Jio, Airtel, Idea, Vi और BSNL में Data Balance कैसे Check करें

Internet Data Balance Check कैसे करें

दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज की इस वीडियो में हम जानेंगे Jio, Airtel, Idea, Vodafone (Vi), BSNL Internet Data Balance और validity कैसे Check करें

दोस्तों अगर आपके पास किसी भी ऑपरेटर का सिम है और आप उसका डाटा या वैलिडिटी पता करना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम आपको टोल फ्री नंबर, मैसेज और एप्लीकेशन के माध्यम से सिम का बैलेंस चेक करने की जानकारी देंगे।

अपनी मोबाइल के सिम का डाटा बैलेंस और वैलिडिटी समय-समय पर चेक करना बहुत जरूरी है।  ताकि बाद के लिए डाटा बचाया जा सकें और वैलिडिटी कब समाप्त हो रही हैं इसका पता लगने से समय पर रिचार्ज करा सकें।

दोस्तों के आपके पास किसी भी कंपनी का सिम कार्ड है तो आप उन सभी का इंटरनेट डाटा और वैलिडिटी, मैसेज. टोल फ्री नंबर और ऐप तीनों माध्यमों से चेक कर सकते हैं।

अगर आपको नहीं पता है कि जिओ, बीएसएनएल, एयरटेल, वी.आई वोडाफ़ोन और आईडिया का Data Balance validity Kaise Dekhe  तो इस पोस्ट को विस्तार से पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं।


Internet Data Balance और Validity कैसे Check करें


जिओ में डेटा बैलेंस और वैलिडिटी कैसे चेक करें

अपने जिओ सिम कार्ड से पैसे या नेट पता करने के लिए नीचे दिये स्टेप फॉलो करें।

SMS /Message/USSD

  • सबसे पहले Message App ओपन करें और मेसेज में टाइप करें BAL और 199 भेजें।

अब कुछ ही सेकंड में आपके पास एक मेसेज आएगा, जिसमे आपके नंबर पर वर्तमान में मौजूद  इन्टरनेट का कितना डाटा या mb बचा है। साथ ही उसकी expire validity बताई जायेगी।

Toll Free Number

कॉल के माध्यम से पता करने के लिए बस अपने जिओ सिम से 199 पर कॉल करें। इसमें आपको कोई विकल्प नहीं चुनना हैं। कॉल करते ही आपको फीमेल की आवाज में आपका डाटा और वैलिडिटी की जानकारी दी जाएगी।

My Jio App

  • MyJio App खोलें और OTP से लॉगिन करें।
  • अब My Account सेक्शन के तहत Home Page में जाएँ। यहाँ आपको जिओ की validity  और Internet data दिखाई देगा।
  • इसमें आप View Details पर क्लिक करके आने वाले लेटेस्ट नए प्लान भी देख सकते हैं।

Reliance Jio, Airtel, BSNL, Idea, Vodafone (Vi), Sim को Block कैसे करे (How To Block Sim Card)

एयरटेल

SMS /Message /USSD :

  • अपने फ़ोन पर कॉल करने वाला ऐप खोलें।
  • *121#5 टाइप करें और कॉल बटन दबाएं।
  • अब कुछ सेकंड का इंतजार करें फिर आप अपने फोन पर Daily Data, Left Data और Unlimited Call का विवरण देख सकते हैं।
  • Main balance check करने के लिए *123# ussd डायल करें।

वेबसाइट से एयरटेल में डेटा बैलेंस कैसे चेक करें 

  • सबसे पहले एयरटेल की वेबसाइट  https://www.airtel.in/ पर जाएं।
  • यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालें और लॉग इन करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर आये ओटीपी को इंटर करें।
  • इसके बाद आप डैशबोर्ड में आ जायेंगे।
  • यहाँ आपको अपना एयरटेल नंबर दिखाई देगा। साथ ही मुख्य और एसएमएस बैलेंस, एयरटेल इंटरनेट बैलेंस और अन्य जानकारी देख पायेंगे।

Thanks app से Airtel Balance Check कैसे करें

  • अपने एंड्राइड फोन में एयरटेल थैंक्स ऐप इनस्टॉल करें और अपने एयरटेल नंबर से रजिस्टर करें।
  • नीचे बाईं ओर ‘ Services’ में जाएँ।
  • यहाँ आपको एयरटेल मेन बैलेंस, प्लान की वैधता और डेटा की डिटेल देख सकते हैं।

Idea /Vodafone (VI)  में कैसे चेक करें

वोडाफोन और आईडिया एक ही कंपनी बन चुके हैं। इसलिए दोनों में इन्टरनेट के डाटा और वैलिडिटी चेक करने का एक ही तरीका होता है। मुख्य बैलेंस, वैलिडिटी और इन्टरनेट डाटा चेक करने के लिए अपने फ़ोन से USSD Code *199#  डायल करें।

एप्लीकेशन के माध्यम से डाटा और वैलिडिटी पता करने के लिए प्ले स्टोर से VI app इनस्टॉल करें और अपने vi नंबर से रजिस्टर करें। आपको डाटा और वैलिडिटी होम स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Jio, Airtel, VI (Vodafone), Idea BSNL, Sim Port कैसे करें

BSNL में Net Balance कैसे पता करें

  • बीएसएनएल का डाटा और वैलिडिटी पता करने के लिए अपने कॉल एप से डायल करें *123# या *124*1# भी डायल कर सकते हैं। आप चाहे तो एंड्राइड फ़ोन में My BSNL App को इंस्टाल करके अपना current balance पता कर सकते हैं।
  • SMS के माध्यम से डाटा पता करने के लिए अपने मोबाइल के मेसेज एप से बड़े अक्षरों में BAL लिखकर 123 पर भेजकर इन्टरनेट में खर्च हुए mb का पता लगा सकते हैं।
  • यदि आप 2g इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तो अपने फ़ोन से *123*10# डायल करना हैं और यदि आप 3g हाई स्पीड नेट का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको अपने फ़ोन से *112# डायल करना होगा।

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने जिओ, एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन vi और बीएसएनएल की सिम का इंटरनेट डाटा और वैलिडिटी पता कर सकते हैं।

Airtel में Caller Tune कैसे Set करें – Hello Tune कैसे Activate करें


आज अपने क्या सीखा


इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा की यूएसडी कोड, एसएमएस और एप्लीकेशन से एयरटेल, जिओ, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनल की सिम का डाटा कैसे देखें।

आशा करता हूं Data Balance Kaise Pata Kare के सभी माध्यम आपको आसानी से पता चल गए होंगे और आप अपना बैलेंस चेक भी कर पाए होंगे। अगर मेरी पोस्ट से आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो गई हो तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं मुझे अच्छा लगेगा।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Jio, Airtel, Idea, Vodafone (Vi), BSNL Internet Data Balance और validity कैसे Check करें जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment