android phone में default browser कैसे change करें ?

android में default browser कैसे change करें (how to change default browser in android)

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि android में default browser कैसे change ? (how to change default browser in android)

दोस्तों यदि आप भी अपने एंड्राइड फोन के डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र की सेटिंग को बदलना चाहते हैं तो इस पोस्ट में छोटी सी स्टेप से एंड्रॉइड में डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र कैसे बदलें की जानकारी देंगे।

सभी एंड्राइड मोबाइल में क्रोम डिफॉल्ट सेटिंग में सिलेक्ट रहता है क्योंकि मोबाइल में Google का Opreating System होता हैं। ऐसे में अगर कोई भी Gmail, Facebook, whatsapp या किसी भी app पर लिंक भेजता है तो वह क्रोम में ओपन होता है।

लेकिन अगर आप चाहते हैं कि कोई भी लिंक ओपन करने पर क्रोम ना खुले बल्कि मोबाइल में इंस्टॉल किए हुए दूसरे एप जैसे: मोजिला फायर फॉक्स, ओपेरा मिनी, यूसी या सफारी में ही ओपन होना चाहिए तो इसके लिए आपको डिफॉल्ट सेटिंग चेंज करनी होगी और आज इस पोस्ट में आपको यही बताएँगे।

अगर आप एंड्रॉयड यूजर है या आईफोन यूजर है तो इस पोस्ट में आपको डिफॉल्ट ब्राउजर की सेटिंग चेंज कैसे करें कि बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिससे आप किसी भी लिंक को अपने पसंदीदा ब्राउज़र में ऑटोमेटिक ले ओपन कर पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Android me Default Internet Browser Change kaise kare


android में default browser कैसे change ?


दोस्तों क्रोम से डिफ़ॉल्ट सेटिंग हटाने करने के लिए बस नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें।

go to setting and click apps

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स ओपन करें।
  • इसके बाद Apps के सेक्शन पर जाएँ।
  • अब यहाँ आपको Manage Apps पर क्लिक करना हैं।

click default option

  • यहाँ आपको उपर तीन बिंदु दिखाई देंगे 3 dot menuउस पर क्लिक करें। यहाँ आपको Default Apps का आप्शन मिले जाएगा अगर नहीं मिलता हैं तो Chrome App पर क्लिक करें और तीन बिंदु पर क्लिक करें।
  • अब एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको Default Apps आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

click browser and select default

  • अगली विंडो में आपको अलग अलग आप्शन मिलेंगे। जैसे: Dial, Message Camera, Gallery आदि इसमें आपको Browser का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको यहाँ दूसरे ब्राउज़र भी दिखाई देंगे जो अपने फोन में install किये हुए हैं, उनमें से जिसे भी आप डिफ़ॉल्ट में सेट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर दीजिये।
  • ब्राउजर सिलेक्ट होने के बाद आप कोई भी लिंक पर क्लिक करेंगे या आप्शन ओपन करेंगे तो आपके द्वारा set किया हुए ब्राउज़र में ही खुलेगा ना की क्रोम में खुलेगा।

तो दोस्तों हैं ना बिलकुल आसान तरीका तो इस तरह से आप अपने मोबाइल के google Chrome, Operamini, UC , Mozilla Firefox और Safari या किसी को भी सेट कर सकते हैं।

अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आपको डेस्कटॉप स्क्रीन में माउस से राईट क्लिक करके एप को सेलेक्ट करें और थोडा नीचे जाएँ और डिफ़ॉल्ट पर क्लिक करें।


conclusion


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा कि किसी भी Browser को Deafult Set कैसे करें, Android  Me chrome setting Set kaise badle

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट android phone में default browser कैसे change करें ? जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment