Google पर गलती से Gmail से भेजी हुई Email को Unsend कैसे करें ?

Google पर गलती से Gmail से भेजी हुई Email को Unsend कैसे करें ?

नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं Google पर Gmail से भेजी हुई Email को Unsend कैसे करें ?  Send की हुई ईमेल को कैसे रोके

जीमेल अपनी बेहतर सुविधायों के लिए जाना जाता है इसलिए दुनिया में सबसे ज्यादा इसी सर्विस इस्तेमाल किया जाता है इन्ही में एक सुविधा है Undo Send या Mail cancellation

दोस्तों अक्सर हम कई बार मेल भेजते हैं लेकिन मेल भेजते वक्त कई बार हम उसमें गलत Email Address डाल देते हैं या फिर कोई Document या file अटैच करना भूल जाते हैं और उसे Send कर देते हैं।

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे Gmail में Email को Recall या unsend कैसे करते हैं।


Gmail में Mail को कैसे Undo/Unsend करें


दोस्तों वैसे मेल भेजते समय हमें पूरा ख्याल रखना चाहिए कि ईमेल एड्रेस सही डाला है या नहीं और डॉक्यूमेंट अटैच किए है या नहीं किया है।

अगर फिर भी हमसे गलती हो जाती है और सही समय पर याद आता है कि हमने ईमेल एड्रेस गलत डाला है या डॉक्यूमेंट पूरे अटैच नहीं की है तो आप मेल को जाने से रोक सकते है। ये जानने की लिए शुरू करते है। जीमेल की Mail को Recall kaise karen

जीमेल में सिग्नेचर कैसे जोड़ें (How To Add /Creat Signature in gmail


Undo Send ,Mail cancellation and Recall setting


mail से send Message को रोकने के लिए सेटिंग करनी होगी। अगर आपके पास computer या laptop नहीं तो आप मोबाइल के क्रोम browser में Desktop mode से ये काम कर कर सकते है। Mail Undo करने के लिए निचे दिए गये चरणों का पालन करें।

gmail mail undo unsend, recall setting

  • सबसे पहले अपने Gmail account को Login करें।
  • Account Login होने के बाद राईट साइड में Setting File:Settings-icon-symbol-vector.png - Wikimedia Commons की चकरी  पर क्लिक करें।
  • इसके बाद See All Setting पर क्लिक करें और फिर General पर जाएँ।
  • यहाँ थोडा निचे Undo Send: Send cancellation period का विकल्प दिखाई देगा।
  • इसमें 5, 10, 20, 30 second के विकल्प मिलेंगे।  जिसमे आपको 30 second करना है।
  • इसके बाद आखरी में आना है और save changes पर क्लिक करें।

Phone में Gmail से Contact कैसे Import करें 


Computer /Laptop /Mobile से Gmail में Email Unsend कैसे करें


दोस्तों हम सभी सेटिंग कर ली है। अब हम मेल करेंगे और फिर मेल को unsend undo या recall करना सीखेंगे।

gmail mail undo unsend, recall

  • सबसे  मेल Compose पर करें इसमें कोई भी ईमेल एड्रेस डालें।
  • subject भी कुछ भी लिखें।
  • अब मेल Send करें।
  • निचे आपको Undo दिखाई दे रहा है। उस पर क्लिक कर दीजिये।
  • आपकी Email पहले की तरह Compose की स्थिति में आ जायेगी। यानि आपकी मेल recall, Unsend stop, cancel हो गई है।

conclusion


तो दोस्तों इस तरीके से किसी भी Galti se bheji Hui mail ko Wapas Kaise Laye जो कि बहुत ही आसान है। अगर आप मेल भेजते रहते हैं तो यह सेटिंग आपके बहुत काम आएगी।

आशा करता हूं यहां पर मैंने जो चरण बताएं वो आपको बहुत ही आसान तरीके से समझ में आ गए होंगे। अगर फिर भी कोई आपको दिक्कत आती है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से बताएं मैं आपकी पूरी मदद करूंगा।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Google पर Gmail से भेजी हुई Email को Unsend कैसे करें ?  जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो उसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि इस जानकारी का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोग उठा सकें

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment