Truecaller Se Name Kaise Hataye? (Remove /Delete My Number in Truecaller)

Truecaller Se Name Kaise Hataye (Remove Delete My Number in Truecaller)

नमस्ते दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की Truecaller Se Apna Name Kaise Hataye –  (How To Remove /Delete Name in Truecaller) बहुत ही आसान तरीके से Step by step In Hindi।

दोस्तों जब हमे कोई कॉल करता है तो Number के साथ naam भी दिखाई देता है। जिससे हमे यह जानकारी हो जाती है की फला व्यक्ति के नाम का ये Phone Number है 

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि Naam Kaise Change Kare करें ताकि कोई हमारा Mobile Number Search करें तो हमारा नाम दिखाई ना दे।

आज की इस पोस्ट में आपको App Se Apna Naam Kaise Hataye के बारें में जानकारी दी जायेगी। उम्मीद करता हूँ पोस्ट पढने के बाद आपकी सभी प्रोबलम सोल्व हो जाएगी।

इसके द्वारा किसी का Mobile Number Search करके नाम, पता और मेल Show हो जाता है लेकिन जो जानकारी दिखाई जाती है जरुरी नहीं की सभी सही होती है।

इस इस एप्लीकेशन पर जो जानकारी दिखाई देती है वो आप और हम जैसे लोग ही डालते है और जरुरी नहीं सभी लोग सही जानकारी डालें इसलिए इस app कि सभी जानकारी पर विश्वास नहीं करें।  

दोस्तों लेकिन अगर अपने सही जानकारी डाली है तो फिर इससे आपको दिक्कत हो सकती है लेकिन आप चिंता नहीं करें। आप यहाँ से Naame Delete भी कर सकते है।

कुछ Mobile Number ऐसे होते है, जिसके Owner का नाम Show नहीं होता है क्योंकि वह अकाउंट से जुड़े नहीं होते है इसलिए नाम और नंबर दिखाई नहीं देता है।


Truecaller कैसे काम करता है


दोस्तों जहाँ तक मेरा अनुभव है कि यह एप के अलाव सोशल मिडिया से नंबर और नाम को उठाता और दिखता है लेकिन अगर अपने नंबर को कही online Register नही किया है तो आपका नाम यहाँ नहीं दिखायेगा मतलब  बिना किसी नाम और नंबर को रजिस्टर किये आपका नाम नहीं बता सकता है।     


Truecaller से Name और Number कैसे Delete करें


दोस्तों हमारी Public कि गयी जानकारी के कारण यह App कभी कभी हमारे लिए मुसीबत बना जाता है क्योंकि इसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति हमारी लोकेशन और नाम का पता लगा सकता है। अगर आप ऐसा नहीं चाहते है तो id Delete भी कर सकते है।

अगर आप जानना चाहते है कि Truecaller Se Kaise Bache तो हमारी Post ID Kaise Delete Kare पूरा पढ़े। इसमें आपको पता चल जाएगा कि Number Delete Kaise Kare


True caller से Name कैसे Unlist /Remove कैसें करें 


ट्रूकॉलर से नाम हटाने के लिए सबसे पहले  Unlist Page पर जाना होगा। इसके लिए आप यहाँ पर Click करके Direct Unlist Page पर जा सकते है। अगर आप चाहे तो गूगल में सर्च करें Number Unlist आपको पहले नंबर की जो वेबसाइट दिखाई देगी उसे ओपन करें। आपके सामने इस तरह का पेज open होगा।

UNLIST NUMBER

 

  1. Phone Number Enter करे: सबसे पहले Phone Number का Option दिखाई देगा। इसमें अपना Phone Number Enter करे। फ़ोन नंबर के आगे Country Code +91 डालना नहीं भूलें है।
  2. I’m Not A Robot पर Tick करे: इसके बाद I’m Not A Robot के Option को Tick करे,और Unlist Phone Number पर Click करे।
  3. Unlist Phone Number: अब एक Popup box open होगा इसमें आपको Unlist पर click कर देना है 24 घंटे बाद Tआपका Name और Number Remove हो जायेगा। 

बताई गई Step को Follow करके kisi ka bhi naam or number delete kare सकते है। अब आपका Name और Number Search नहीं कर पाएगा।


Truecaller Se ID Kaise Deactivate /Delete Kare


  1. ID Delete करने के लिए सबसे पहले आपको App Open करें।    
  2. उपर Left Side में तीन Lines के Button पर Click करें।
  3. अब Setting में जाकर Privacy Center के Section में जाये।
  4. Privacy Center के Section में आपको सबसे नीचे Deactivate Account का Option दिखाई देगा उस पर Click करे।
  5. उसके बाद एक Window Open होगी उसमें Yes पर Click करे।

truecaller se id deactivate kaise karen

दोस्तों अब आपकी ID Delete हो चुकी है, अब कोई भी व्यक्ति आपकी नाम और id नहीं देख पाएगा। आप चाहे तो इसे search करके भी देख सकते है।


Truecaller Se Naam Kaise Change Kare Computer


  1. Truecaller की Website पर जाने पर आपको एक Search Box मिलेगा। Search Box में वो Number डाले जिसका Name Change करना है, Number डालने के बाद Enter Press करे।
  2. अब आपको search किए हुए Number की Details दिखेगी जैसे Name, Email ID Etc.
  3. अब एक नया पेज open होगा। इसमें आपको अपना True Caller account login करना।  
  4. अब आपको नीचे चार option दिखाई देंगे  Save contact, Add tag, Suggest name, Mark as spam इसमें आपको Suggest Name पर click करना है और अपना Real name डालकर Submit करना है। जिसे team ठीक कर देगी।

Mobile Se Truecaller Ka Naam Kaise Change Kare 


अगर आपके मोबाइल में App Install है तो आप Mobile से भी Name Change कर सकते है जो बेहद आसान है।

  1. सबसे पहले आप अपने Mobile पर App Download और Install करे।
  2. इसके बाद App Open करें। Mobile Number डालें और Verify करें। 
  3. Mobile Number डालने के बाद App Automatically Number Verify करें।
  4. 3 लाइन के Menu Button पर क्लिक करें।
  5. Edit profile पर क्लिक करें। 
  6. name पर जाए और correct name भरें 

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि Truecaller Se Name Kaise Hataye,  और इस पोस्ट में आपको यह भी बताया कि Truecaller Se Naam Kaise Change Kare उम्मीद करता हूँ आपको मेरी जानकारी Truecaller Se Number Delete Kaise Kare जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर सहारें करें। 

ये भी पढ़े 

Leave a Comment