amazon app से account को log out कैसे करें

Amazon Account Log out कैसे करें ?

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा में आज की पोस्ट में हम जानेंगे amazon app से account को log out कैसे करें  in Hindi)

दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी।  इससे पहली वाली पोस्ट में हमने जाना था कि अमेजॉन अकाउंट की लैंग्वेज कैसे चेंज करें जो जिसका आपको पता चल गया होगा।

दोस्तों अगर आप किसी दूसरे अकाउंट से अपने मोबाइल में अमेजॉन आईडी को लॉगइन करना चाहते हैं तो उसके लिए पहले से लॉगिन Amazon Account को Log out करना करना पड़ता है। लेकिन कुछ लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है इसीलिए वे अमेजॉन id साइन आउट नहीं कर पाते हैं।

आज इस पोस्ट में हम आपको छोटी सी स्टेप के माध्यम से अमेजॉन ऐप को दो तरीके से लॉगआउट करना बताएंगे जो कि तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं Amazon App Logout Kaise Karen

Amazon App में Language कैसे Change करें (how to change language in amazon app )


amazon app से logout कैसे करें


दोस्तों अमेज़न ऐप से साइन आउट करने के दो तरीके जानेंगे जो बहुत ही आसन हैं।  पहला अमेज़न की सेटिंग से और दूसरा मोबाइल की सेटिंग से तो चलिए जानते हैं।


amazon से sign out


पहल तरीका :

  • सबसे पहले अपनी अमेज़न ऐप को खोलें।
  • इसके बाद नीचे तीन लाइन के ऊपर क्लिक करें।
  • अब बाद थोडा नीचे जाएँ और Setting पर क्लिक करें।
  • यहाँ Sign Out के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आप अमेज़न एप्लीकेशन से साइन आउट हो जायेंगे।

ये तो था पहल तरीका अब दूसरा तरीका भी जान लेते हैं हालाँकि ये तरीका लॉगआउट में नहीं आता हैं।  मगर ये एक ट्रिक हैं जो आपको कई एप्लीकेशन में मदद कर सकती हैं।

दूसरा तरीका 

  • अपने अमेज़न एप पर अपनी फिंगर से लॉन्ग प्रेस करें।
  • इसके बाद App Info पर क्लिक करें।
  • अब Storage में जाकर Clear Data कर दीजियें।
  • आप अमेजन शॉप से  साइन आउट हो जायेंगे।

तो दोस्तों इस तरह से आप आप अमेज़न से खाते से बहार निकल सकते हैं  जो कि बहुत आसान हैं।


Amazon Website से Sign Out कैसे करें


दोस्तों इसके लिए आपको कुछ नहीं करना हैं amazon website में भाषा बदलने वाले विकल्प के पास आपको Account & List पर क्लिक करना हैं,  इसके बाद एक बॉक्स खुलेगा।  जिसमे आपको लास्ट में Sign Out का आप्शन मिलेगा।  बस उस पर क्लिक कर देना हैं आप sign out हो जायेंगे।

Google Account से Sign Out कैसे करें (How to Log Out of Gmail Id In Mobile)


आज क्या सीखा


दोस्तों आज आज कि इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान भाषा में सीखा कि Ecommerce  shopping Application और Website amazon से लॉगआउट होते हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट amazon app  से Log Out कैसे करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें