Whatsapp पर Delete हुए Message को कैसे देखें

Whatsapp पर Delete हुए Message को कैसे देखें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका स्वागत आपका टेक्नो लखेरा ब्लॉग में। आज हम जानेंगे कि Whatsapp पर Delete हुए Message को कैसे देखें। (how to see deleted messages on whatsapp)

दोस्तों पहले कोई दोस्त या रिश्तेदार हमें कोई मैसेज भेजते थे। तब उसे डिलीट नहीं कर सकते थे। इसलिए हम मैसेज को आसानी से पढ़ लेते थे।

व्हाट्सएप के नए फीचर के कारण अब कोई भी मैसेज भेजता है तो उसे मैसेज को हमारे इनबॉक्स से हटा सकता है। इस फीचर को लोगो ने इतना पसंद किया कि कुछ लोग तो मस्ती करने के लिए मेसेज भेज कर क्लियर कर देते है तो कुछ बात को छुपान के लिए इसका उपयोग करते है। ऐसी स्थिति में हमें पता नहीं चल पाता है कि हमें क्या भेजा गया था।

दोस्तों लेकिनआपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यहां पर मैं आपको ऐसी ट्रिक बताऊंगा। जिसकी सहायता से सभी अपने inbox से हटाये हुए सभी मैसेज को वापस पढ़ या देख सकते है।

दोस्तों अगर आपके साथ भी ऐसा होता है कि कोई आपको मैसेज भेज देता हूं फिर से रिमूव कर देता है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मजेदार होने वाली है जिसमे हम आपको बताएँगे की Whatsapp Se Delete Kiye Hue Message Ko Wapas Kaise Dekhe


Whatsapp पर Deleted हुए Messages को कैसे Read करें


दोस्तों व्हाट्सएप ने रिमूव किए हुए मैसेज को दोबारा पढ़ने की कोई सुविधा नहीं दी हुई है इसलिए without any app ये काम नहीं होगा। बस आप एक छोटी सी ट्रिक लगाकर हटाये मैसेज को पढ़ सकते हैं।

इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। जिसका बाद कोई भी मैसेज रिमूव करेगा तो उसे आप दोबारा recover कर सकते हैं।

आपको इस एप्लीकेशन को कैसे सेटअप करना है। इस आर्टिकल मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं डिलीट मैसेज को कैसे पढ़े।

ये भी पढ़े 

Android Ke Liye Best Call Recorder App Download (Auto Recording)


Whatsapp से Delete Message कैसे Check करें 


दोस्तों इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है। जिसका नाम है WAMR – Recover deleted messages & status download इसका लिंक मैंने आपको नीचे दे दिया है। यहां से आप इसको डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।

Click Here WAME


OPEN AND INSTALL


  1. दोस्तों इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको नीचे Accept पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको नीचे तीर Arrow पर click करना है।
  2. अब आपके सामने सभी App की लिस्ट आ जायेगी। इसमें आपको Whatsapp पर click करना है। इसके बाद तीर Arrow पर click करते जाना है।

delete message restore app

  1. आपके सामने 3 option आयेंगे Auto Start, Multipal Files, Notification Reader
  2. Auto Start:- अब आप सबसे पहले Auto Start पर click करें। यहाँ आपको WAMR के सामने दिए हुए Button पर click करके Enable करना है। इसके बाद back आ जाना है।
  3. Multipal Files:- आपको  Multipal Files पर click करना है और Allow करना है।
  4. Notification Reader:- अब आपको Notification Reader पर click करना है। यहाँ पर भी आपको WAMR पर click करना है। click करने बार एक box खुलेगा। इसमें 10 secont तक गिनती चलेगी। इसके बाद आपको i’m aware of the possible risk पर click करना है और फिर ok पर click कर देना है अब आपको back आना है और फिर  → तीर Arrow पर click करना है फिर आखरी में ✓ पर click करना है।

दोस्तों आपका App सेटअप हो चूका है और अपने भी सफलतापूर्वक सेटअप कर लिया होगा। अब आपके Whatsapp से जब भी कोई Message remove होगा तो आप इस App को  open करके Remove किये हुए sms को find करके पढ़ सकते है।

दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि Whatsapp से already Delete Message कैसे Check करें, कैसे Restore करें, और कैसे View करें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Whatsapp पर Delete हुए Message को कैसे देखें जरुर पसंद आया होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरुर शेयर करें धन्यवाद।

ये भी पढ़े 

Leave a Comment