Jio, Airtel, VI (Vodafone), Idea BSNL, Sim Port कैसे करें

Jio, Airtel, Sim Port Kaise Karen 

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Jio, Airtel, VI (Vodafone), Idea BSNL, Sim Port कैसे करें 

दोस्तों अगर आप भी Jio, Airtel, VI (Vodafone), Idea BSNL सिम पोर्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से अपनी किसी ऑनलाइन और ऑफलाइन पोर्ट कर सकते हैं।

दोस्तों किसी भी व्यक्ति का अपने नंबर को दूसरें नेटवर्क में करवाने के पीछे कई कारण होते हैं जैसे रिचार्ज महंगा होना, नेटवर्क प्रोबेल्म, इंटरनेट की स्पीड धीरे होना, ग्राहक की सुविधा के अनुसार रिचार्ज ऑफर्स ना होना, कॉल ड्राप जैसी कई समस्याओं के कारण पोर्ट करने पर मजबूर होते हैं।

 mobile number portability एक ऐसा तरीका है जिसमे आप अपनी मर्ज़ी से किसी भी sim opreator का चुनाव कर सकते हैं।  बस इसके लिए हमे पता होना चाहिए किसी भी कम्पनी से में porting कैसे करें

कई लोगो को इसकी पूरी जानकारी नहीं होती है जिस वजह से वे अपना नंबर पोर्ट नहीं करवा पाते हैं। लेकिन आज की पोस्ट पढ़ने के बाद पता चल जाएगा कि बिना नंबर बदले जिओ को एयरटेल में पोर्ट कैसे करें। 

Airtel में Caller Tune कैसे Set करें – Hello Tune कैसे Activate करें


किसी भी सिम को पोर्ट करने के नियम हैं 


दोस्तों चाहे आप Jio Se Airtel Me Port Kare, Airtel Se Jio Me Port Kare, Idea(Vi) Sim Ko Airtel Me Port Kare, Vodafone Se Airtel Me Port Kare, BSNL Ka Sim Port Kaise Kare या Jio Sim Ko Port Kare सभी एक ही तरीका हैं।

बस आपकी सिम नीचे बताए गए नियमों को पूरा हो तो आप नंबर दूसरी कंपनी में पोर्ट करवा सकते हैं अन्यथा नहीं।  इसलिए नीचे  बताये गए नियमो को पढ़कर सुनिश्चित करें की आपका नंबर  इन सभी के अनुरूप है या नहीं।

  • आपका नंबर 90 दिनों से अधिक पुराना होना बेहद आवश्यक हैं।  तभी portability की प्रक्रिया शुरू कर पायेंगे।
  • जिस दस्तावेज के माध्यम से आपने पुराना सिम ख़रीदा था वही दस्तावेज देना होगा।
  • सिम चालू करवाने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट हो जरुरी हैं।
  • यदि आप पोस्टपेड उपभोक्ता है तो पोर्ट करवाने से पहले सभी बकाया बिलों का भुगतान करें।

अगर आपका नंबर इन सभी प्रक्रिया को पूर्ण करता है तो आप आसानी से पोर्ट कर सकते हैं।

Airtel, Jio, Vodafone, Idea, Bsnl से अपना Number कैसे Check करें (how to check own number)


Jio, Airtel, VI (Vodafone), Idea BSNL, Sim Port कैसे करें 


 पोर्ट करने के दो माध्यम हैं।  ऑनलाइन और ऑफलाइन अगर आप काफी व्यस्त है तो आप घर बैठ ही बिना दुकान पर जाए बिना ये ये काम कर सकते हैं।  सबसे पहले ऑफलाइन मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के बारे में जान लेते हैं।

Sms के माध्यम से पोर्ट करने का तरीका 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल मेसेज बॉक्स में जाए। 
  • अब New Message या Start Chat पर क्लिक करें। 

jio to airtel sim port process

  • इसके बाद Message में PORT लिखे फिर स्पेस छोड़े, उसके बाद अपना मोबाइल नंबर टाइप करें।
  • उदहारण के लिए PORT 9666877788। 
  • अब जिस सिम को पोर्ट करना चाहते है उस नंबर से 1900 पर  मेसेज भेजे।   
  • 1900 sms करने के लिए रिचार्ज होना जरुरी हैं ये टोल फ्री नंबर नहीं हैं।
  • मैसेज भेजने की कुछ समय पश्चात आपको अपने मोबाइल पर UPC Unique Porting Code प्राप्त होगा।  मगर ये एक निश्चित समय के लिए मान्य होता है।  ये कब तक मान्य होगा इसकी समाप्ति की जानकारी आपको मेसेज में मिल जायेगी।
  • UPC प्राप्त करने के बाद आप एयरटेल का सिम बेचने वाले या रिचार्ज करने वाले दुकानदार के पास जा सकते हैं।  वैसे आजकल सभी portability का कार्य करने लगे हैं।
  • इसके बाद दुकानदार को बोले की जिओ से एयरटेल में पोर्ट करना हैं या जिस कंपनी में जाना चाहते है, उसका नाम बताएं।
  • दुकानदार आपको UPC code पूछेगा, उसे मेसेज में आये UPC बता दे साथ ही Porting के लिए जरुर सभी दस्तावेज जमा करा दे।
  • दुकानदार को अपना या परिवार के किसी भी सदस्य नंबर बता दे ताकि कंपनी की तरह से कॉल आने पर पोर्ट किये गये नंबर को वेरीफाई किया जा सकें।
  • इसके बाद केवाईसी वेरीफाई  होने पर दुकानदार आपको उन्ही नंबर से पोर्ट की हुई कंपनी का सिम आपको दे देगा, जिसे आप अपने मोबाइल में लगा सकते हैं तो कुछ समय बाद चालू हो जाएगा और पुराना बंद हो जायेंगा।

Online Sim Change कैसे करें  


किसी भी Jio number को Online Free में Port कैसे करें

ऑनलाइन घर बैठे फ्री में किसी भी सिम को पोर्ट करवाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Play Store से Jio App Install करें या नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इस प्ले स्टोर से डायरेक्ट डाउनलोड करें।

Download:- Jio App

  • एप इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें।
  • अब जिस कंपनी के नंबर को जिओ में पोर्ट करवाना चाहते है वो नंबर डालें और Login पर क्लिक करें।
  • आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसे Allow कर देना हैं।
  • अब आपके Mobile एक OTP आएगा उसे Enter कर देना हैं।
  • आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसे allow कर देना है और proceed कर देना हैं।
  • इसके बाद Get Jio Sim पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब Port to Jio पर क्लिक करे फिर Prepaid Sim पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद Address, Flat, House Number सभी जानकारी भर देनी हैं और Proceed पर क्लिक करें और done करें।
  • आपका आर्डर सफलतापूर्वक प्लेस हो चूका हैं।

इसके बाद आपके पास जिओ कंपनी की तरफ से कॉल आएगी वो आपसे पूछेंगे की क्या आप जिओ पोर्ट करवाना के लिए पोर्ट की रिक्वेस्ट भेजे थी तो आप बोल देना की जिओ में पोर्ट करना चाहते हूँ। इसके बाद आप उन्हें घर बुला लें साथ ही अपने सभी दस्तावेज तैयार रखें।

आपकी केवाईसी वेरीफाई करने के बाद नंबर फ्री में पोर्ट कर दिया जाएगा। जिओ अधिकारी आपको नयी देगा,  जिसे आप अपने फ़ोन में लगा ले जैसी ही जिओ सिम चालू होगी  पुरानी बंद हो जायेगी।

जिओ में आपको एक महीने का रिचार्ज भी फ्री में मिलेगा। जिसके पैसे दुकानदार पोर्ट करने के बाद आपसे मांगते हैं और यदि आप पोर्ट नहीं करवा चाहते है तो जिओ की तरफ से आने वाले व्यक्ति को मना कर दे। आपकी रिक्वेस्ट कैंसिल हो जायेगी। तो दोस्तों इस तरह से आप जिओ सिम पोर्ट कर सकते हैं।


किसी भी Sim को Online Free में Airtel में Port कैसे करें 


  • सबसे पहले एयरटेल की वेबसाइट https://www.airtel.in/ पर जाएँ।
  • Menu पर क्लिक करें और prepaid पर क्लिक करें।
  • अब New Prepaid Sim पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, पिनकोड, एड्रेस डालें। मकान नंबर नहीं तो कोई बात नहीं है तो छोड़ दे। इसके बाद Submit पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके पास एयरटेल से कॉल आएगा। जिसमे आपकी रिक्वेस्ट को कन्फर्म करेगा। यदि आप तैयार है तो उन्हें घर बुला लीजिये और सभी दस्तावेज तैयार रखे। आपके के.वाई.सी  और डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद नंबर पोर्ट कर हो जायेगी।
  • अब अपना नया सिम भी फ़ोन में लगा लें। जैसी ही पुराना बंद होगा नया Airtel नंबर चालू हो जाएगा।

किसी भी Sim को Online Free में Vi Vodafone, Idea में Port कैसे करें


  • सबसे पहले myvi.in वेबसाइट पर जाएँ या  फिर निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.myvi.in/new-connection/mobile-number-portability-mnp-online

  • तीन लाइन के मेनू पर क्लिक करें।
  • New Connection पर जाएँ।
  • इसके बाद Port number to vi पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको पिनकोड और उस कंपनी का नंबर डालना है, जिसे पोर्ट करना चाहते हैं।
  • इसके बाद Get OTP to Complete Order पर क्लिक कर देना हैं।
  • आपके Port रिक्वेस्ट वोडाफ़ोन कम्पनी के पास चली जायेगी।
  • Vodafone और Idea अब Vi हैं, एक Vi सिम डिलीवर किया जाएगा।

इसके बाद आपके पास कॉल आयेगा यदि आप रेडी है तो उन्हें घर पर बुला लीजिये और अपने दस्तावेज तैयार रखे दस्तावेज वेरीफाई करने के बाद आपकी सिम Vodafone में Port हो जायेगी।


BSNL Sim Port कैसे करें


दोस्तों इसमें वही तरीका रहेगा। आपको PORT 935100000000 को 1900 पर भेज देना है। इसके बाद आपके नंबर UPC कोड आएगा, उसे लेकर दुकानदार के पास जाएँ साथ ही अपना आधार कार्ड या वोटर आईडी ले जाना नहीं भूले। ये दोनों उसे देखा दे आपका सिम पोर्ट कर दिया जाएगा।


conclusion


तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा की जिओ, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल के नंबर को किसी भी कंपनी में कैसे पोर्ट करते हैं।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने में आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई होगी सभी जानकारी आसानी से समझ आ गई होगी अगर आपको पोस्ट करने समझने कोई दिक्कत आती तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Jio, Airtel, VI (Vodafone), Idea BSNL, number Port कैसे करें जरूर पसंद है होगी  पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले तो मिलता है अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment