Airtel में Caller Tune कैसे Set करें II Hello Tune कैसे Activate करें

Airtel में Caller Tune कैसे Set करें II Hello Tune कैसे Activate करें

Airtel me Caller Tune Set Kaise Karen नमस्ते स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर और दोस्तों आज हम जानेंगे Airtel Sim में Caller Tune कैसे Set करें

दोस्तों एयरटेल कंपनी दुनिया में अपने बेजोड़ नेटवर्क के लिए जानी जाती है, इसका नेटवर्क इतना बेहतर है आप भारत के किसी भी कोने चले जाए आपको नेटवर्क की प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ता है।

आज इसी वजह से ज्यादातर लोग एयरटेल को पसंद करते हैं लेकिन यह भी सच है कि एयरटेल कंपनी ने भी भारत के लोगों को महंगे रिचार्ज और नेटवर्क के दम पर लूटा है।

दोस्तों जिस तरह बाकी मोबाइल कंपनियों में कॉलर ट्यून की सेवा होती है, ठीक उसी प्रकार से एयरटेल में भी आपको ये सुविधा मिलती है। जिसे एक्टिवेट करके आप कॉल करने वाले व्यक्ति को गाना सुना सकते हैं। 

यहाँ भी आप किसी भी प्रकार का हॉलीवुड, बॉलीवुड गाना सकता है लेकिन इसके लिए आपको कुछ चार्ज देना होता है जो कि कंपनी निर्धारित करती है। 

अगर आपको नहीं पता है कि एयरटेल पर डायलर ट्यून कैसे सेट करते हैं तो इस आर्टिकल में मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप एयरटेल कॉलर ट्यून सेट करने की पूरी जानकारी दी है।


कॉलर ट्यून या Hello Tune क्या है


कॉलर ट्यून का अर्थ है जो कि नाम से ही पता लगता है यानी जो व्यक्ति कॉल कर रहा है, उसको गाना सुनाई देता है। फोन पर जो ट्रिन ट्रिन की आवाज आती है। उसकी जगह गाना बजता है हालांकि इसमें पैसे आपके लगते हैं और गाना कोई और सुनता है लेकिन यह तो सबकी अपनी अपनी मर्जी होती है।


Airtel में Caller Tune कैसे Set करें


दोस्तों इस पोस्ट में आपको फ्री गाना कैसे लगाते हैं, चालू कैसे करें, बंद कैसे करें, चेंज कैसे करें। यह सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताई जाएगी।

मेरा निवेदन है कि इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि आपको कोई परेशानी नहीं आए तो बिना समय गवाएं आइए शुरू करते हैं और जानते हैं एयरटेल पर कॉलर ट्यून कैसे लगाएं।

Note  एयरटेल यूजर Wynk Music App से फ्री में गाने को set सकते है अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप Without SMS और USSD कोड के कर Activate कर सकते है। Wynk Music App कैसे इस्तेमाल करते है। इसके लिए पोस्ट में नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें।


Airtel में free Hello Tune कैसे Set करें


एयरटेल ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए 999 दिनों के लिए फ्री Hello Tune सर्विस की है। जिसमे कोई भी airtel यूजर अपने नंबर पर 999 दिनों कॉलर ट्यून लगा सकता है।

यहाँ ट्यून आपके नंबर पर डिफ़ॉल्ट रूप में set रहेगी इसलिए इसमें आप अन्य कोई दूसरा गाना नहीं लगा सकते है। कॉलर ट्यून चालू करने के लिए अपने एयरटेल नंबर से 5787809 पर call करना है।

call करने के बाद आपको वोइस निर्देशों का अनुसरण करते हुए 1 नंबर दबाना है इसके बाद आपको हेल्लो ट्यून को कन्फर्म करने के 5 नंबर पर प्रेस करना है। इससे बाद आपके एयरटेल नंबर पर 999 दिनों के लिए हेल्लो ट्यून free में सेट हो जाएगी।


 Sms से caller tune कैसे लगाये


दोस्तों SMS से Caller Activate करने के लिए आपको 23123 पर SMS करना होगा। इसके लिए Message App को ओपन करें।

अब New Message पर जाए और Type करें CT  थोड़ी जगह छोड़ना यानि space देना है। इसके बाद गाने का कोड CT< space > Song ID और इसे 23123 भेज दे।

आपकी Caller tune कुछ ही समय में आपके नंबर पर Activate हो जायेगी। इसके आलावा आप 22788  पर कॉल करके भी हेल्लो ट्यून चालू कर सकते है।


Wynk App से Caller Tune कैसे Activate करें


सबसे पहले play store से Wynk app install करें। इसे ओपन करे फिर Continue With mobile Number पर click करना है। अब अपना airtel मोबाइल नंबर enter करें और OTP से verify करें। इसके बाद wynk app में log in हो जायेंगे। 

अब अगले पेज में आपको next पर click करना है। इसके बाद आप wynk के home पेज में पहुँच जायेंगे। यहाँ आपको बहुत सारे music song दिखाई देंगे।

यहाँ आपको सबसे उपर search में अपनी पसंद का गाना search करना है। इसके बाद आपके सामने गाने की लिस्ट आ जायेगी। 

गाने के सामने इस तरह की बिंदु पर click करें या अपने गाने पर click करें play करें। आपको Set Hello Tune का option मिल जाएगा। इसके बाद अगले 10 मिनट के अंदर आपके नंबर पर आपकी पसंदीदा गाने की caller tune set हो जायेगी। 

ये भी पढ़े 


दूसरे की Caller Tune Copy कैसे करें


दोस्तों अगर आप अपने नंबर पर किसी दूसरे के नंबर पर लगी ट्यून को लगाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको उस व्यक्ति को कॉल करना हैं। व्यक्ति आपका call उठाये उससे पहले आपको गाना Copy करने के लिए *1 दबाना हैं

copy किया हुआ गाना आपके नंबर पर सेट लग जाएगा जिसके एक्टिवेट होने के कुछ टाइम बाद कन्फ़र्मेशन मैसेज आपको प्राप्त हो जाएगा।


Caller Tune Change कैसे करें


दोस्तों गाना सेट करने के लिए भी आपको वही तरीका अपनाना है। टाईप करें CT अपने नए गाने का Code और उसे भेज देना है 543211 कुछ समय बाद आप का नया गाना सेट हो जाएगा।

Wynk App मैं भी आपको वही तरीका अपनाना है। अपने पसंदीदा गाने को सर्च करना है। गाने पर क्लिक play करना है। आपको नीचे Caller Tune Set पर क्लिक कर देना है। आपका नया गाना सेट हो जाएगा। 


Caller Tune Deactivate /Stop /Remove कैसे करें


सर्विस को Deactivate या बंद करने के लिए तीन तरीके अपना सकते है जो इस प्रकार है। 

  • USSD के जरिये 

हेल्लो ट्यून बंद करने के लिए अपने मोबाइल से डायल करे *22788*900# आपकी सर्विस डायरेक्ट बंद हो जाएगी। 

  • Call के जरिये 

अपने एयरटेल नंबर से 198 या 22788 पर कॉल करे। वोइसे निर्देशों का अनुसरण करें और कॉलर ट्यून पर जाए और हेलो ट्यून सर्विस बंद करने के लिए जो भी बटन (Key) दबाने को बोले उसे दबाएँ।

आपकी हेल्लो ट्यून अगले 30 मिनट के अंदर बंद कर दी जाएगी। अगर आप चाहे तो customer care executive से बात करके भी बंद करवा सकते है।

  • SMS के जरिये 

SMS के माध्यम से सर्विस सेवा को बंद करने के लिए मैसेज बॉक्स में बड़े अक्षरों में CT< space >STOP लिखे और इसे 23123 पर Send कर दे। मैसेज भेजने के कुछ समय के बाद इसकी पुष्टि का मैसेज प्राप्त हो जाएगा।

  • Wynk App के जरिये 

इसके लिए सबसे पहले Wynk Music एप्लीकेशन को Open करे। आपको Menu में HelloTunes दिखाई देगा। यहाँ आपको हेलो ट्यून एक्टिवेट दिखाई देगी। इसके पास 3 Lines पर क्लिक करे।

यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Change Hello Tune और Stop Hellotune. यहाँ आपको Stop Hello Tune पर क्लिक करना है। अब एक Pop-up box खुलेगा।  जिसमे आपको Deactivation Success दिखाई देगा। यानि आपकी हेल्लो ट्यून सफतापूर्वक बंद हो चुकी है।

USSD से चालू कैसे करें 

Just dial *22788#

  • Go to option 1. Activate Airtel Tune
  • Select option 1
  • Return Yes/Y in SMS to confirm the Airtel Tune service subscription
SMS से चालू कैसे करें 

  • Go to your Message option
  • Type CT START and send to 23123.
  • चालू करने के लिए गाने के कोड की जरूरत होगी इसके बाद CT< space > Song ID और इसे भेजे 23123
  • इसके बाद आपके पास मेसेज आएगा जिसका जवाब Y/Yes करके 28466 पर sms करे
IVR से चालू कैसे करें 

  • Just dial 22788 for IVR menu and follow the instructions.
  • To copy while listening to someone else’s ring back tone just Press *1 (star key then one key) to set it as your Caller Tune
बंद कैसे kare 

  • SMS: Type CT< space >STOP & send SMS to 23123
  • USSD से बंद करने के लिए *22788*900# डायल करें

Calculation


तो दोस्तों ये थी जानकारी कॉलर ट्यून चालू और बंद करने की उम्मीद करता हूँ आपको पता चल गया होगा की how to put caller tune in  Airtel, how to add song in caller tune

आशा करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Airtel Sim में Caller Tune कैसे Set करें जरुर पसंद आई होगी।  अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करेंताकि उनको भी इसकी जानकारी मिल सकें।  धन्यवाद

Leave a Comment