Facebook Page कैसे Delete करें ? FB Page Remove/Disable/Deactivate Kaise Kare

Facebook Page कैसे Delete करें ? FB Page Remove/Disable/Deactivate Kaise Kare

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका टेक्नो लखेरा ब्लॉक पर आज की हमारी पोस्ट का विषय है। Facebook Page कैसे Delete करें ? FB Page Remove/Disable/Deactivate Kaise Kare

दोस्तों फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा उभरता हुआ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां पूरी दुनिया के लोग आप से जुड़ सकते हैं।

फेसबुक पर लोग अपना  व्यापार के लिए और अन्य कई तरह के कार्य के लिए पेज बनाते हैं। कई बार हम बिना कारण के पेज बना लेते हैं या कई ऐसे पेज होते जो हमारे काम के नहीं होते हैं। ऐसे में हमें उन्हें डिलीट करना होता है।

मगर सबसे बड़ा सवाल यह है कि पेज बनाने के बाद उसे Delete Kaise Karen तो दोस्तों इस बारे में आप बिल्कुल भी चिंता नहीं करें। आज की इस पोस्ट में हम आपको यही बताएंगे की Facebook Page Remove /Delete करने का तरीका क्या है।

Facebook, Gmail, Instagram में Date of Birth कैसे Change करें (Account Birthday Change In Hindi)


Computer से Facebook Page Delete कैसे करें ?


दोस्तों अगर आप फेसबुक पेज डिलीट करना चाहते तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से आप अपना FB Page Delete कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

  • सबसे पहले अपने Facebook Account Login करें।
  • अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और फिर See All Profile पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको उस पेज पर क्लिक करना है, जिसे डिलीट करना चाहते है।
  • अब अगर लेफ्ट साइड में प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करते हैं तो पर Setting पर क्लिक करें
  • यदि अगर राईट साइड उपर कोने में बनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करते हैं तो Setting & Privacy पर फिर Setting क्लिक करें।
  • इसके बाद Facebook Page Information के सेक्शन पर जाएँ।
  • अब यहाँ आपको आखरी में Deactivate and Deletion पर क्लिक करना है।
  • अगर Page को Permanently Delete करना चाहते हैं तो Delete Page को select करें और Continue करें और फिर Continue क्लिक करें।
  • इसके बाद फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड डालें और Continue करें।
  • इसके बाद आपका फेसबुक पेज परमानेंटली डिलीट हो जाएगा।

दोस्तों आपका 14 दिन के अंदर पेज परमानेंटली डिलीट हो जाएगा। यदि इसे Reactivate करना चाहते हैं तो आपको 14 दिन के अंदर उसी जगह पर जाना होगा। वह आपको Reactivate का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको Reactivate पर क्लिक कर देना हैं।

Classic Mode से FB Page Remove करने का तरीका ?

  • बाएं साइड में दिए मेनू में Pages पर क्लिक करें। 
  • अपने पेज में दिए Settings पर क्लिक करें।   
  • पेज स्क्रॉल करे और General जाए और Remove Page पर क्लिक करें । 
  • अब Permanently delete पर क्लिक करें।  
  • अब Delete पर क्लिक करें और OK. करें। 

Android Mobile Phone से FB Page Deactivate कैसे करें ?


दोस्तों अगर आप एंड्राइड मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो मोबाइल से फेसबुक पेज डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें। 

  • सबसे पहले अपना फेसबुक एप्प खोलें। 
  • अब सबसे ऊपर कोने में बनी हुई तीन लाइन की छोटी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। 
  • अब यहां पर आपको इस Drop-down Menu Comments - Drop Down Menu Icon Png PNG Image | Transparent PNG Free Download on SeekPNG ड्राप डाउन मेनू पर क्लिक करना हैं। 
  • ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करने के बाद आपको आपके पेज दिखाई देंगे जिस पेज को डिलीट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। 
  • अब यहां पर आपको ☰ 3 लाइन की मेनू बार पर क्लिक करना है। 
  • अब नीचे Setting & Privacy पर क्लिक करें, इसके बाद Setting पर क्लिक करें । 
  • इसके बाद Page Setting पर क्लिक करें और Facebook Page Information के सेक्शन पर जाएँ। 
  • इस सेक्शन में Access and Control पर पर क्लिक करना है। 
  • यहां पर आपको Deactivate and Deletion पर क्लिक करना है। 
  • इसमें Delete Page को चुने और Continue पर क्लिक करें। 
  • अब यहां पर आपको पेज डिलीट करने के कारण पूछे जाएंगेइसमें से किसी एक पर क्लिक करें और Continue पर क्लिक करें
  • यहां आपको कुछ नहीं करना Continue पर क्लिक कर देना हैं
  • यहाँ पेज का बैकअप करने के लिए डाटा डाउनलोड कर सकते हैं अगर नहीं करना Delete Page पर क्लिक करें
  • अब यहां पर फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड डालें और Continue पर क्लिक करें
  • अगली स्क्रीन में Delete Page पर क्लिक करें, बधाई हो आपका पेज सफलतापूर्वक डिलीट हो चुका है

दोस्तों Reactivate करने के लिए वही प्रोसेस अपनाना वापस वही जाना और वह आपको Reactivate लिखा हुआ मिलेगा। उस  आपको Reactivate पर क्लिक कर देना हैं मगर ये आपको 14 दिन के भीतर करना है वर्ना पेज परमानेंटली डिलीट हो जाएगा

facebook profile को Lock कैसे करें 


conclusion


तो दोस्तों इस तरह से अपने एंड्रॉयड फोन से fb Page Delete करते हैं कंप्यूटर से आपको कम स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है आप चाहे तो एंड्रॉयड फोन के क्रोम ब्राउजर से Desktop MODE ओपन करके आसानी से पेज डिलीट कर सकते हैं

दोस्तों आशा करता हूं मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपको आसानी से समझ आ गई होगी अगर आपको इसमें किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी सहायता करेंगे

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Facebook Page Delete कैसे करें (How To Delete Facebook Page) जरूर पसंद आई होगी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करना ना भूले तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment