Mobile से JPG, Photo, Image को Online PDF File में कैसे Convert करें

Mobile से JPG, Photo, Image को Online PDF File में कैसे Convert करें

नमस्ते दोस्तों आज  की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि Mobile से JPG, Photo, Image को Online PDF File में कैसे Convert करें

अगर आप किसी भी Photo के Format को Portable Document Format में बदलना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको किसी भी JPG, Image, Photo, Picture Ko File me Kaise Badle का आसान तरीका बताएँगे।

कई बार हमारे पास ऐसे डॉक्यूमेंट होते हैं जो फोटो के फॉर्मेट में होते हैं उन्हें पीडीएफ में बदलने की जरूरत पड़ती है। मगर किसी भी कैमरे से ली गई फोटो को पीडीएफ में कैसे बदलते हैं कि जानकारी हमे नहीं होती है। 

अगर आप किसी स्कूल या ऑफिस में काम करते हैं तो कई Document image Format में आते हैं जिन्हें मेल पर पीडीऍफ़ में Send करना होता है तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि किसी भी Image, JPG, Picture, Photo Ko pdf me Change kaise karte hain


Online Jpg को PDF में कैसे Convert करें


दोस्तों यहां पर हम आपको Online और Mobile App के जरिए किसी भी पिक्चर, फोटो और इमेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने का तरीका बताएंगे ताकि जरूरत पड़ने पर आप जल्दी से किसी भी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फाइल में बदल सकें। 

मुझे विश्वास है कि इस पोस्ट पढने के बाद आप सीख भी जायेंगे और आपको पता भी चल जायेंगा कि किसी भी  जेपीजी को  पीडीएफ कैसे बनाएं (Convert picture to file)

Video को Mp3 Audio Song कैसे बनाये – Video Ko Mp3 Me Convert Kaise Kare


image को PDF में कैसे Change करें   


दोस्तों Image को File बनाने के लिए दो Best दो Website है जिससे  आप फोटो से फाइल create कर सकते है फाइल बनाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें

  • सबसे पहले अपने Mobile या Computer का क्रोम ब्राउज़र ओपन करें और Google में टाइप करें Image to Pdf या फिर इस लिंक https://www.ilovepdf.com पर क्लिक करें

select jpg image

  • अब आपके सामने इस तरह पेज ओपन होगा
  • यहाँ Select JPG Image पर क्लिक करें और उस फोटो या इमेज को सेलेक्ट करें, जिसे आप पीडीऍफ़ बनाना चाहते है
  • फोटो सेलेक्ट करने के बाद Convert to pdf पर क्लिक करें

convert to pdf

  • अब इमेज से पीडीऍफ़ में कन्वर्ट की हुई फाइल Automatic डाउनलोड होना चालू हो जायेगी नहीं तो Download पर क्लिक करें

Image को Text में 6 तरीको से बदलें (How To Convert Image To Text)


Picture ko pdf  kaise banayen


दोस्तों अगर अगर आप mobile app Se Image ko file banane Ka Tarika जानना चाहते तो चलिए अब आपको बताएँगे App से इमेज को पीडीऍफ़ कैसे बनायें 

  • सबसे पहले Playstore  Application ओपन करना है
  • सर्च बॉक्स में टाइप करें Doc Scanner या इस लिंक पर क्लिक करें Doc Sacnner
  • अब Doc Scanner app को ओपन करें और Next पर क्लिक करके setup finish करें
  • इस app ओपन करने पर आपको दो विकल्प मिलेंगे Camera camera icon on white background 4511733 Vector Art at Vecteezy और Gallery
  • इसमें आपको Gallery पर क्लिक करें और Photo select करें इसक बाद Done पर क्लिक करें
  • अब तीर के एरो पर क्लिक करें फिर ✓ चेक आइकॉन पर क्लिक करें
  • आपकी पीडीऍफ़ बनकर तैयार हो गयी है अब Share Share symbol - Free interface icons पर क्लिक करके अपनी पीडीऍफ़ फाइल को phone, whatsapp और gmail पर save कर सकते हैं

इसके आलावा आप भी आपको इन्टरनेट पर ढेरो वेबसाइट मिल जायेगी यहाँ मेने आपको बेस्ट वेबसाइट के बारें में बताया हैं बाकि आप अपने हिसाब से कोई भी साईट पर जा सकते हैं


conclusion


तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी छवि को पीडीऍफ़ फाइल में बदल सकते है इसमें आपको बहुत ही आसान से चरणों का पालन करना होता है जो की ज्यादा मुशिकिल काम नहीं है

अब आपको पता चल गया होगा की ऑनलाइन और offline किसी भी Document ko Portable Document Format kaise banaye अगर आपको इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो कमेंट जरुर करें हम आपकी पूरी सहायता करेंगे

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Mobile से JPG, Photo, Image को Online PDF File में कैसे Convert करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर करना ना भूलें

ये भी पढ़े 

Leave a Comment