Train के Ticket का PNR Status Check कैसे करें आसान सी स्टेप से

PNR se Train ka Status check kaise karen

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका टेक्नोलाखेरा ब्लॉक पर आज हम जानेंगे Train के Ticket का PNR Status Check कैसे करें आसान सी स्टेप से,  पीएनआर क्या होता है और इसकी फुल फॉर्म क्या है।

दोस्तो ट्रेन के सफर का अपना ही मजा होता है लेकिन बुक की हुई टिकट कंफर्म हुई है या नहीं इसका पता भी नहीं चल पाता है तो हम परेशान हो जाते है और सोचते है मेरी कंफर्म हुई है या नहीं।

अगर ऐसा है तो फिर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपको बता दे कि इसके लिए इंडियन रेलवे ने 10 अंकों का पीएनआर नंबर दिया है, जिसकी सहायता से आप अपनी ट्रेन की पूरी डिटेल निकाल सकते हैं कि आपको सीट मिली है या नहीं मिली है।

दोस्तों जब भी आप ट्रेन का टिकट खरीदते हैं तो उस समय आपको मिलता है। यह एक ऐसा नंबर होता है, जिसके अंदर आपकी सारी जानकारी छुपी होती है। इससे आप अपनी ट्रेन की डिटेल निकाल सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको नहीं पता कि पीएनआर नंबर कैसे चेक करते हैं, ट्रेन की टिकट का कन्फर्मेशन कैसे चेक करें तो आज इस पोस्ट में हम बहुत ही आसान तरीके से  PNR Status Check Karne Ka Tarika बताएँगे।


Passenger Name Record क्या है


PNR की फुल फॉर्म है Passenger Name Record होता है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है। इस 10 अंको के नंबर में पैसेंजर की सभी जानकारी दर्ज होती है।

जब आप Railway का Reservation करवाते है तो सभी यात्री को 10 अंको का यनिक नंबर दिया जाता है। इससे इन्टरनेट पर Ticket की डिटेल निकालना बेहद आसान है।

इससे आपको ये पता चल जाता है कि आपका रिजर्वेशन कंफर्म (Confirm Ticket) हुआ है या नहीं. साथ ही आपको ये भी पता चल जाता है कि आपको कौनसे नंबर की सीट मिली है।

सबसे बड़ी बात इन्टरनेट पर इससे टिकेट की डिटेल निकालना बेहद आसान है क्योंकि IRCTC के अलावा इन्टरनेट पर कई वेबसाइट है जिस पर इसका स्टेटस चेक कर सकते है।

इसमेंमें वो सभी जानकारी बताई जाती है जो यात्री ने टिकेट बुक करते समय डाली थी। जैसे: नाम, नंबर, लिंग आदि साथ ही इसमें बताया जाता है कि आपकी यात्रा किस स्टेशन से यात्रा शुरू होगी कहां खत्म होगी। इसके अलावा आप किस क्लास में ट्रैवल कर रहे हैं जैसे एसी 1, एसी 2, एसी 3, स्लीपर की जानकारी भी इसमें बताई जाती है।


PNR Ka Status Check Kaise Karen ?


इसे आप स्टेटस मोबाइल App, वेबसाइट और SMS तीन से देख सकते है। जो इस पोस्ट में हम जानेंगे। बस इसके लिए आपके पास 10 अंकों का पीएनआर नंबर होना जरूरी है।

अगर आपके पास नंबर है तो आप आसानी से अपनी ट्रेन का स्टेटस का पता लगा सकते हैं तो आज इस पोस्ट में हम पीएनआर क्या है और इससे टिकट का स्टेटस कैसे जाने की पूरी जानकारी लेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

Train की Live Location कैसे देखे (How To Check Train Live Running Status In Hindi)


Train Ticket Confirmation कैसे Check करें ?


दोस्तों Passenger Name Recordके स्टेटस का पता करने के लिए IRCTC Account की जरूरत नहीं है और ना ही account लॉग इन करना पड़ेगा। जैसा की आपको पहले बताया था

इन्टरनेट पर कई वेबसाइट है जिस पर आप इसकी Detail Check कर सकते है। उन वेबसाइट के नाम और लिंक आपको नीचे दिए है। अगर आप  IRCTC account इसे check करना चाहते है तो नीचे दी गई स्टेप को follow करें।

IRCTC App से PNR का Status कैसे देखें ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल IRCTC App Open करें।
  • अब Train पर क्लिक करें।
  • PNR Enquiry पर क्लिक करें।
  • यहाँ 10 अंको का नंबर डालें।
  • Search पर क्लिक करें।
  • अब आपको सभी डिटेल दिखाई देगी।

Website से PNR Status कैसे पता करें ?

  • सबसे पहले IRCTC Website पर जाए।
  • यहाँ Train पर क्लिक करें फिर PNR Enquiry पर क्लिक करें।
  • या फिर आप  इस लिंक पर क्लिक करें https://www.irctc.co.in/nget/enquiry/pnr-enquiry
  • अपने 10 अंको का नंबर दर्ज करें और Get Status पर क्लिक करें।
  • यहाँ passenger details दिखाई देगी। साथी ही waiting ticket confirmation हुई है या नहीं हुई है, आपको कौनसी seat allotment हुई है, coach number क्या है जैसी कई जानकारियां मिलती है।

SMS और Call से कैसे check करें ?

  • Status चेक करने के लिए PNR  नंबर डालें और इसे 139 पर भेज दे।
  • Toll free Number 139 पर Call करके भी पीएनआर की डिटेल निकाल सकते है।

 Status पता करने की Website ?

  • railyatri.in
  • checkpnrstatusirctc.in
  • trainspnrstatus.com
  • confirmtkt.com
दोस्तों यहां पर मैंने आपको बहुत ही आसान तरीके बताया कि पीएनआर की फुल फॉर्म क्या है, ये क्या होता हैं, स्टेटस कैसे निकले, कैसे पता करें और Ticket  Confirm हुई है या नहीं हुई है अगर आपको इसमें किसी तरह की कोई प्रॉब्लम आती है तो कमेंट करके जरूर बताएं हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Train के Ticket का PNR Status Check कैसे करें, आसान सी स्टेप से,  पीएनआर । जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्त के साथ परिवार के साथ भी शेयर करें ताकि भी भी इस जानकारी का लाभ ले सके तो मिलते हैं अपनी पोस्ट में जय हिंद जय भारत
ये भी पढ़े 

Leave a Comment