Android Mobile Phone में Call को दूसरें नंबर पर कैसे Forward करें ?

Android Mobile Phone में Call को दूसरें नंबर पर कैसे Forward करें ?

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Android Mobile Phone में Call को दूसरें नंबर पर कैसे Forward करें ?

दोस्तों अक्सर आप कही जाते है तो Mobile के Network नहीं आने की समस्यां से झुझते रहते है तो Call forwarding Feature आपकी इस प्रोबेल्म को ठीक करने का सबसे बेहतर विकल्प हैं।

Phone Out of Network या Unreachable होने पर जब Connect नहीं हो तो  आने वाली सभी call आपके main Number की बजाय दूसरे फ़ोन नंबर पर अग्रेषित हो कर देती हैं , जिससे आप कॉल को receive कर सकते हैं।

दोस्तों इस Function को हम Divert करना भी कहते हैं दोनों का मतलब एक ही होता है। इसमें कोई भेद नहीं है अगर आपको नहीं पता है कि कॉल फॉरवर्ड कैसे करें तो ये पोस्ट आपको जरुर पढना चाहिए।


 कॉल अग्रेषित  क्या है  (forwarding In Hindi)


यह सुविधा हम केवल Cellular Network के Voice और Video Call दोनों को दूसरे Phone Number पर Transfer कर सकते है। मगर Internet से चलने वाले ऐप जैसे Whatsapp, facebook में यह feature कार्य नहीं करता है।

कॉल अग्रेषित होने के बाद कोई व्यक्ति फोन करता है और उस समय यदि किसी वजह से आपका फ़ोन नहीं लग पता है तो आपको female की voice में सुनाई देती है जिसमे वो आपकी call को अग्रेषित करने की जानकारी देती हैं। इसके बाद आपका call transfer हो जाता है।


Call Divert कैसे करें 


कॉल फॉरवर्ड उन लोगो के लिए सबसे जरुरी है। जिनके पास महत्वपूर्ण कार्य के लिए फ़ोन आते रहते है। ऐसी स्थिति में उनके नंबर पर Incoming और Outgoing call आना जरुरी होता है।

मगर अधिकतर लोगो को पता नहीं होता है कि Call Divert Enable /Activate कैसे करें। लेकिन आज की पोस्ट में हमने आपको बहुत ही आसान तरीके पता चल जाएगा कि apni Call ko another number par Forward Kaise Kare


Call Forward कैसे करें


दोस्तों कई फ़ोन इस feature ढूँढना को पड़ता है क्योंकि सभी कम्पनी का system थोडा अलग अलग होता है। मगर यहाँ हम आपको सबसे आसान तरीका बताएँगे बस आप हमारे बता गये चरणों का पालन करें।

आप चाहे तो mobile की setting में जाकर ऊपर Search में भी टाइप कर सकते हैं  

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के Call करने वाले dialer पर क्लिक करें।
  • उपर 3 बिंदु पर क्लिक करें और Setting में जाएँ।
  • अब Call Account में जाएँ।
  • इसके बादVoice और Video के दो आप्शन दिखाई देंगे।
  • इसमें आपको Voice पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको चार विकल्प मिलेंगे always forward,  when Busy when unanswered और when Unreachable 
  • Always forward:- इस विकल्प का चुनाव करने पर आपके नंबर पर आने वाले सारे वॉइस कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएंगे।
  • When Busy:- इस विकल्प का चुनाव करने पर आपका फोन बिजी होने के वक्त आने वाले वॉइस कॉल को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर दिया जाएगा।
  • When Unanswered:- इस विकल्प का चुनाव करने पर यदि आप आने वाला कॉल का आंसर नहीं देते हैं तो वॉइस कॉल को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर दिया जायेंगा।
  • When Unreachable:- इस विकल्प का चुनाव करने पर जब भी आपका sim नेटवर्क कवरेज से बाहर होगा तो आने वाली कॉल को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर दिया जाएगा। 
  • उपर बताये गए विकल्प को अपनी स्थिति के अनुसार चुने है।
  • किस भी विकल्प पर Click करें और वो नंबर डालें। जिसे आप अग्रेषित  करना चाहते है।
  • इसके बाद feature को चालू करने के लिए  Turn On /activate जो भी विकल्प दिया उस पर क्लिक कर दीजिये।
  • इसके बाद आपके नंबर पर call Divert सर्विस activate हो जायेगी।

तो दोस्तों इस तरह से आप mobile की Call Setting कर सकते है। चलिए अब जानते हैं USSD से Divert Karne ka Tarika क्या है।


अग्रेषित सेवा बंद कैसे करे (Turn off / Disable Deacttivate /stop )


कॉल फॉरवर्ड बंद करने के लिए आपको उसी विकल्प में जाना है। जहाँ अपने इस Turn On /activate या Enable किया था। उस जगह आपको Off /Disable /Deactivate लिखा हुआ मिलेगा। उस पर क्लिक करें call divert off हो जाएगा।

  • open phone dial app.
  • Click three dot.
  • Go To Settings.
  • Click Calling Accounts.
  • sim select.
  • Click Call Forwarding.
  • Click turn off.

दोस्तों इस तरह से आप इस सेवा को band Karte hain चलिए अब USSD की मदद से इसे Chalu kaise karen और बंद कैसे करें।


 USSD से Call Divert चालू और बंद कैसे करें।


दोस्तों अगर आपको setting करना नहीं आता है तो आप USSD से भी चालू कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए USSD का इस्तेमाल करें।

Jio
  • सभी के लिए  – *401*<10 digit number>
  • उत्तर नहीं देने के लिए  *403*<10 digit number>
  • व्यस्त होने पर – *405*<10 digit number>
  • नेटवर्क नहीं होने पर *409*<10 digit number>
Airtel

सेवा सक्रिय करने के लिए 

  • Type **002*[ Number]#

उदहारण **002*07829709191*

  • SEND पर क्लिक करें

सेवा निष्क्रिय करने के लिए 

  • Type ##002#

  • SEND पर क्लिक करें

अग्रेषित के लिए

  • **21* (number to be diverted to) #

  • SEND पर क्लिक करें

उदहारण **002*07829709191*

BSNL To start To stop
सभी कॉल के लिए। Enter **21** number # OK Enter ##21#OK
कॉल वेटिंग के लिए। Enter **67* number # OK Enter ##67#OK
कॉल नहीं उठाने पर। Enter **61*number#OK Enter ##61#OK
मोबाइल फोन बंद है या पहुंच से बाहर के लिए। Enter **62*number#OK Enter ##62#OK
सभी को बंद करने के लिए। Enter ##002#OK
Vodafone, and  Idea!)

 

 सेवा चालू करने के लिए
हमेशा अग्रेषित करने के लिए ‘:

**21*<10 digit number>

Unanswered’:

**61*<10 digit number>

 ‘Busy’:

**67*<10 digit number>

Not Reachable’:

**62*<10 digit number>

Vodafone, and  Idea!)

 

सेवा बंद करने के लिए 
  • कॉल नहीं उठाने की सेवा बंद करने के लिए  : ##61#
  • पहुँच से बहार होने की सेवा बंद करने के लिए  ##62#
  • व्यस्त होने पर सेवा की बंद करने के लिए : ##67#
  • सभी सेवा बंद करने के लिए : ##21#

conclusion


तो दोस्तों इस तरह से आप मोबाइल की सेटिंग और USSD code की सहयता से अपनी call transfer कर सकते है। यहाँ आपको दो तरीके बताये है, इसमें आपको जो आसान लगता है उसका इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आपको इसमें किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो कमेंट करें ताकि हम आपकी पूरी सहयता कर सकें। वैसे  जहाँ तक हो सका है हमने इसे बहुत आसान तरीके से बताने की पूरी कोशिश की है।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Android Mobile Phone में Call को दूसरें नंबर पर कैसे Forward करें ?  जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस जानकारी का फायदा उठा सकें तो मिलते है अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत।

ये भी पढ़े 

Leave a Comment