Instagram पर किसी किसी को भी Gift Message कैसे Send करें

Instagram पर Gift Message कैसे Send करें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर से हमारे ब्लॉग  टेक्नो लखेरा पर आज की इस पोस्ट हम जानेंगे कि Instagram पर Gift Message कैसे Send करें।

यदि दोस्तों आप एक इंस्टाग्राम यूजर है और आपने दोस्तों या रिश्तेदारों से इंस्टाग्राम पर chating करते है तो अलग अलग इमोसंस भी भेजते मगर अपने कभी गिफ्ट वाला मेसेज भेजा है। अगर नहीं भेजा हैं तो आज हम आपको इस पोस्ट मे एक chat box में Gift Sms भेजने का तरीका बताएँगे, जिससे आप सभी को इम्प्रेस कर सकते हैं।

आज इन्स्ताग्राम social media का सबसे ज्यादा उभरता हुआ एप्लीकेशन हैं। इसमें आप स्टेरी, रील और लाइव विडियो शेयर कर सकते हैं। अभी जो सबसे ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है वो हैं Gift wala sms इसमें Gift मे कोई भी मैसेज लिख कर अपने दोस्त को सेंड कर सकते हैं।

जब आपका दोस्तों आपके द्वारा भेजे गए gift पर क्लिक करेगा तो gift ओपन होने पर उसमे आपके द्वारा लिखा गया टेक्स्ट दिख जाएगा। जो देखकर खुश हो जायेगा। यह देखने मे बहुत ही अच्छा लगता है इसलिए सभी जानना चाहते कि ‘Instagram Par Gift Wala Message Kaise Bheje’

यदि आप भी इंस्टाग्राम से गिफ्ट मेसेज भेजना पसंद करते है तो आज की पोस्ट आपको जरुर पढनी चाहिए क्योंकि इस पोस्ट हमने बहुत ही आसान तरीके से बताया है की Instagram पर Gift Message कैसे Send करें

Instagram Post /Story में Music Song /Link कैसे जोड़ें


 Instagram पर Gift Message कैसे Send करें


अपने दोस्तों को Gift Message भेजने के लिए नीचे दिए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले अपने फोन मे Instagram App को ओपन करे।
  • इसके बाद किसी भी दोस्त के Chat Section मे जाए।
  • अब यस चैट को ओपन करें, जिस पर आप Gift wala sms भेजना चाहते है।
  • अब चैट बॉक्स में मैसेज टाइप करें  जो gift के रूप मे भेजना है।
  • जब आप पूरा मैसेज लिख देंगे तो आपके मैसेज के साइड मे एक search icon Search icon दिखाई देगा , उस क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको लिखे गएँ मैसेज के हिसाब से बहुत सारे Animation दिखाई देंगे।
  • इनमे से आपको जो सबसे अच्छा लगे उस Gift Message पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Send पर दबाएँ।
  • इसके बाद sms को gift के रूप मे चला जायेगा। जब आपका दोस्त या रिश्तेदार उस Gift पर क्लिक करेगा। उसे आपके द्वारा भेजा गया मेसेज दिखाई देगा जो देखने में बहुत ही शानदार लगेगा।

तो दोस्तों इस तरह से बड़े ही आसान तरीके से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को gift wala sms भेजे कर आश्चर्यचकित कर सकते हैं जो उन्हें जरुर पसंद आएगा।


conclusion


दोस्तों आज की इस मजेदार पोस्ट के माध्यम से हम जाना कि अपने INSTAGRAM GIFT MESSAGE SEND कैसे करते हैं, Gift me Text Bhejne ka Tarika क्या हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Instagram पर Gift Message कैसे Send करें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment