Reliance Jio, Airtel, BSNL, Idea, Vodafone (Vi), Sim को Block कैसे करे

Sim Block कैसे करे sim band kaise kare

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज इस पोस्ट हम आपको बताएँगे कि Reliance Jio, Airtel, BSNL, Idea, Vodafone (Vi),  Sim को Block Kaise Kare 

यदि आपका सिम कही (Lost) खो गया हैं, खराब हो गया हैं, टूट गया या फोन चोरी हो गया तो आप आसानी से उसे ब्लॉक करवा के बंद कर सकते हैं, जिससे कोई उसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पायें।

आजकल हर किसी न किसी व्यक्ति का फ़ोन चोरी होता रहता हैं। ऐसे में लोगो को डर होता है कि कही उनके सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल न कर लें। अगर आपका फोन खो गया है या चोरी हो गया है तो ऐसे में सबसे पहले  सिम कार्ड को ब्लॉक करवाना बहुत जरूरी होता हैं। 

कई लोगों को सिम खो जाने पर उसे बंद नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनको इसके बारें में पूरी जानकारी पता नहीं होती है कि Sim Card Block Karne Ka Tarika क्या हैं। इसलिए आपको इस पोस्ट में हमने सभी mobile Number opreator Company के सिम को Online और Toll Free Number से सिम ब्लॉक करना बताया तो चलिए जानते हैं।   


customer Care पर Toll Free Number से Sim Card को कैसे Block करें


आप आप जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया इनमें से जिस भी कम्पनी के उपभोक्ता है। उन सभी के टोल फ्री नंबर आपको नीचे दिए गए।  अपनी कंपनी की सिम के सामने दिए हुए नंबर का चुनाव करें और बताए गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें और दिए गए निर्देशों का पालन करें। 

Sim operator  Toll Free Costumer Care Number
Jio 199
Airtel

198 or 121 

यदि आपके आस पास किसी के एयरटेल नंबर नहीं है तो आप  9849098490 या 1800 103 4444 पर कॉल कर सकते हैं। 

अगर कस्टमर केयर के माध्यम से सिम बंद करवाना नहीं चाहते है तो आप अपने पास  मौजूद एयरटेल स्टोर पर जाकर पुराना सिम बंद कर सकते हैं और उसी नंबर से नया खरीद सकते हैं। 

एजेंट आपसे माता का नाम, अंतिम रिचार्ज राशि, एफएनएफ नंबर, जन्म तिथि, पता और आईडी प्रूफ आदि विवरण मांगेगा साथ ही अपने सभी दस्तवेज ले जाना नहीं भूलें।  

 

Vodafone Idea (VI) 199
BSNL 9415024365,  1503, 1800 345 1500

जब आपकी कॉल कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव उठा ले तो उन्हें आप सिम ब्लॉक करने का कारण बताएं।  इसके लिए कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव यूजर सत्यापन के लिए आखरी के 5 कॉल, रिचार्ज, नाम, जन्म दिनांक, पता, ईमेल आईडी और अन्य जानकारी मांगेंगे।

जब आपकी सारी जानकारी कंफर्म हो जायेगी, उसके बाद सर्विस एग्जीक्यूटिव आपका सिम कार्ड ब्लॉक कर देगा। जो अगले 15 मिनट में बंद हो जाएगा। 


बंद की हुई सिम दोबारा कैसे निकालें


सिम बंद होने के बाद अपनी के कंपनी के सिम के सर्विस सेंटर पर जाना हैं या फिर आप किसी भी मोबाइल रिचार्ज वाली दुकान पर जा सकतें हैं क्योंकि आजकल सभी दुकानदार के पास सिम खरीदने से लेकर चालू करने से सबंधित सर्विस मिल जाती हैं।  

आपको दुकानदार के पास जाना है और बताना है कि आपका सिम ख़राब या खो गया है और उसी नंबर का नया सिम चालू करवाना हैं। इसके बाद दुकानदार आपको उसी नंबर से नया सिम देगा। इसके लिए 25 रूपये लेगा हालाँकि कुछ कंपनी फ्री में सुविधा देती हैं। 

सिम चालू करवाने के लिए आपको वही आईडी प्रूफ देना होगा जो पुरानी सिम जो खो चुकी है या ख़राब हुई सिम में लगाया था। इसके अलाव आपका फिंगर प्रिंट जैसी सभी सत्यापन करवाने के बाद आपका सिम चालू हो जाएगा।


बंद सिम कितनी देर में चालू होगा 


यदि आपका नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो आधे घंटे से लेकर 4 घंटे के बीच में एक्टिवेट हो सकता है। जबकि, अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं होने पर 4 दिन तक का इंतजार करना पड़ सकता है।


Online Sim Card Block कैसे करें ?


कृपया ध्यान दें 

अगर आप खुद से सिम बंद करते है तो आपका सिम से alternate number और Email id लिंक होना चाहिए। क्योंकि सिम ब्लॉक करने पर दूसरे पर otp जाएगा। जिसे वेरीफाई करने बाद ही सिम बंद किया जा सकता है तो पहले सुनिशिचित करें की सिम में कौनसा दूसरा नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर है।


Reliance Jio Sim


Computer 

  • कंप्यूटर के क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें। इसके बाद https://www.jio.com/ वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ prepaid चुने इसके बाद सबसे आखरी में जाएँ और Lost sim पर क्लिक करें। 

Mobile Browser 

यदि आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो क्रोम ब्राउज़र से https://www.jio.com/ पर जाएँ या इस लिंक पर क्लिक करें https://www.jio.com/selfcare/lost-login/  आप सीधे सिम बंद करने वाले पेज पर पहुँच जायेंगे यदि लिंक काम ना करें तो नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें। 

  • Mobile से तीन लाइन पर क्लिक करें।  
  • Mobile पर जाएँ और फिर Prepaid पर क्लिक करें 
  • इसके बाद नीचे जाएँ Support पर क्लिक करें Lost Sim चुने
  • यहाँ सबसे पहले अपना Jio Number डालें और Proceed पर क्लिक करें 
  • अब यहाँ Select category पर क्लिक करें
  • Date of Birth या alternate नंबर चुने 
  • Otp वेरीफाई 
  • अब Submit पर क्लिक करें 

My Jio App

  • सबसे पहले जिओ नंबर से माय जिओ एप खोलने 
  • अपना एप लॉग इन करें 
  •  तीन लाइन मेनू पर क्लिक करें 
  • यहाँ Lost Sim Block or Replace it पर क्लिक करें 

इसके बाद आपको वही सब स्टेप्स को फॉलो करना है जो आपको उपर ब्राउज़र में बताई हैं।  


Airtel Sim

  • Airtel Thanks App खोलें और ऐप के ‘ Help‘ सेक्शन में जाएं।
  • अपने सिम को बंद करने के लिए Live Chat Support विकल्प को चुनें।
  • यहाँ सिम से सबंधित जानकारी भरें। इसके बाद आपका सिम आसानी से ब्लॉक हो जाएगा।
  • आप एयरटेल के अधिकारियों को 121@in.airtel.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। इसमें अपनी समस्या बताएं और उसे शीघ्र बंद करने के लिए कहें।

खोया हुआ सिम कार्ड मिल जाए तो क्या करें ?

अगर आपका सिम आपको मिल जाता है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। आप ब्लॉक किये हुए सिम कार्ड को वापस चालू कर सकते हैं। इसके लिए 121 पर कॉल करें और अधिकारी को सिम को चालू करने के लिए कहें। इसके लिए आपसे कुछ सत्यापन करवाया जाएगा।  जानकारी सत्यापित होने के बाद सिम कुछ समय बाद चालू हो जाएगा।


  Vodafone /Idea (VI) Website and App

Mobile या Computer से https://www.myvi.in/ पर जाएँ या इस लिंक https://www.myvi.in/block-your-sim पर क्लिक करके वेबसाइट के ऑफिसियल पेज पर पहुँच जायेंगे।

इसके बाद अपनी सभी जानकारी और भेजें जिसके बाद पका सिम ऑनलाइन ब्लॉक हो जाएगा आप चाहे तो 199 पर कॉल करके भी सिम बंद कर सकतें हैं। 

VI App

  • सबसे पहले Vi App इनस्टॉल करें और ओपन करें।  
  • किसी दूसरे नंबर से vi app से लॉग इन करें।  
  • इसके बादHelp & Support पर क्लिक करें। 
  • अब यहाँ आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, इसमें i want to know my pack validity and benefits पर जाएँ और Click Here पर टैप करें।
  • इसके बाद स्लइड करें और Sim and Account related सेक्शन पर जाएँ। 
  • इसमें आपको I Have Lost My Phone पर क्लिक करें। 
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालें।  
  • इसके बाद alternate number पर आये otp कोड डालें और सबमिट करें। 
  • आपका सिम ब्लॉक हो जाएगा।

इसके बाद vi store पर या किसी भी मोबाइल की दुकान पर जाकर नया सिम प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही सभी दस्तवेज ले जाना नहीं भूलें।   

BSNL Sim

  • Gmail App  खोलें और एक नया मेल लिखें।
  • To में  portalhelpdesk@bsnl.co.in लिखें ।
  • Subject लाइन में Block My BSNL Sim लिखें।
  • ईमेल बॉडी में अपने बीएसएनएल सिम को ब्लॉक करने का कारण बताएं।
  • अपना नाम, जन्म तिथि, पता, अंतिम कॉल और रिचार्ज विवरण सभी जानकारी भरें। 
  • आईडी प्रूफ में सभी दस्तावेजों की पीडीएफ संलग्न करें कि ताकि ये सत्यापित हो सकें की आप सिम के मालिक हैं।
  • इसके बाद Send पर क्लिक करके मेल भेजें।
  • बीएसएनएल की अपडेट के लिए प्रतीक्षा करें।

conclusion


दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान और सरल भाषा में जाना कि एयरटेल वोडाफोन रिलायंस जिओ बीएसएनएल आईडिया की सिम को ऑनलाइन वेबसाइट और एप्लीकेशन द्वारा Sim band kaise karen 

यदि आपको एप्लीकेशन का माध्यम समझने में परेशानी होती है तो आप टोल फ्री नंबर के माध्यम से आसानी से कस्टमर केयर से अपना खोया हुआ या चोरी हुए फोन का सिम कार्ड बंद करवा सकते हैं।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Reliance Jio, Airtel, BSNL, Idea, Vodafone (Vi), Sim को Block Kaise Kare जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह जानकारी पहुंच सके

Leave a Comment