Gmail id को Permanently Delete कैसे करें II Google Account Kaise Band Kare

Gmail id को Permanently Delete कैसे करें

दोस्तों हम सीखेंगे Gmail id delete कैसे करें दोस्तों गूगल दुनिया का नंबर एक email service है जो आपको काफी सारी महत्वपूर्ण सुविधाएँ फ्री में उपलब्ध करवाता है।

पहले हमे बैंक के खाते के लेन देने, सरकारी नौकरी और अन्य प्रकारी की जानकारी लेने के लिए बैंक या ईमित्र के पास जाना पड़ता था, मगर आज सभी प्रकार के sms हमे गूगल पर मिलने से हमे कही जाने की जरुर नहीं है।

मगर कई बार हमे विशेष कार्यो के लिए कुछ समय के लिए नयी जीमेल आईडी बनानी पड़ती है या किसी अन्य वजह से हम gmail account बना लेते है। ऐसे में हम भूल जाते है की कौनसी id का password क्या था।

ऐसे में सभी id को याद रखना मुश्किल हो जाता है और वैसे भी एक ही id हमारे लिए काफी होती है। अगर फिर भी अपने email id बना ली है तो कोई बात नहीं आज के इस आर्टिकल को पढने के बाद Gmail account delete karne ka Tarika सीख जायेंगे।


google account deactivate होने से क्या होगा


  • सभी mail remove हो जाएगी
  • आपकी सभी सर्विस जैसे: youtube channel, blogger, map, Google Photo
  • मोबाइल से भी आपकी id Remove हो जाएगी

   Google account को Delete कैसे करें 


दोस्तों आईडी करने से पहले अगर अपने खाते में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी सेव कर रखी है जैसे: photo, software, video आदि इनका पहले अपने मोबाइल या leptop में backup कर लीजिये।
अगर का इसमें कोई backup नहीं या आपको इसे हटाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है तो चलिए में आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूँ की आप अपने पुराने सभी google आईडी को कैसे Close करें।

अपने पुराने gmail account को disable कैसे करें


Step 1. Login Google


सबसे पहले अपने Gmail को login करके अपने आईडी के dashboard आ जाए यहाँ right side कोने में अपने profile icon पर click करना है  अब आपको Manage your google account लिखा हुआ मिलेगा इस पर click करें

Step 2. Select Data & Privacy


Manage your google account पर click करने के बाद आपके सामने कई आप्शन आयेंगे जैसे

  • Home
  • Personal info
  • Data & privacy
  • Security
  • People & sharing
  • Payments & subscriptions

यहाँ आपको Data & privacy पर click कर देना है और scroll करके निचे आना है निचे आने के बाद आपको Delete your Google Account ऐसा लिखा हुआ आएगा इस पर आपको click कर देना है

data and privacy


Step 3 . Re-Login Google id 


Email id Delete करने से पहले verify के लिए आपको एक बार password डालकर id को login करने के लिए password मांगेगा आपको password डालकर कर Next पर click कर देना है


Step 3 . Re-Login Google id


जैसे ही आप अपने password  डालकर next पर click करेंगे आपके पास अगला पेज खाता डिलीट करने का आ जायेगा आपको यहाँ कुछ नहीं करना है scroll करके सबसे निचे आखरी में आना है

निचे दिए गये बॉक्स पर चेक मार्क करना है और बस Delete Account पर click कर देना है दोस्तों अपने अपना ईमेल  अकाउंट को हमेशा के लिए रिमूव कर दिया है

दोस्तों अब google से सम्बंधित सभी खाते पूरी तरह से डीएक्टिवेट हो चूका है अब आप इस खाते से सम्बन्धित किसी भी सुविधा का उपयोग नहीं कर सकते है


ईमेल कितने दिन बाद Restore या recover कर सकते है


जब आप google account हटा देते है तो इसे केवल आप 30 दिन के अंदर इस recover कर सकते हैइसके लिए बस आपको अपनी email id और password डालना है आपका account दोबारा activate हो जायेगा जो भी आपका डाटा था वो आपको वापस मिल जायेगा

अगर आप 30 दिन के बाद इसे recover करेंगे तो नहीं होगा तब ये हमेशा के लिए बंद कर दिया जायेगा इसलिए इसे हटाने से पहले अच्छे से याद कर ले की कोई महत्वपूर्ण जानकारी तो नहीं खो रहे हैं


निष्कर्ष


आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा की Google Account हमेशा के लिए Close कैसे करें और बंद करने के बाद वापस चालू कैसे करें

दोस्तों ये थी जानकारी google से gmail id delete करने की उमीद करता हूँ अब आपको ये जानकारी पूरी तरह समझ आ गयी होगी अगर जानकारी अच्छी लगे तो मुझे कमेंट करके जरुर बताये धन्यवाद

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment