Google से Mobile की Location कैसे पता करें II चोरी हुए फोन को कैसे Track करे

Mobile की Location कैसे पता करें II चोरी हुए Mobile को कैसे Track करे Google से

Mobile Ki Location कैसे पता करें, Phone Track Kaise Karen दोस्तो इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में आपको दूंगा नमस्ते दोस्तो मेरा नाम है अंकित और आप पढ़ रहे है हमारा ब्लॉग technolakera 

दोस्तों आज Mobile हमारे जीवन का हिस्सा बन चूका है। जितनी जानकारी आज हम अपने फोन में सुरक्षित रखते है शायद ही किसी Device में रखते है। 

लेकिन अगर ये चोरी हो जाए या हम उसे कही भूल जाए तो बहुत ही दिमाग खराब हो जाता है क्योंकि उसमे हमारे डॉक्यूमेंट, बैंक के पैसे होते है और आप ये सोचने बैठ जाते है कही पैसे नही निकाल लें। 

मगर इन सब चीजों की हम जानकारी इसलिए नहीं होती क्योंकि हमें कभी इसकी ना तो जरूरत पड़ी हैं ही ना इस बारे में कभी सोचा खैर कोई बात नही मोबाइल की लोकेशन पता करने के दो तरीके है। 

एक तरीका online App से ढूंढने का है और दूसरा तरीका पुलिस की सहायता लेकर इसके लिए उन्हें IMEI नंबर देना होता है। जिसे वो बिना इन्टरनेट के और बिना sim लोकेशन निकाल लेते है। 

आज में आपको Android Mobile Phone se Location Kaise Nikale की जानकारी दूंगा। इससे आपका डिवाइस इस टाइम कौनसी जगह पर है। ये सब आप अपने मैप से देख सकते है। 


Chori Hue Mobile Ki Location Kaise Pata Kare 


दोस्तों अगर आपका मोबाइल Keyped वाला है तो आप इसे खुद नहीं ढूढ़ नहीं सकते लेकिन अगर आपके पास एंड्राइड  है तो फिर आप ये काम खुद कर सकते है। 

क्योंकि जो भी हम फोन खरीदते है उन सब में Android Operating work करता है और ये Google का प्रोडक्ट है इसलिए जितने भी एंड्राइड होते है, उनमे Google फोन को safe रखने के लिए Feature add करके देता है। 

वैसे फोन का पता करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढना है। अगर आपने भी अपना मोबाइल कही गिरा दिया है या उसे किसी ने चोरी कर लिया है तो आपको इस आर्टिकल से पता चल जाएगा की Google Map से चोरी हुए या गुम हुए mobile को कैसे ढूंढे तो चलिए शुरू करते है। 


Google Map Se Location Kaise Track Karen


दोस्तों लोकेशन पता करने के लिए आपको सबसे पहले Google Find My Device App को इंस्टॉल करना है। इसका लिंक मैंने नीचे दिया है। जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Download App:- Google find my device

find my lost phone


फोन की Live Location पता करने का पहला तरीका


Step:-1.Install And Open App


सबसे पहले आप Google Find My Device एप्लीकेशन को Install करने और Open करें। 

दोस्तों एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके ओपन करना है। अब आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, जिससे आपको allow कर देना है। इसके आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस आएगा।

open app

जो फोन आपका खो गया है उसमें जो जीमेल आईडी है उसे यहां पर Login करना है। अगर वो gmail id पहले से Login है तो आपको Continue पर click करके Password डालकर id login कर लेना है। अगर login नहीं है तो Sign in as guest पर क्लिक करके Gmail id और password डाल कर Login करें।


Step:-3.Track Mobile Phone


जब खोये हुए एंड्राइड की जीमेल आईडी लॉगिन हो जाएगी। उसके बाद आपके सामने Map Open होगा और आपका मोबाइल किस जगह पर है उसकी location बताएगा।अगर अपने एक ही आईडी कई फोन में लॉगिन की हुई है तो उपर कोने में सभी फोन दिखाई देंगे उनमे से जो आपका खोया हुआ phone है उसे पर click करें। 

track mobile

अब आपको फोटो में दिखाये location की तरह चोरी किए हुए या गुम फोन की location बताएगा। अगर चोरी किया हुआ फोन है तो चोर उस फोन को जहा लेकर जायेगा वो कर्सर भी चलेगा Map का Pointer आपको लोकेशन बताता जायेगा और उस जगह का नाम एड्रेस भी आपको मैप में लिखा हुआ मिलेगा।।


Step:-4. Phone का पता कैसे लगाएं


अब सबसे बड़ी बात अगर आपका मोबाइल आपके आस पास है तो ये कैसे पता लगेगा तो इसकी भी सुविधा इसमें दी हुए है नीचे आपको तीन ऑप्शन दिए हुए है। 

  • Play sound
  • Secure Device
  • Erase Device
Play Sound

दोस्तो जब आप आपको लगे की आप फोन के आस पास है पहुँच गये है तो इसका पता लगाने के लिए नीचे Play Sound का ऑप्शन दिया हुआ है। आपको Play Sound पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपका मोबाइल की रिंग बजने लगी जिसे आप सुनकर पता लगा सकते कि आपका phone आसपास ही और फोन किसके पास बज रहा है। 

Secure Device

अगर आपने लॉक नहीं लगाया है तो नीचे आपको Secure Device का Option दिया हुआ है। इस पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर Lock लग जाएगा। जिसके बाद चोर किसी भी एप्लीकेशन को नहीं खोल पाएगा और गलत उपयोग होने से भी बचे जाएगा। 

Erase Device

अगर आपको लगता है कि गुम हो गया तो कोई बात नहीं लेकिन उसका Data का गलत उपयोग ना हो तो आप चाहे तो घर बैठे ही अपने इसे Reset /Restore या उसका पूरा Data Delete कर सकते हैं। 

एंड्राइड को Format करने के लिए तीसरे नंबर के ऑप्शन इस Erase Device पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आपका पूरा फोन Format हो जाएगा जिसके बाद उसका कोई गलत उपयोग नहीं कर पाएगा।


Computer से Browser में Location कैसे निकालें


दोस्तों इसके लिए आपको किसी भी app की जरूरत नहीं है। ये काम आप Chrome या कोई अन्य web browser में कर सकते है या किसी भी साइबर कैफे में जाकर कंप्यूटर पर भी कर सकते। 

दोस्तो इसके लिए सबसे पहले गूगल क्रोम ओपन करें। गूगल में अपनी जीमेल आईडी लॉगिन करें। इसके बाद गूगल सर्च इंजन ओपन करना है और search करे Google Find My Device इसे आप नीचे दी गई फोटो में देखकर समझ सकते हैं। 

track location

यह से आप डिवाइस ट्रैक कर सकते है ring कर सकते है। इसे full screen में खोलने के लिए Map पर Click करें। आपके सामने फोन की पूरी डिटेल आ जायेगी। इससे आप Number Track कर सकते है।

अब आपको इसमें क्या करना है ये में आपको already बता चुका हूं तो आपको चल गया होगा की चोरी हुए या खोए हुए Mobile Ka Pata Kaise Lagayen


निष्कर्ष


तो दोस्तो ये थी जानकारी Mobile Ki Location Kaise Pata Karen और उम्मीद करता हूं आपको जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद। 

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Google से Mobile की Location कैसे पता करें, चोरी हुए फोन को कैसे Track करे जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

5 thoughts on “Google से Mobile की Location कैसे पता करें II चोरी हुए फोन को कैसे Track करे”

Leave a Comment