android में zip file कैसे open करें ? zip extract kaise kare

zip file open कैसे करें extract file

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे android में zip file कैसे open करें ? zip extract kaise kare

दोस्तों कई बार हम जब इंटरनेट से कोई जरूरी चीज डाउनलोड करते हैं तो हमें जिप फाइल डाउनलोड करने को मिलता है। जिसे हम अन्य फाइल कि तरह एक क्लिक में ओपन नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये file format अलग होता हैं।  

इसके लिए आपको फाइल को unzip करने वाला एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा, जिसकी मदद से आप फाइल खोल सकते हैं। इस एप को डाउनलोड कैसे करना हैं ये भी आपको इस पोस्ट में बताएँगे।

फ्रेंड इस तरह की फाइल का अधिकतम उपयोग काफी सारी फाइलों को एक ही जगह संग्रहित करके एक सिंगल फाइल में भेजने के लिए करते हैं। ताकि मेल या व्हात्सप्प भेजने के लिए एक एक करके फाइल सेलेक्ट नहीं करना पड़े इसके आलावा ये फाइल सुरक्षित भी होती है क्योंकि इसमें आप lock लगा सकते हैं।

कई लोगो पता नहीं होता हैं कि ये जिप किस प्रकार का फॉर्मेट हैं इसलिए वे इसे खोल नहीं पाते हैं। लेकिन इस पोस्ट को पढने के बाद आप फाइल को आसानी से खोल पायेंगे

क्योंकि यहाँ हम आपको कंप्यूटर, लैपटॉप और अपने एंड्रॉयड फोन में फाइल को कैसे एक्सेप्ट करें, कैसे खोलें का बहुत ही आसान तरीका बताने वाले हैं  तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं android me zip file kaise open karen


android Phone में zip file कैसे open करें


दोस्तों यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं हैं तो भी आप बहुत ही आसानी से फ़ोन में ही जिप फाइल को extract या unzip कर सकते हैं। सबसे पहले हम आपको Android se zip file kaise khole कि जानकारी देते हैं।

पहला तरीका 

  • सबसे पहले अपने फ़ोन का प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन करें।
  • इसके बाद प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में टाइप करें Files by Google और सर्च करें।
  • इसके बाद इस एप को इनस्टॉल करें। ये एप file manager हैं। इसे आपको ओपन करना हैं।
  • अब Files App पर जाएँ और इसमें उस फोल्डर को खोलें जिसमे Zip मोजूद हैं।
  • इसके बाद Zip File पर क्लिक करें और नीचे दिए Extract पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उस जिप फाइल का फोल्डर बन जाएगा, जिसे आप ओपन कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप जिप फाइल को खोल सकते हैं चलिए आप आपको दूसरा तरीका बताएँगे। जिसकी मदद से आप जिप एक्सट्रेक्ट कर सकते हैं।

दूसरा तरीका 

दोस्तों कई मोबाइल में पहले से file extract करने का फीचर होता हैं लेकिन अगर आपके मोबाइल में file एक्सट्रेक्ट करने का फीचर नहीं होता हैं तो इसके लिए आपको RAR Extrator App इनस्टॉल करने लेना हैं, इसकी मदद से आप सभी जिप फाइल खोल सकते हैं।


Computer में Zip file open कैसे करें


  • सबसे पहले इन्टरनेट से WinRAR Software install करें। 

zip file extract

  • इसके बाद zip file पर माउस से राईट क्लिक करें।
  • अब Extract file पर क्लिक करें।
  • extract की हुई फाइल का अलग से फोल्डर बन जायेगा, जिसे आप ओपन कर सकते हैं।

आज क्या सीखा


दोस्तों आज कि इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा कि Android, Laptop, Computer, Pc में Zip file open कैसे करते हैं। इसी के साथ इस पोस्ट को पढने के बाद फाइल आसानी से ओपन कर ली होगी।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट android में zip file कैसे open करें ? zip extract kaise kare जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

Leave a Comment