Google Search में Language कैसे Change करें – Google Ki Bhasha Kaise Badle

Google Search में Language कैसे Change करें - Google Ki Bhasha Kaise Badle

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Google Search में Language कैसे Change करें – Google Ki Bhasha Kaise Badle

ये बात बताने की जरूरत नहीं 99 प्रतिशत लोग अपनी जानकारी google Engine पर Search करते है पूरी दुनिया में अधिकतर इंग्लिश ही चलती है और जिस देश गूगल सर्च इंजन हैं वहां की लैंग्वेज भीं अंग्रेजी हैं।
इसलिए Google अपनी default Setting में English का इस्तेमाल करता है लेकिन यहाँ इंग्लिश के आलावा अन्य भाषा को महत्त्व दिया है ताकि यूजर  Google की Services का सही से इस्तेमाल कर सकें।
Google अपनी सेवाओं जैसे Google Search Engine, Assistant, Keyboard App और अन्य ब्राउज़िंग अनुभव को आसान बनाने के लिए  विभिन्न प्रकार की लैंग्वेज को  शामिल किया है ताकि यूजर जानकारी को पढ़ कर उत्पादों का लाभ उठा सकें।
भारत में 20 से अधिक भाषाएँ बोली जाती है मगर जिन्हें मान्यता प्राप्त है वे ही google search में शामिल है। जिसमे हिंदी प्रमुख हैं इसलिए गूगल वॉइस ऐसिस्टैंट Google Assistant की Voice हिंदी में कमांड देता। इसी तरह  गूगल की अन्य जितनी भी सेवाएं है सभी में हिंदी का विकल्प आपको जरुर मिलेगा।
तो दोस्तों आज हम Google उन सभी उत्पादों के बारें में जानेंगे जिनका इस्तेमाल हम अधिकतर करते है और उनमे Hindi Language change करने की जरूरत होती है। ताकि हम उन सेवाओँ का अपनी आसानी से लाभ उठा सकें। तो चलिए जानते है गूगल की हिंदी और इंग्लिश भाषा कैसे बदलें

Mobile से Google Search में Language कैसे Change करें 


Google App Ki bhasha Kaise Badle

how to change hindi language in google search
  • सबसे पहले मोबाइल में दिए Google app gains Forward button (seriously!), more reliable voice search & other new featuresoogle Search App को ओपन करें।
  • इसके बाद अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • अब आपको कई विकल्प  दिखाई देंगे। इसमें आपको सबसे नीचे Setting Settings - Free Tools and utensils icons पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको Select Language पर क्लिक करना है।
  • अब आपको भारत की कई भाषायें दिखाई देगी। यहाँ आप हिंदी पर क्लिक करके सेट सकते है।

Facebook, Gmail, Instagram में Date of Birth कैसे Change करें (Account Birthday Update In Hindi)


Voice Assistant की Language Hindi में कैसे करें  

आजकल सभी लोग लिखने से ज्यादा बोलकर लिखना पसंद करते हैं इसलिए यदि आप असिस्टेंट को हिंदी में करना चाहते हैं तो नीचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करें।

google Assistant app language change in hindi

  • सबसे पहले Ok Google कहें या Assistant App Open करें।
  • अब आपको अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • अब Profile Picture के नीचे Popular Setting दिखाई देगी।
  • इसमें आपको Languages विकल्प पर Click करना।
  • इसके बाद  हमें भारत में इस्तेमाल होने वाली कई भाषाओ की सूचि देखने को मिलेंगी उनमे से अपनी पसंदीदा लैंग्वेज पर क्लिक करके Set करे।

Google Account से Sign Out कैसे करें (How to Log Out of Gmail Id In Mobile)


Google Chrome की भाषा कैसे बदलें


दोस्तों Android Phone और Computer में Chrome की लैंग्वेज बदलने का तरीका एक जैसा ही है। इसमें कोई बदलवा नहीं करना है तो चलिए स्टेप by स्टेप जान लेते हैं

CHROME BROWSER LANGUAGE CHANGE IN HINDI

  • सबसे पहले अपने Chrome Browser App को खोलें।
  • इसके बाद उपर दिए तीन बिंदु पर क्लिक करें।
  • अब Setting पर tap करें।
  • Language पर क्लिक करें।
  • Add Language पर क्लिक करें।
  • इसके बाद हिंदी का चुनाव करें।

तो दोस्तों इस तरह से क्रोम के बाद चलिए अब जानते गूगल मैप की लैंग्वेज कैसे बदलते हैं।


Google map 


दोस्तों को map की लैंग्वेज चेंज करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले गूगल मैप एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • इसके बाद ऊपर कोने में दी हुई। अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • सबसे नीचे Setting पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Navigation Setting पर क्लिक करें।
  • यहां पर Voice Selection पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपको सभी भाषाएं दिखाई देगी।
  • इसमें हिंदी का चुनाव करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करें।

Google Keyboard 


अगर आप gboard का इस्तेमाल करते हैं तो नीचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Play Store Gboard को Install करें। 
  • इसके बाद Google Keyboard को Default कीबोर्ड सेट करे।
  • अब  स्मार्टफोन की setting में Language & Input सर्च करे।
  • अलग अलग स्मार्टफोन में हमें Keyboard Setting के अलग अलग विकल्प देखने मिलते उसमे से आपके स्मार्टफोन Keyboard Setting खोजे।
  • उसके बाद Google Keyboard पर Click करे।
  • इसके बाद Google Keyboard  की setting में जाएँ ।
  • अब यहाँ आप अंग्रेजी  के साथ-साथ अलग अलग भाषाए चुन सकते है।

इस तरह से Google Keyboard पर हिंदी बदल सकते है। इसके बाद आप कीबोर्ड पर स्पेस बार को दबाकर भाषा जोड़ कर उपयोग कर  सकते है।


Gmail 


दोस्तों जीमेल आईडी की भाषा बदलने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
  • सबसे पहले Gmail Application को ओपन करें।
  • ऊपर दी गई जीमेल की प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपको Manage Your Google Account पर क्लिक करना है
  • यह आपको Personal Info पर क्लिक करना है
  • अब यहां पर आपको पेज को स्क्रॉल करते हो थोड़ा नीचे आना है।
  • अब आपको General Preferences for the Web का विकल्प मिलेगा। इसके निचे Language पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर Add Languageपर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने सभी भाषाओं की लिस्ट आ जाएगी। इसमें हिंदी पर क्लिक करें और Select पर क्लिक करें
तो दोस्तों इस तरह से जीमेल अकाउंट में  हिंदी का चुनाव किया जाता है

conclusion


तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने बहुत आसान तरीके के जाना कि गूगल सर्च. असिस्टेंट और क्रोम को हिंदी कैसे kare और कीबोर्ड की भाषा कैसे चेंज करते हैं। 

मुझे पूरा विश्वास है कि मैंने जो आपको तरीका बताएं बहुत ही आसानी से आपको पता चल गया होगा। अगर फिर भी आपको इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Google Search में Language कैसे Change करें – Google Ki Bhasha Kaise Badle जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो कमेंट करना ना भूले साथ ही साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment