Jio में Calller tune कैसे set करें jio Me gana Kaise lagaye

jio saavn Se callertune Set Kaise Karen (how to set jio callertune)

Jio Me Caller Tune Kaise Lagayen नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर और आज हम जानेंगे Jio में Caller tune कैसे Set करें

दोस्तों आज जिओ के कारण ही हम खुलकर इंटरनेट चलाते हैं। यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं, फेसबुक चलाते हैं। रिलायंस जिओ अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए नई नई सुविधाएं लाते रहता है।

दोस्तों अगर रिलायंस जिओ नहीं आता तो शायद आज भी विदेशी कंपनियां हमें लुटती रहती है लेकिन आज इन सब का साम्राज्य Jio ने समाप्त कर दिया है। जिसकी बदौलत आज सब कुछ फ्री हो गया है।

दोस्तों अगर पहले की बात करें तो हमें सभी सुविधाओं के अलग-अलग पैसे देने होते थे। जैसे इंटरनेट के लिए, कॉल रेट के लिए और कॉलर ट्यून के 30 रुपए प्रति महीना देने पड़ते थे और गाना लगाने पर उसका अलग पैसा देना पड़ता था।

आज जिओ कंपनी की बदौलत हम किसी भी प्रकार का गाना कभी भी चेंज कर सकते हैं इसलिए हमें कोई चार्ज नहीं देना पड़ता क्योंकि जो रिचार्ज हम महीने का करवाते हैं उसी में सभी सर्विस फ्री होती हैं।

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि Without Sms Jio jio caller tune activate कैसे करें और Free Music Song Set कैसे करें तो हमारी इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए इसमें हम आपको Step by step पूरी जानकारी देंगे।


Jio में free Caller Tune कैसे Set करें


दोस्तों फ्री कॉलर ट्यून लगाने के लिए जिओ ने म्यूजिक सावन ऐप लॉन्च किया हुआ है। जिसकी सहायता से आप अनलिमिटेड हॉलीवुड, बॉलीवुड Music Song को hello Tune की तरह set कर सकते हैं।

दोस्तों सावन जिओ एप बिल्कुल फ्री है। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देता है। जिस व्यक्ति ने मंथली जियो का रिचार्ज करवाया है वो इसको बिल्कुल free use कर सकता है।

दोस्तों इस पोस्ट में आपको कॉलर ट्यून को चालू कैसे करें, किसी दूसरे की कॉलर ट्यून कॉपी कैसे करें यह सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताएंगे तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं जिओ में कॉलर ट्यून कैसे लगायें। 


jio में Caller Tune कैसे Set करें


Step:- 1 Install JioSaavn App


दोस्तों सबसे पहले अपने मोबाइल के Playstore में जाए और सर्च बॉक्स में टाइप करें Jio Saavn इस एप्लीकेशन को download करके इंस्टॉल कर लेना है।

jio saavn Se callertune Set Kaise Karen (how to set jio callertune)

जब आप ऐप को इंस्टॉल करके ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपको अपनी भाषा का चुनाव करना है और Next के बटन पर क्लिक कर देना है।

Next के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अलग-अलग गानों की कैटेगरी का चुनाव करना है यानी आप किस भाषा के गाने सुनना पसंद करते हैं।

choose category

जैसे हिंदी, इंग्लिश, राजस्थानी, हरियाणवी आदि। जितनी भाषाओं के गाने सुनना चाहते हैं। उन सभी पर क्लिक करके सेलेक्ट करें और Done पर क्लिक करें।

दोस्तों जब आप jio saavn app के home page में पहुँच जायेंगे। तब आपको ऊपर तीन ऑप्शन  दिखाई देंगे Music, Podcasts, Jiotune  इसमें आपको Jiotune पर क्लिक कर देना है।

अब नीचे आपको search का आइकन दिखाई देगा। आपको search के आइकन पर click करना है। अब एक बॉक्स खुलेगा, इसमें अपनी मनपसंद गाने का नाम डालें और search करें।

search music

अपना मनपसंद song search करने के बाद आपके सामने गाने की लिस्ट आ जाएगी। इसमें से आपको जो भी गाना पसंद है। उस गाने पर क्लिक करें या फिर गाने के साइड में बनी हुई तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।

set jio tune

3 बिंदु पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स खोलेगा, यहां पर आपको Jiotune & Ringtone पर क्लिक करना है। अगर आप गाना सुनना चाहते हैं तो Playnow पर क्लिक करके गाने भी सुन सकते हैं।

Jiotune & Ringtone पर क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा। यहां पर आपको Set Jiotune पर क्लिक कर देना है।

दोस्तों इसके बाद आपके पास कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने का मैसेज आ जाएगा और कुछ ही देर में आपकी number पर dialer tune activate हो जायेगी। जिसे आप अपने नंबर पर कॉल करके सुन सकते हैं।


Jio Saavan से caller tune change कैसे करें


दोस्तों अगर आप जिओ कॉलर ट्यून Chnage करना चाहते हैं तो आपको वही तरीका अपनाना होगा जो कि मैंने आपको ऊपर बताया है।  अपने मनपसंद गाने का नाम सर्च करें फिर गाने पर क्लिक करें। इसके बाद तीन बिंदुओं पर क्लिक करें और अपनी कॉलर ट्यून change करें। आपकी कॉलर ट्यून change हो जायेगी।


copy caller tune Copy कैसे करें


दोस्तों रिलायंस जियो में कॉलर ट्यून copy करना बहुत ही आसान है। जिसमें व्यक्ति की मोबाइल पर आपकी मनपसंद लगी है। उस व्यक्ति का नंबर डायल करें।

जब गाना बजने लगे तो मोबाइल नंबर में दिए गए सबसे आखरी नंबर * key बटन दबाएं। आपका गाना copy हो जाएगा और वो tune आपके मोबाइल पर भी सेट हो जाएगी।

दोस्तों यह तरीका कॉलर ट्यून activate करने के लिए भी सबसे अच्छा है। इसके लिए आपको कोई मैसेज भेजने की जरूरत नहीं है।


Jio caller tune Deactivate कैसे करें


दोस्तों अगर आप जिओ की कॉलर ट्यून Deactivate /Remove करना चाहते हैं तो इसके लिए आप 2 तरीके अपना सकते हैं। SMS के जरिये और IVR कॉल के जरिये।

1.SMS: 56789 SMS Stop to 56789 and follow the process to deactivate your JioTunes subscription. JioTunes will be deactivated and you will receive deactivation confirmation SMS on your mobile.
2.Using MyJio: Open MyJio app. Select ‘JioTunes’ option from the menu.
Your current JioTune will be displayed here, tap ‘Deactivate’ to deactivate.
You will get a confirmation pop-up once your request is submitted successfully.
4.IVR: Dial 155223 from your Jio Mobile and follow the IVR to select the option to deactivate the JioTunes service. JioTunes will be deactivated and you will receive deactivation confirmation SMS on your mobile.

Calculation


तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि how to add caller tune in jio, how to apply caller tune in jio अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई और सवाल है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Saavn Se Jio mein Caller tune Kaise Set karen जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस बारे में जानकारी मिल सके धन्यवाद

ये भी पढ़े 

Android Ke Liye Best Call Recorder App Download (Auto Recording)

Leave a Comment