Voice Typing Kaise Kare In Hindi – WhatsApp पर Voice Typing कैसे करें।

Voice Typing Kaise Kare In Hindi – WhatsApp पर Voice Typing कैसे करें।

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर और आज मैं आपको बताऊंगा कि वॉइस टाइपिंग कैसे करें। (Voice Typing Online And Android in Hindi)

दोस्तों आज मैं आपके लिए काफी मजेदार जानकारी लेकर आया हूं। जिसके माध्यम से टाइपिंग से संबंधित आपकी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

दोस्तों अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल में व्हाट्सएप में या किसी भी प्रकार के कार्य में टाइपिंग करते हैं तो इसके लिए ज्यादातर आप कीबोर्ड का सहारा लेते हैं।
जिसमें हमें एक एक टेक्स्ट को लिखना करना पड़ता है  जिससे हमें समय भी लगता है और परेशान भी होते हैं तो आज के बाद आपकी सारी परेशानी समाप्त हो जाएगी

दोस्तों आज के इस पोस्ट में, मैं आपके लिए बोलकर लिखने करने के अलग अलग मजेदार तरीके बताऊंगा। जिसके बाद से आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में अपनी आवाज में बोल कर लिख सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको नहीं पता है कि hindi voice typing Kaise Karen तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां पर एक नहीं बल्कि आपको कई तरीके से Without कीबोर्ड से Audio To Word Typing करना बताऊंगा।

दोस्तों यहां पर मैं एंड्राइड Mobile और Computer /pc दोनों के माध्यम से बताऊंगा ताकि आप अपनी सुविधा के अनुसार वॉइस टाइपिंग कर सकें।


Voice Typing क्या है ?


दोस्तों यह एक ऐसा तरीका है जो हमारी आवाज को पढ़कर समझ कर उसे शब्दों के रूप में लिखता है यानी हम जो बोलते जाते हैं वैसा ही लिखते जाता है।

दोस्तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि हमें लिखना नहीं पड़ता और दूसरा हम कितनी भी स्पीड से बोले उतनी ही स्पीड से ऑटोमेटिक text टाइप होते रहते हैं।

ये भी पढ़े

Image को Text में 6 तरीको से बदलें (How To Convert Image To Text)


google से Online Voice Typing कैसे करें


दोस्तों अगर आप किसी स्कूल, ऑफिस या ईमित्र पर काम करते हैं तो इसमें आपको बहुत ज्यादा लिखना होता हैं है। जिसमें काफी समय लग जाता है और हमारे हाथों में भी दर्द होने लग जाता है। ऐसे मैं आपको हमेशा ही स्मार्ट तरीका अपनाना चाहिए।

मैं खुद इस तरीके को काफी समय से अपना रहा हूं। तब मैंने सोचा मेरे जैसे कितने भाइयों को ऐसी प्रॉब्लम आती होगी जिसमें उन्हें बहुत ही ज्यादा टाइपिंग करनी पड़ती है इसलिए यह तरीका आपको बता रहा हूं ताकि आपको भी टाइपिंग से निजात मिल जाए तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू कर लेते हैं और जानते हैं बोलकर कैसे लिखे। 


दोस्तों वैसे तो इंटरनेट पर ढेरों voice to text converter मौजूद है, लेकिन यहां पर मैं आपको केवल 4 Best voice typing in word की जानकारी दूंगा जो 99.99 % accuracy Hindi और English टाइप करते है। आइए इन्हें हम विस्तार से जानते है।

  1. google docs voice typing
  2. speech to text word (Speechnote)

google docs से voice typing कैसे करें


दोस्तों अगर आपके पास computer pc या laptop है तो सबसे पहले आपको गूगल में जाना है और टाइप करना है Google Drive या फिर इस लिंक पर क्लिक करें Google Dirve  यहां से गूगल ड्राइव में पहुंच जाएंगे।

  • Google Drive के Dashboard में आने के बाद आपको यहाँ प्लस +के निशान पर क्लिक करना है।
  • अब एक box खुलेगा, यहाँ आपको Google Docs पर click करना है।

गूगल डॉक्स पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ देर वेट करना है। इसके बाद google Docs का पेज खुल जाएगा।

  • सबसे पहले आपको Tool पर click करना हैं।
  • अब आपको Voice Typing पर tab करना हैं।
  • Mice के पास English us पर click करें अपनी हिंदी भाषा या अन्य भाषा का चुनाव करें।
  • Voice typing करने के लिए Mic पर click करें।

दोस्तों माइक पर क्लिक करने के बाद माई का रंग लाल रंग का हो जाएगा यानी अब आप अपनी वॉइस टाइपिंग शुरु कर सकते हैं। इसके बाद जो आप बोलते जाएंगे वह सब टाइप होता जाएगा।


Gboard से Whatsapp में voice से Word typing कैसे करें


दोस्तों Gboard अगर आपके मोबाइल में नहीं है तो समझ लीजिये आपका keyboard बेकार है क्योंकि Gboard में आपको emoji, Language और Voice Typing जैसी की कई सुविधाए दी है।

इसे install करने के लिए Playstore में टाइप करें Gboard या फिर निचे दिए link पर click और install करें। इसके बाद निम्न स्टेप फॉलो करें।

Download: >>Gboard


Step:#1 

  1. Open:- दोस्तों जब आप Gboard ओपन करेंगे तो आपको  Gboard Enable करने के लिए कहेगा। आपको सामने दिए हुए Button पर click करना है और फिर ok कर देना है।
  2. Select Input Method:- दोस्तों Select Input Method पर click करना है। इसमें आपको Gboard पर click कर देना है और Done पर click करें।
  3. Language:- दोस्तों यहाँ आपको Language पर click करना है। यहाँ keyboard dafult रहेगा। इसे नहीं छेड़ना है। अगर आपको Hindi Text में लिखना है या Voice Typing करना चाहते है तो निचे दिए Add Keyboard पर click करे और अपनी hindi भाषा को select करें।
  4. Congratulation आपका Gboard Setup हो चूका है।
  5. अपनी भाषा में typing करने के लिए निचे बड़े space बटन पर अपनी फिंगर दबाये (Long Press ) रखे। अब आप जिस भाषा में typing करना चाहते  है। उस भाषा पर click करें।
  6. दोस्तों अब आप किसी को message करेंगे तो जब आपका Keyboard ओपन होगा तो आपको side में Mic दिखाई देगा। इस पर click करें। अब बोलना चालू करें voice typing चालू हो जायेगी।

speech to text word Typing कैसे करें


दोस्तों अभी तक हमने गूगल से वॉइस टाइपिंग करने की जानकारी ली थी। अब यहां पर मैं आपको एक और अच्छी वेबसाइट की जानकारी दूंगा। जिसमें आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं। इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है। चलिए जानते हैं।

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है। अब गूगल में टाइप करना है Speechnote या फिर इस लिंक पर क्लिक  Speechnote करिए आप सीधा इस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

voice typing website

दोस्तों यहां पर आपको माइक दिखाई देगा। इसके पास भाषा का चुनाव करने का ऑप्शन दिखाई देगा। सबसे पहले आप अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करें फिर Mic पर क्लिक करें और बोलना चालू करें आपकी टाइपिंग चालू हो जायेगी।  type किये हुए word को save करने के लिए इसे copy करें और Microsoft Office  MS Word file में पेस्ट कर करें।


voice to text converter App


दोस्तों आपको जो मैंने वेबसाइट बताई थी speechnotes की इसने अपना ऐप बनाया है। जिसका नाम है speechnotes यह भी आपको प्ले स्टोर से मिल जाएगा। इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

Download:- speechnotes App

दोस्तों से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना और ओपन कर लेना। आपको बस अपनी भाषा का चुनाव करना और माइक पर क्लिक कर देना हैं। इसके  बाद बोलना शुरू करें। यह app आपकी Audio को Text में convert कर देगा। तो यह भी बहुत अच्छा dictation app है। 

तो दोस्तों यहां पर मैंने आपको कुछ शानदार talk websites और Android Application बताएं। जिसके माध्यम से आप अपनी भाषा में बोल कर हिंदी में या इंग्लिश में टाइपिंग कर सकते हैं। वह भी बिना कीबोर्ड की सहायता से।

उम्मीद करता हूं आप को पता चल गया होगा Whatsapp Me Voice Typing Karne Ka Tarika, बोलकर कैसे लिखें। उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Voice Typing कैसे करें जरुर पसंद आई होगी।

अगर पसंद आई है तो कमेंट जरूर करें और इसे अपने दोस्तों के साथ साथ, सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में धन्यवाद।

Leave a Comment