Google Chrome Browser में Save Password को कैसे देखें

Google Chrome Me Saved Password Kaise Dekhe

Google Chrome Me Save Password Kaise Dekhe नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम आपको बताएंगे कि Facebook, Gmail, Instagram के Password को कैसे पता करें।

अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप भी Password भूल जाने पर ब्राउज़र में आसानी से देख सकते हैं।

जैसा भी हम सभी जानते हैं क्रोम बहुत ही popular web browser है जो Google का product है और ये पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

Google अपने ज्यादातर products में फ्री सुविधाएँ तो देता है जो अधिक सुरक्षित होती है इसलिए पूरी दुनिया इसी browser का उपयोग करती है। आज जितने भी मोबाइल खरीदते है उनमे ये Browser पहले से ही इनस्टॉल होता है इसलिए हमे किसी और web browser app download करने की जरूरत नहीं पड़ती है

दोस्तों आजकल पासवर्ड भूलना सामान्य बात हो गई है क्योंकि पहले के समय में हम अपनी सभी जानकारी को किसी नोटपैड या कॉपी में लिख कर रखते थे जिस वजह से हमें याद रहते थे।

आज भले ही फेसबुक इंस्टाग्राम या जीमेल आईडी जैसी स्मार्ट एप्लीकेशन आ गई हो लेकिन हमारे सभी काम क्रोम ब्राउज़र के जरिए ही होते हैं। इसके लिए हमें कई बार ब्राउज़र में आईडी लॉगिन करना होता है।

जब हम किसी भी आईडी को लॉगिन करते है तो chrome उसे Save कर लेता है ऐसे में यदि हम लॉगइन आईडी पासवर्ड भूल जाते तो हम उसे दोबारा देख सकते हैं मगर उसकी हमें जानकारी नहीं होती है और इस वजह से हम उसे Forgot करने में लग जाते हैं जिसके लिए हमें कई प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। 


Chrome में Login Gmail id के Password कैसे देखें


आप भी अपने किसी भी Email Account के पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां पर मैं आपको Chrome Me Save Password Dekhne Ka Tarika बताऊंगा जो बहुत ही आसान है। इसलिए मेरा निवेदन है कि इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें 


Computer से Browser में Saved Password Check कैसे करें


दोस्तों यदि आप pc या laptop का इस्तेमाल करते हैं तो आपको नीचे कुछ आसान स्टेप्स बताई गई इनका पालन करते हुए आप आसानी से किसी भी अकाउंट के लॉग इन पासवर्ड का पता कर सकते हैं

chrome save passowrd

  • दोस्तों सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें
  • अब ऊपर दाईं तीन बिन्दुओ और देखें पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको Setting पर click करना है।

click password

  • Setting पर click करने के बाद आपके सामने Setting की window खुलेगी
  • यहाँ Autofill पर जाएँ और Password Manager पर क्लिक करें

check password

  • अब अगली window में एक बॉक्स खुलेगा
  • यहाँ आपको सभी login जीमेल आईडी की list दिखाई देगी
  • जिस ईमेल आईडी के पासवर्ड पता करना चाहते हैं, उस id पर क्लिक करें
  • इसके बाद Social Account के सामने बनी आँख  झलक पर क्लिक करें
  • आपको आपके password दिखाई देंगे। इन्हें copy करके सेव कर लें
  • आप चाहे तो सुरक्षा के लिए Edit पर क्लिक करके इन्हें Remove भी कर सकते है।

Android Mobile Ke Chrome Se Password  Kaise Nikale


दोस्तों phone के क्रोम Browser में id के पासवर्ड देखने के लिए आपके मोबाइल पर कोई भी फिंगर प्रिंट या पासवर्ड लॉक हुआ होना चाहिए अगर lock नहीं लगा है तो lock mode को चालू करें, उसके बाद निचे दिए गये step को फॉलो करें

  • Go To Chrome अपना ब्राउज़र खोले
  • Click और देखेंपर क्लिक करें 
  • Setting पर क्लिक करें
  • Password पर click करें
  • Email id पर क्लिक करें
  • आँख झलक पर क्लिक करें
  • ये है आपके password

तो दोस्तों इस तरह से आप save किये हुए पासवर्ड को देख सकते है उम्मीद करता हूँ अब आपकी परेशानी का हल शत प्रतिशत हो गया होगा

अगर आपको मेरी जानकारी Chrome Me Save Password Kaise Pata kare जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे तो मिलते है। अगले आर्टिकल में धन्यवाद 

ये भी पढ़े