Pictures /Photo को Video कैसे बनाये – Image को Video Kaise Banaye

Pictures Photo को Video कैसे बनाये (How To Make Video With Photos)
how to make a video with pictures नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Blog पर आज मैं आपको बताऊंगा की Photo Ko Video Song Kaise banaye

दोस्तों आपने youtube पर अक्सर ऐसे विडियो play होते हुए देखें होगे जिनमे photos slideshow के रूप में होते है और उसमे Music song भी सुनाई देता है।

दोस्तों लोग अक्सर अपने दोस्त या रिश्तेदारों को birthday, marriage anniversary, collage या किसी विशेष दिन पर  Facebook, instagram या whatsapp के माध्यम से विडियो शेयर करते है इनमे एनीमेशन भी होता है।

लोग सोचते है की Photo Se Video banane Ka Tarika बहुत मुश्किल होता है और इसके लिए अच्छी जानकारी होनी चाहिए मगर ऐसा कुछ नहीं है। इसे तो छोटा बच्चा भी बना सकता है बस इसे एक बार देखने की जरूरत है।

images से विडियो बनाने के लिए वैसे तो बहुत से तरीके है मगर हमे Photo से पिक्चर Creat कैसे करें और उसमे Music कैसे डाले के बारे में जानकारी नहीं होती है।

अगर आपकी भी यही समस्या है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहाँ में आपको Photo se video banane wala best App बताऊंगा जो बिलकुल free है।


Photo और Music के साथ Video कैसे बनाएं


यहाँ पर में आपको 5 Application बताऊंगा जिसकी सहायता से photo का पिक्चर creat कर सकते है। सभी Application का link भी provided करवा दूंगा जिसे आप play store से download कर सकते है।

दोस्तों यहां पर में जितने भी एप्लीकेशंस बताऊंगा सभी के डाउनलोड करोड़ों के अंदर है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितने एडवांस और प्रोफेशनल है।

दोस्तों photo को video में convert करने के साथ किसी भी प्रकार के Clip को edit करके उसे professonal बना सकते है। अगर आप एक youtuber तो ये top android Editor software है आपके के लिए बहुत कीमती है।

तो दोस्तों बाते बहुत हुई अब बिना समय गवाए आज की इस  पोस्ट में step by step सीखेंगे की किसी भी Picture को Video कैसे बनाएं और उसमे Background music song कैसे add करें।


  • Kinemaster
  • Filmora
  • VN Editor
  • VideoShow
  • Power Director Cyber Link
  • YouCut Editor

फोटो से वीडियो कैसे बनाये create video from photos)


Kinemaser से photo को Clip  कैसे बनाये


kinemaster app install

दोस्तों सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन में पहली एप्लीकेशन है किनेमास्टर है। जिसे हम काइन मास्टर भी बोलते हैं यह मेरा फेवरेट है। इसका उपयोग मैं यूट्यूब के लिए करता हूं साथ ही इस एप्लीकेशन से आप थंबनेल और लोगों भी बना सकते हैं। इसे इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इंस्टॉल करने के बाद ओपन कर लेना है और नीचे बताई गई Step को फॉलो करना है।


Step: 1.  Install and Open


दोस्तों काइन मास्टर को इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन कर लेना है। अब आपके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस आएगा जैसा कि मैंने नीचे फोटो में दिखाया है। यहाँ पर आपको सीधे Creat New पर click करना है।

kinemaster photo video editing

क्रिएट पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ नहीं करना है। ऊपर कोने में दिए हुए Next के बटन पर क्लिक कर देना और आगे बढ़ना है। अब आपके सामने मोबाइल में उपस्थित सभी फोटो और वीडियो के फोल्डर दिखाई देंगे। जिस फोटो का वीडियो बनाना चाहते हैं उस फोल्डर में जाकर सभी Picture को Select करें।

दोस्तों Picture को Select करने के बाद ऊपर राइट साइड कोने में दिए हुए × क्रॉस के निशान पर क्लिक कर दीजिये। इसके बाद आप Application के Dashboard में पहुंच जाएंगे।

Dashboard में आने के बाद आपके द्वारा सेलेक्ट की गई सभी फोटोस दिखाई देगी। अगर आप video को बड़ा करना चाहते है तो photo की स्लाइड को आगे की तरह खेचे।

अब फोटो में म्यूजिक कैसे लगाएं यह आपको बता देता हूं। यहाँ आपको Audio पर click करना है। इसमें आपको अलग अलग फोल्डर दिखाई देंगे। यहाँ से अपने पसंदीदा music को attached कर लीजिये। इसके बाद आपको उपर कोने में बने हुए तीर के निशान Export पर click करना है।

दोस्तों यहाँ आपको विडियो Resolution Select कर लेना है और Save पर Click कर देना है। इसके बाद कुछ ही देर में आपका विडियो बनकर तैयार हो जायेगा। इसे आप play करके check करके सकते है।

Download :- Kinemaster


Filmora App में Photo से Video कैसे बनाये


filmora app

दोस्तों Filmora एक popular विडियो एडिटर app है। इसमें आप बड़ी आसानी से photo को विडियो बना सकते है। यह computer और मोबाइल दोनों platform पर मौजूद है। इसे play store से download करने के लिए इस app को इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें और निचे दिए हुए step को फॉलो करें।

filmora photo to video

filmora Application को सेटअप करने के बाद आपको New Project पर क्लिक करना है। अब आपके सामने 3 ओपन आयेंगे All – Video – Photo इसमें आप photo या All दोनों में से पर click करें।

अब यहाँ आपको जितनी photo को add करना चाहते है एक एक करके सभी पर क्लिक करें और फिर Next पर click करें। इसके बाद आप filmora के editor पेज में पहुँच जायेगे।

music add करने के लिए निचे music के option पर click करें फिर Add Music पर क्लिक करें। यहाँ आपको filmora की लाइब्रेरी का music मिलेगा मगर हमे मोबाइल में save song को डालना है।

इसके के लिए My music पर click करें और फिर from device पर क्लिक करें। यहाँ आपको मोबाइल में save song दिखाई देंगे। अपने song पर click करने और फिर + पर क्लिक करे music add हो जायेगा।

आपका music song photo में जुड़ चूका है। अब इसे save करने के लिए उपर दिए हुए export पर क्लिक करें और फिर से Export पर click करें। कुछ ही देर में photo से बना हुआ video phone की gellary में save हो जायेगा।

Download :- Filmora


VN Video Editor से फोटो को विडियो कैसे बनाये


vn video editor

दोस्तों ये software भी जबरदस्त है। इसमें आपको सभी फीचर फ्री में use करने को मिलते है। इसे भी आप play store से download कर सकते है। यहाँ फिर निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

इस app के download भी करोडो में है। यह भी Popular app है। इससे आप किसी भी image को विडियो में बदल सकते है बस आपको निचे दिए कुछ आसान सी step को फॉलो करना है।

  • Install & Open
  • Click +
  • New Project
  • Click Photo
  • Select Photo
  • Click  
  • Export
  • Click

Download :- VN Video Editor


VideoShow App Se Kaise Banaye


दोस्तों जैसा की मैंने आपको बताया ये सभी best app है अब जो app है वो विडियो शो app है। इसके भी करोड़ो में download है। ये बहुत ही अच्छा video editor app है। Photo से picture बनाने के लिए निचे दिए Step Follow करें।

photo to video make

  • Install & Open
  • Click ➕
  • Select Photo
  • Next
  • Select Music Sound
  • Export

Download:- VideoShow


Power Director


ये अब तक का सबसे बेहतरीन software है। इसमें ऐसे ऐसे इफ़ेक्ट दिए हुए है। जिसे आपको बनाने की जरुर नहीं है। जैसे सब्सक्राइब बटन और title एनीमेशन आदि। इसमें आपको अनगिनत इफ़ेक्ट download करने की लाइब्रेरी मिलती है। मगर इसके अधिकतर फीचर paid है आप चाहे तो इसे try कर सकते है।

Download :- Power Director


You Cut video Editor


youcut भी एक बहुत अच्छा app है। ये बिलकुल फ्री है ये आपको play store से मिल जाएगा। नहीं तो आप निचे दिए लिंक से भी इसे download कर सकते है।

Download:- YouCut


तो ये थे  Image /Picture /Photo से  Video बनाने के एप्लीकेशन जिनकी सहायता से आप photo के विडियो बनाकर उसमे music जोड़ सकते है। इसके आलावा आपको कोई दूसरा software ढूंढने की जरूरत नहीं है क्योंकि इनसे बेहतर और अच्छा कोई दूसरा सोफ्टवेर  शायद नहीं मिलेगा।

तो  दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको पता चल गया होगा Pictures /Photo को Video कैसे बनाये (How To Make, Creat Video With Photos And Music) अगर आपको ये पोस्ट जरा सी भी पसंद आई हो तो मुझे कमेंट करके जरुर बताये। धन्यवाद

Leave a Comment