amazon app में किसी भी country को कैसे change करें ?

amazon country change KAISE KARENनमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज की छोटी सी पोस्ट के माध्यम से जानेगे कि amazon app में किसी भी country को कैसे change करें ?

दोस्तों amazon बहुत बड़ी शोपिंग कंपनी हैं। जिस पर सबकुछ खरीद सकते हैं।  ऐसी चीज नहीं जो अमेज़न पर नहीं मिलती हो इसलिए समय बचने और अपनी मनपसंद चीज करने के लिए लोग ऑनलाइन घर बैठे मंगवाना पसंद करते हैं।

अमेज़न कम्पनी जिस देश में कार्य करती हैं उस देश के अनुसार वहां उपलब्ध उत्पादों को ही दिखाती हैं। इसलिए यदि आपको किसी दूसरे देश के उत्पादों को देखना चाहते हैं तो अमेज़न की कंट्री बदलकर देख भी सकते हैं और आर्डर भी कर सकते हैं।

अगर आपको नहीं पता है कि amazon me desh kaise badle तो इस पोस्ट में आपको बहुत ही आसान तरीके से amazon me country kaise change kare के बारे में बताएंगे।


amazon app में country कैसे change करें ?


अमेज़न में कंट्री बदलने के लिए नीचे दिए गये निर्देशों का पालन करें।

  • सबसे पहले अपनी अमेजॉन एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • इसके बाद नीचे तीन लाइन के ऊपर क्लिक करें।
  • अब थोड़ा नीचे जाएँ  और Setting flag    के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब Country & Language पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने सभी देशों की लिस्ट आ जायेगी। जिस भी देश को सेलेक्ट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर दीजिये।
  • कंट्री सेलेक्ट करने के बाद आपका अमेज़न उसी देश के सामान दिखाने लग जाएगा।

App Store Country कैसे Change करें ? 


amazon Website से Region कैसे बदले


अमेज़न वेबसाइट की कंट्री अपडेट करने के लिए नीचे दिए गये निर्देशों का पालन करें।

  • सबसे पहले अमेज़न वेबसाइट  https://www.amazon.in/ पर जाएँ।
  • इसके बाद अपने माउस को उपर बने झंडे पर ले जाएँ ऐसा करने पर एक बॉक्स खुलेगा जिसमे आपको Change Country/Region पर क्लिक करना हैं
  • अब एक पेज खुलेगा इसमें आपको India पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद कंट्री की लिस्ट खुल जायेगी। इसमें new country Select करें और Go to Website पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में चुने हुए देश के प्रोडक्ट दिखाई देंगे।

दोस्तों आज की पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से जाना कि Amazon Ki Country Kaise Change karen, Amzone me Desh Kaise badle

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट amazon app में किसी भी country को कैसे change करें ? जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें