Vodafone Caller Tune कैसे Set करें II vi me Hello Tune Kaise Lagayen In Hindi

Vodafone Caller Tune कैसे सेट करें II vi me Hello Tune Kaise Lagayen In Hindi
नमस्ते दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की Vodafone में CallerTune कैसे Set करें, SMS से Hello Tune कैसे Activate करें,  किसी दुसरे की Caller tune कैसे Copy कैसे करें , IVR /SMS से Caller tune Deactivate /Stop या बंद कैसे करें।
दोस्तों वोडाफोन कंपनी भी बहुत अच्छी कंपनी है जो बेहतरीन नेटवर्क के लिए जानी जाती है मगर ये भी कम नहीं है। इस कम्पनी के महंगे रिचार्ज ने भी हमे बहुत लुटा है मगर जिओ के कारण ये भी आईडिया में विलय हो चुकी है और आज ये VI के नाम से जानी जाती है।
दोस्तों अगर आप वोडाफोन यूजर है और आपको गाना लगाने का बहुत शौक है तो ये शौक आप वोडाफोन में गाना सेट करके पूरा कर सकते है।
दोस्तों जब भी हम किसी को या कोई हमे कॉल करता है तो ट्रिन-ट्रिन की आवाज सुने देती है लेकिन अगर आप गाना सेट करते है तो ट्रिन-ट्रिन की आवाज की जगह कॉल करने वाले व्यक्ति को music song सुनाई देती है। जिसमे आप hollyowd, bollywood या कोई भी भगवान के भजन लगा सकतें है।

हांलाकि इसका मजा आपको कॉल करने वाले लेते है ना की आप आपको Caller Tune Activate Kaise Karen की जानकारी मालूम नहीं है तो इस पोस्ट में आपको कॉलर ट्यून चालू करने और बंद करने के सभी तरीके बताएँगे। इसमें आपको जो तरीका पसंद आये उस तरीके से हेल्लो ट्यून चालू कर सकते है।


कॉलर ट्यून क्या है


कॉलर ट्यून एक धुन या गाना है जो आपको कॉल करने वाले व्यक्ति को ट्रिन-ट्रिन की जगह सुनाई देती है। यह तब तक सुनाई देती है, जब तक कॉल कट नहीं जाता है।
कॉल करने वाले व्यक्ति ट्रिन-ट्रिन की आवाज सुन-सुन कर पाक गये है मगर जब गाना सुनते है तो बोरियत समाप्त हो जाती है और उनमे थोड़े उत्साह का संचार होता है।

vi में Caller Tune कैसे Set करें हिंदी में 


दोस्तों hello tune लगाने से पहले आपको पहले बता दूँ की जिओ सिम में सभी गाने लगाना फ्री है मगर Vodafone में hello tune activate करना भी फ्री है ये जरुरी नहीं है।
मेरा निवदन है कि ये जानकारी पूरी पढ़ने के बाद एक बार आप coustmer care पर कॉल करके इसकी पूरी जानकारी जरुर प्राप्त करें हांलाकि  मेने आपको ये जानकारी भी और आप vodafone vi की वेबसाइट पर भी जानकारी प्राप्त करते रहना चाहिए
क्योंकि vodafone की service के plan एक जैसे नहीं रहते है  बाकि यहाँ जो भी चार्ज Caller Tune में लगता है इसकी आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते है और जानते है set free caller tune in vi
ये भी पढ़े

Vodafone में Free Hello Tune कैसे Activate करें 


  • Call के जरिये 

अगर आप बिना किसी स्टेप के वोडाफोन नंबर पर कॉलर ट्यून लगाना चाहते है तो कॉल के जरिये भी activate कर सकते है। इसके लिए अपने मोबाइल से 56789 नंबर डायल करें।

IVR पर दिए गये निर्देशों के अनुसार बटन दबाएँ । इसमें आपको अलग-अलग गाने सुनाई देंगे। जिसे आप अपनी पसंद  कॉलर ट्यून के रूप में सेट कर सकते है।

Vodafone App से Hello Tune कैसे Set करें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल मे google play store को ओपन करें और  type करें, Vi App या फिर यहाँ पर क्लिक करें – Click Here
  • जब आपके मोबाइल में vi app इनस्टॉल हो जाए तब आप इसे ओपन कर लें।
  • अब इसमें आपको अपना vodafone नंबर Enter करना है और Send OTP पर click करना है। आपके मोबाइल पर एक मेसेज आएगा। उसमे दिए हुए कोड को Enter करें फिर Login With OTP पर क्लिक करें।
  • अब आप Vi में लॉग इन हो जायेंगे। यहाँ आप अपनी हेलो ट्यून सेट कर सकते हैं।
  • आपको अपने नाम और नंबर के निचे कुछ आप्शन दिखाई देंगे जैसे Home, music, movie, games, Job इसके बाद Callter Tune का आप्शन मिलेगा आपको Callter Tune पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपको बहुत सारे सारे गाने की list दिखाई देगी। इसमें से जो भी गाना पसंद है। उस गाने पर क्लिक करें या अपना गाना सर्च करे।
  • अपनी पसंद का गाना आने पर गाने पर क्लिक करें। गाने के नाम के ठीक निचे आपको Set का बटन दिखाई दे रहा होगा। उस पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको अलग अलग प्लान दिखाई देंगे जैसे 49, 69, 99  इसमें से आपको जो प्लान पसंद है, उस plan पर क्लिक करे और फिर से Set पर क्लिक करें। अब एक box खुलेगा इसमें आपको confirm पर क्लिक कर देना है।
  • आपने vodafone hello tune सफलतापूर्वक सेट कर लिया हैं।
 IVR Number Dial करके कॉलर ट्यून कैसे लगायें 

  • अपने मोबाइल फोन से 56789 toll free number पर कॉल करें।
  • नंबर डायल करने के बाद आईवीआर के निर्देशों के अनुसार बटन दबाएँ।
  • कॉलर ट्यून के आप्शन को सेलेक्ट करें।
  • वोडाफोन नंबर मे कॉलर ट्यून को सेट कर लिया है।
Vodafone में USSD Hello Tune कैसे लगायें 

  • दोस्तों इसके लिए अपने मोबाइल नंबर में डायल करें *567#
  • Caller tune पर क्लिक करें।
  • मन पसंद गाना चुने और कन्फर्म करें।
  • आपके मोबाइल पर सफलतापूर्वक वोडाफोन की कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो चुकी है।
 SMS /Message से Caller tune कैसे चालू करें 

  • हेल्लो ट्यून शुरू करने के लिए मोबाइल के sms app में जाए new message में जाए
  • टाइप करें ACT CT <CT Code> और इसे 56789 पर भेज दें।
  • Code में अपने पसंदीदा गाने के कोड डालने है।
गाना Copy कैसे करें 

जिस व्यक्ति के नंबर पर लगा हुआ गाना आपको पसंद आया है। उस नंबर को डायल करें और उसके कॉल उठाने से पहले *9 बटन दबाएँ। वो गाना भी आपके मोबाइल पर चालू हो जायेगा।

Song Change कैसे करें 

दोस्तों अगर आपको आपके मोबाइल पर लगे हुए म्यूजिक को change करना है तो अपने vi App को ओपन करें। अपना पसंदीदा गाना सर्च करे। उसे प्ले करें। गाने के निचे set पर क्लिक करें और कन्फर्म करें। आपका गाना change हो जाएगा।

Sms से गाना change कैसे करें  

दोस्तों sms से change करने के लिए हमे गाने code की जरूरत होती है। इसके लिए आपको vi की वेबसाइट पर जाना होगा। या फिर यहाँ क्लिक करें click here

Website में अपना account login करें। अपनी पसंद का गाना सर्च करें। गाने के साथ आपको गाने कोड भी मिल जाएगा। अब कोड कॉपी करे और अब मेसेज मे टाइप करें CT इसके बाद थोड़ी जगह दे और गाने का कोड डाले इस तरह से CT 45824 और इसे 56789 पर send कर दें। आपका गाना change हो जाएगा।

इसे भी पढ़े 

Airtel में Caller Tune कैसे Set करें II Hello Tune कैसे Activate करें


Caller Tune को Deactivate/ Stop/  Remove/ Stop/ कैसे करें    


 Vodafone Caller Tune  Deactivate caller tune in Vodafone
वोडाफोन कॉलर ट्यून बंद करने के लिए प्रीपेड मोबाइल ग्राहक के लिए।  Just send an SMS CAN<space>CT and send it to 144
टोल फ्री नंबर से कॉलर ट्यून बंद करने के लिए।  Just dial 22622 (it’s toll-free)

Vodafone Caller Tunes Charges Information


  • SMS करने के लिए 5 per SMS लगेंगे।
  • हर महीने आपको 49 का charge लगेगा।
  • फ़ोन पर चालू गाने के 90 दिन के बाद फिर से 15 रूपए लगेंगे।

तो दोस्तों अब आपको इस पोस्ट के माध्यम से पता चल गया होगा की Caller tune कैसे चालू करें, कैसे बंद करें। जब भी आप गाना लगाये तो आपको लगने वाले charges के बारें में जरुर बताया जाता है जिन्हें आप ध्यान से पढ़े।

आशा करता हूँ। आपको मेरी पोस्ट Vodafone Caller Tune कैसे सेट करें II vi me Hello Tune Kaise Lagayen जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे तो मिलते है अगली पोस्ट के साथ जय  हिन्द जय भारत

1 thought on “Vodafone Caller Tune कैसे Set करें II vi me Hello Tune Kaise Lagayen In Hindi”

Leave a Comment