गूगल असिस्टेंट को कैसे बंद करें – Voice Assistant को डीएक्टिवेट कैसे करते हैं

गूगल असिस्टेंट कैसे बंद करें-Turn off Google Assistant

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि Google Assistant बंद कैसे करें ( turn off google assistant)

दोस्तों गूगल असिस्टेंट आधिकारिक तौर से गूगल द्वारा बनाया गया है जो आपको voice Search यानि बोलकर जानकारी सर्च करने की सुविधा देता हैं।

असिस्टेंट कि शुरुआत मई 2016 में हुई थी ये सुविधा उन लोगो के लिए काफी मददगार साबित हुई है क्योंकि कुछ लोग सही लिखना या टाइप करना नही जानते है। वे बोलकर लिख लेते है और जो टाइपिंग करने से बचना चाहते वो इसका ज्यादा उपयोग करते है।

कई बार ऐसा देखा गया है कि हम जब कॉल पर होते है तो बार बार Google Assistant Automatically Open हो जाता है जिससे हमे बात करने में परेशानी होती है।


Google Assistant Stop या Disable कैसे करें


अपने अक्सर देखा होगा कि छोटे बच्चे यूट्यूब पर वीडियो प्ले कर लेते है क्योंकि वो सब गूगल असिस्टेंट का  उपयोग करते है। एक जानकारी आपको बताना चाहूंगा की गूगल असिस्टेंट सर्विस Mobile में Defult Install होती इसलिए इसे Delete या Remove नही किया जा सकता है। इस केवल Deactivate ही कर सकते हैं।

दोस्तों गूगल वॉइस को आप दो तरीके से बंद कर सकते हैं। दोनों ही तरीके मैं आपको आसान स्टेप में बताऊंगा इसमें से आपको जो पसंद आए उसमें से किसी से भी आप इसे बंद कर सकते हैं।

अगर आपको भी गूगल असिस्टेंट से परेशानी है और आप इसे बंद करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिए तो चलिए शुरू करते है और जानते कि Googe Assistant Voice band kaise karen


Google Voice Turn Off कैसे करें


ये भी पढ़े

Google Chrome Browser में Save Password को कैसे देखें


Method:# 1.


दोस्तों सबसे पहले आपको मोबाइल की सेटिंग में जाना है और थोड़ा नीचे आना है। यहां पर आपको गूगल पर क्लिक करना है।

अब आपको यहां पर काफी सारे ऑप्शन से दिखाई देंगे। इसमें आपको सबसे पहले नंबर के ऑप्शन अकाउंट सर्विस पर क्लिक करना है।

अब यहां पर आपको नीचे सर्च असिस्टेंट एंड वॉइस का ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है।

Google Assistant Settings

अब आपको कई ऑप्शंस दिखाई देंगे इसमें आपको गूगल असिस्टेंट पर क्लिक करना है। अब एक पेज खुलेगा। जिसमें Manage Your Google Account और Your Data in The Assistant लिखा हुआ मिलेगा।

Google voice Turn off

यहां पर आपको अपने पेज को इस scroll करते हुए नीचे चलते जाना है। इसमें काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे इसलिए आपको ध्यान से धीरे-धीरे नीचे जाना है। आपको 17 से 18 नंबर पर general लिखा हुआ मिलेगा तो आपको general पर क्लिक करना है।

यहां पर आपको गूगल असिस्टेंट enable किया हुआ मिलेगा।  असिस्टेंट को बंद करने के लिए गूगल असिस्टेंट या फिर सामने दिए हुए नीले रंग के बटन पर क्लिक कर देना है। आपका गूगल असिस्टेंट टर्न ऑफ हो जाएगा।


Method:# 2.


  • << Open Google Assistant App
  • << Click Your Profile Photo
  • << Tap Setting
  • << Google Assistant
  • << Tap General
  • << Disable /Turn Off

दोस्तों अब कभी भी कॉल के दौरान गूगल असिस्टेंट on नहीं होगा। जब भी आप इसको चालू करना चाहे तो इसी तरीके से चालू कर सकते है और बंद कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़े

Whatsapp पर Delete हुए Message को कैसे देखें

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Google Assistant Turn Off या Swich /off कैसे करें जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें तो मिलते हैं। अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी जाने

Mobile से Google पर Photos कैसे Upload करें /Google पर Photo कैसे डालें

 

Leave a Comment