब आपकी mobile की screen और क्रोम ब्राउज़र पर विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे। अब आप अपना काम आसानी से कर सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के।

  • Adguard
  • Adblocker
  • Full AdBlock VPN

Computer में Chrome Browser के विज्ञापन कैसे बंद करें।


कंप्यूटर के लिए internet पर  Ads Blocker UBlock Origin और Brave Browser Adblock बेस्ट विज्ञापन अवरोधक है य सभी बिलकुल मुफ्त हैं।

विज्ञापन रोकने के लिए मैंने नीचे सबसे अच्छे Extension का link दिया है इस पर click करें। आप chrome store में पहुँच जायेंगे वह से इसे Setup करें।

Extenstion:- AdGuard AdBlocker

दोस्तों UBlock Origin सामग्री-फ़िल्टरिंग के लिए एक स्वतंत्र और खुला स्रोत, क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म ब्राउज़र एक्सटेंशन है, जिसमें आप विज्ञापन रोक सकते है। ये Extension अन्य Popular Browser जैसे Chrome, chromium, Mozila Fire Fox और Opera Mini पर भी उपलब्ध हैं।


Conclusion


दोस्तों आज की पोस्ट पढ़ने के बाद आप मोबाइल और कंप्यूटर पर आने वाले विज्ञापन को बंद करना सीख गए होंगे और अब आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट मोबाइल के विज्ञापन बंद कैसे करें, Mobile से Ads कैसे हटाए जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें तो मिलते हैं अगले पोस्ट में जय हिंद जय भारत।

ये भी पढ़े 

Leave a Comment