Android Ke Liye Best Call Recorder App Download (Auto Recording)

Android Ke Liye Best Call Recorder App Download (Auto Recording)

नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको Android Phone के लिए Best Call Recorder बताऊंगा। जिसकी सहायता से आप Incoming और outgoing की Recording कर सकते है।

दोस्त कई बार हमारे पास ऐसे कॉल आते जिनकी recording करना जरुरी होता है। अगर हमारे phone में call record Karne Ka App नहीं हो तो हम call reocrd नहीं कर सकते है।

दोस्तों आजकल के सभी मोबाइल में auto record का app पहले से ही install रहता है लेकिनं कुछ पुराने फ़ोन में आपको ये नहीं मिलेगा। अब सबसे बड़ा सवाल mobile ke liye call recording kaise kare

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको  smart Phone के लिए Top Call Recorder App को Download करने की जानकारी दूंगा।


mobile के लिए Best auto call recording app 


दोस्त यहाँ पर में आपको सबसे अच्छे call recording application के बारे में बताऊंगा। इसमें से आपको जो पसंद आये उसे आप install कर सकते है।
दोस्तों इन्टरनेट पर काफी App मौजूद है मगर उन्हें install करना बेहद नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि इनमे वायरस हो सकते है जो आपके मोबाइल को हैक करके महत्वपूर्ण जानकारी जैसे: एटीएम के पिन, नेट बैंकिंग के पासवर्ड और अन्य कई जानकारियां चुरा लेते हैं।
दोस्तों यहां पर मैं आपको सेफ कॉल रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन बताऊंगा। जो आपको प्ले स्टोर से मिल जाती है और प्ले स्टोर पर मिलने वाली सभी एप्लीकेशन वायरस फ्री होती है।

दोस्तों आपसे मेरा निवेदन है कि एप्लीकेशन डाउनलोड केवल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। इंटरनेट से बिल्कुल भी डाउनलोड नहीं करना चाहिए तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं Android के लिए Best Auto Call Recorder कौनसा Download करें


Top Auto Call Recording Software For Android in Hindi


दोस्तों यहाँ पर में आपको 6 Recording App बताऊंगा। सभी के मिलियन में डाउनलोड है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की ये कितने Popular है। आईये इनके feature के बारे में जानते है। इन सभी App का लिंक आपको पोस्ट के निचे मिल जाएगा।

automatic call recorder App


दोस्तों इस App को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है। इस App को 3.7 रेटिंग मिली है जो बहुत अच्छी है। इसे App से सभी Call Auto Record कर सकते है।

अगर आप कुछ ही कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते है तो वो सेटिंग भी कर सकते है। इसमे आप जरुरी  कॉल को अलग से रिकॉर्ड कर सकते है।

ये सभी रिकॉर्डिंग इनबॉक्स में सेव होती है। आप इस  रिकॉर्डिंग को क्लाउड और ड्राप बॉक्स में भी सेव कर सकते है। इस इस app को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Download


Call recorder automatic


दोस्तों यह एप्लीकेशन भी बहुत शानदार है। इसको अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इसे 3.9 की रेटिंग मिली है। यह App 17 mb का है।

अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आप कॉल को क्लाउड में save कर सकते हैं। इसमें Incoming और Outgoing call record कर सकते है।

जब आप कॉल करेंगे तो Automatic record होनी चालू हो जाएगी साथ ही ये आने वाले अनजान कॉल का नाम भी बताएगा क्योंकि ये Caller id का भी काम करता हिया जो इसका सबसे अच्छा फीचर है।

दोस्तों इस एप्लीकेशन में आप उन सभी कॉल की लिस्ट बना सकते हैं, जिस नंबर की  कॉल रिसीव नहीं करना चाहते हैं। इसमें आप रिकॉर्ड की गई कॉल को शेयर भी कर सकते हैं।

अगर आप इसका प्रो वर्शन खरीदते हैं तो आपको काफी सारे फीचर मिलते हैं लेकिन हमें केवल रिकॉर्डिंग चाहिए जो कि बिल्कुल फ्री है अतः यह एप्लीकेशन भी काफी अच्छा है।

Download


auto record


दोस्तों यह एप्लीकेशन भी बहुत शानदार है। इसे 5 करोड से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप को 4 की रेटिंग मिली है।

दोस्तों इस App में आपको काफी सारे फीचर्स मिलते हैं जो इस एप्लीकेशन को दमदार बनाते हैं। इसमें आप इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल दोनों को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

यह अच्छी क्वालिटी का audio record करता है। अगर आप सभी कॉल रिकॉर्ड नहीं करना चाहते हैं। केवल जरूरी कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं। तो यह फीचर भी इस फोन में दिया गया है।

दोस्तों इसमें आप contact लिस्ट बना सकते हैं। लिस्ट किये नंबर के कॉल ही रिकॉर्डिंग होगी। इसके अलावा जो नंबर लिस्ट में नहीं है उस नंबर की रिकॉर्डिंग नहीं होगी।

आप चाहे तो रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। साथ ही audio  की quality भी बेहतर कर सकते हैं और कॉल को आप क्लाउड पर भी सेव कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में lock लगाने का भी फीचर है। इसमें और भी काफी सारे फंक्शन है। जिसका आप फायदा उठा सकते हैं। फिलहाल जो हमारे लिए जरूरी फंक्शन है। सभी फ्री है तो इस एप्लीकेशन को भी आप यूज़ करके देख सकते हैं।

Download


auto recording


दोस्तों इस App से आप इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल अच्छी क्वालिटी की voice  recording कर सकते हैं और record की गई वॉइस को शेयर कर सकते हैं। आप इसे प्ले करके सुन भी सकते हैं।

Download


रिकॉर्ड करने wala app


इस रिकॉर्डर ऐप में आप इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल अच्छी क्वालिटी की Voice के साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं। रिकॉर्ड की गई हुई Voice को सुन सकते हैं। क्लाउड और मेमोरी कार्ड में सेव कर सकते हैं।

इसमें आप इंपॉर्टेंट कॉल को मार्क कर सकते हैं। अलग-अलग ऑडियो फॉर्मेट में कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। साथी ही इस ऐप में lock लगाने का फीचर भी दिया गया है।

Download


best call record app


यह कॉल रिकॉर्डर भी काफी अच्छा है। इसमें भी आप ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह एक कॉलर आईडी ऐप है जो फोन नंबर की id पता करता है।

इस एप में आप Volume key के द्वारा आने वाली कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन कॉलर आईडी का भी काम करता है साथ ही आप इसमें मैनुअल भी कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। रिकॉर्ड की हुई कॉल को आप ड्रॉप बॉक्स और गूगल ड्राइव में भी सेव कर सकते हैं।

Download


Calculation


तो दोस्तों यह थे 6 बेस्ट है ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर एप्लीकेशन जिसके द्वारा आप इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

दोस्तों इसमें से जो आपको पसंद आए उसे आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हालांकि सारी एप्लीकेशन अच्छी है क्योंकि हमें इसमें केवल अपनी कॉल ही रिकॉर्ड करना है लेकिन अगर आपको ज्यादा फीचर चाहिए तो उसके हिसाब से आप इनमें से अपना कोई Best auto Call recorder app का चुनाव कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Android के लिए Automatic Call Recorder App Download कौनसा करें आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में धन्यवाद।

Leave a Comment