Computer पर Whatsapp कैसे Use करें (Pc Me Whatsapp Kaise Chalayen in Hindi)

Computer पर Whatsapp कैसे Use करें (Computer Me Whatsapp Kaise Chalayen in Hindi)

नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि अपने Computer या Pc पर Whatsapp कैसे चलाएं। 

दोस्तों अगर आप अधिकतर काम कंप्यूटर पर करते हैं। ऐसे में आपके मोबाइल पर बार-बार मैसेज आते हैं तो आपको हर बार  Whatsapp Open करके के Message देखना पड़ता है जिससे में हमें परेशानी होती है।

ऐसे में आप सोचते हैं कि काश कंप्यूटर पर व्हाट्सएप ओपन कर पाते तो आप बिल्कुल सही सोच रहे  है। क्योंकि ते कंप्यूटर और मोबाइल दोनों प्लेटफार्म पर मौजूद हैं।

कंप्यूटर पर चलाने के बाद आपको मोबाइल के हाथ लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी क्योंकि आप अपने कंप्यूटर पर मोबाइल की तरह इसे Use कर सकते है। मैसेज का Reply दे सकते हैं। वीडियो, फोटो और डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं।

दोस्तों इस पोस्ट में आपको अपने Pc पर Without qr code Scan किये और Laptop पर Whatsapp कैसे Install करें की पूरी जानकारी देंगे। 


Without Mobile के Pc पर Whatsapp कैसे Use करें


दोस्तों अपने लैपटॉप या पीसी में दो तरीके से व्हाट्सएप चला सकते हैं। पहला तरीका है वेब यानि वेबसाइट जो कि नाम से ही पता चलता है यानी यहाँ Internet Browser पर चलाया जाता है। इसमें आप बिना व्हाट्सएप सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए चला सकते हैं। इस तरीके में इसमें आपको स्क्रीन कैप्चर करनी पड़ती है

दूसरा तरीके में आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन को कंप्यूटर में इंस्टॉल करके इसमें आपको ब्राउज़र ओपन करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है मगर इसमें भी आपको screen capture करने पड़ती है 

ये पोस्ट काफी मजेदार होने वाली है उम्मीद करता हूं आपको जरूर पसंद आएगी तो चले बिना समय गवाएं शुरू करते हैं वह जानते हैं

व्हाट्सएप पर लोकेशन कैसे भेजें 


Computer /Laptop पर  whatsapp open करने का तरीका


Step: 1- Open Chrome Browser – दोस्तों सबसे पहले अपने laptop या pc में chrome या कोई भी browser है। उसे Open करें अब।

अब Google में टाइप करें  Whatsapp Web करें आप  direct इसके Official पेज पर पहुँच जायेंगे जो कुछ इस तरह से दिखाई देगा, इसे ऐसे ही ओपन रखना है बंद नहीं करना है।

whatsapp qr code

दोस्तों आप सोच रहे होंगे की ये तो बिलकुल Phone Pay और Google pay जैसा ही है तो बिलकुल आप इसे वही समझिये क्योंकि Phone Pay और Google pay के code को scan करने के लिए Phone Pay और Google pay App का इस्तेमाल करते है

मगर यहाँ qr code को Scan करने के लिए Whatsapp Application का इस्तेमाल करेंगे ये कैसे करना है आईये जान लेते है।

सबसे पहले दोस्तों अब आपको अपनी Whatsapp App को Open करना है यहाँ आपको राईट साइड कोने में इन  तीन बिंदी पर क्लिक करना है अब एक Box खुलेगा इसमें आपको Linked Devices पर click करना है।

अगली विंडो में आपको फिर से Linked A Devices पर Click कर देना है इसके बाद आपको Use Mobile Data पर क्लिक करना है अब आपका Camera चालू हो जाएगा।

whatsapp scan steps

इन्हें भी पढ़े

Computer /Laptop/Pc में Screenshot कैसे लेते है (how to screenshot on pc) 


PC पर कैसे Access करें  


scab qr code on computer

दोस्तों जब आपके Mobile का कैमरा चालू हो  जाए तो अपने Mobile से Computer की Screen पर बने Qr code को वैसे ही स्कैन करें जैसे आप दुकानदार के phone pay के qr code को करते है।

जैसे ही कैमरा से pc की स्क्रीन पर बने Qr code को स्कैन करेगा आपका pc या Laptop पर Whatsapp login हो जायेगा।

ready your whatsapp


Computer पर Whatsapp कैसे Download या Install करें ?


दोस्तों laptop या pc पर चलाने Whatsapp.com पर जाए यहाँ आपको 3 आप्शन मिलेंगे इसमें आपको Download पर क्लिक कर देना है।

install whatsapp

अब एक नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको DOWNLOAD FOR WINDOWS पर क्लिक कर देना है आपके कंप्यूटर में इसकी फाइल Download हो जायेगी जिसे आप install कर सकते है।

आपका computer कितने बिट का उतने बिट पर आपको क्लिक कर देना है अगर आपको नहीं पता है तो इसके लिए my computer में जानकर left click करे और Property पर click करे आपको जानकारी मिल जाएगी की आपका computer कितने बिट का है। 

Pc में install हो जाने के बाद मेने जो आपको qr code scan करने का तरीका बताया था, इसमें आपको ये फायदा रहेगा की आपको browser की जरूरत नहीं पड़ेगी।


बिना qr code के pc पर Whatsapp का Use कैसे करें


दोस्तों अगर आप बिना Qr code Install करने का तरीका अपनाना चाहते है तो इसके लिए आपको पक के लिए android emulator Download करना होगा।

जिसके बाद आपका Computer android की तरह काम करेगा यानि इसमें आप mobile की तरह Playstore से  App Install कर सकते है।

Internet पर आपको बहुत सारे Android Emulator मिल जायेंगे जिसे आप इनस्टॉल कर सकते है मगर कुछ Android Emulator के लिए अच्छे वाले कंप्यूटर होने चाहिए

मगर चिंता मत कीजिये में आपको एक Android Emulator बता रहा हूँ जो सभी कंप्यूटर में काम करता है इसका use में भी करता था क्योंकि मेरे पास भी dual core कंप्यूटर था।

BlueStacks Android Emulator बहुत शानदार software है जो सभी Pc में install हो जाता है इसके लिए महंगे computer की जरूरत नहीं आपके पास जो भी desktop है उसमे इसे Install करके use कर सकते है। 

ये भी पढ़े 

Phone से Laptop /Computer कैसे Conntect करें (Laptop Connect To Phone)

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि computer par whatsapp chalane ka tarika,  Computer से Whatsapp कैसे Connect करें  उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं अगर इसमें किसी तरह की आपको कोई दिक्कत आती है तो कमेंट में लिखे तो मिलते हैं अगले पोस्ट में धन्यवाद

Leave a Comment