Android से iPhone में contacts कैसे Transfer करें ?

Android से iPhone में Contact कैसे Transfer करें - number kaise bheje

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Android से iPhone में Contact कैसे Transfer करें,  apple me Number kaise bheje 

एंड्राइड फोन के सभी कांटेक्ट नंबर आईफोन में ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको एंड्राइड के नंबर आईफोन में कैसे भेजे की पूरी जानकारी देंगे।

अगर आप एंड्राइड से आईफोन मूव हो गये हैं तो आपके लिए सबसे जरुरी फोन नंबर होते हैं जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती हैं, क्योंकि एंड्राइड के किसी भी डाटा को हम आसानी से आईफोन में नहीं भेज सकते हैं।

अगर आपको नहीं पता कि एंड्राइड से आईफोन में कांटेक्ट कैसे भेजें तो इस पोस्ट में आपको Android से iPhone में contacts कैसे Transfer करें का आसान तरीका बताएँगे तो चलिए शुरू करते हैं।


Android से iPhone में contacts कैसे Transfer करें


दोस्तों सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल कांटेक्ट एप इनस्टॉल करें। वैसे ये पहले से आपके मोबाइल में होता हैं। अगर नहीं होतो इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। इसके बाद नीचे दिए निर्देशों का पालन करें।

  • अपने मोबाइल में Contacts App को ओपन करें।
  • इसके बाद 3 dot पर क्लिक करें और Select All पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उपर बने शेयर के आइकॉन पर क्लिक करें। आपके कांटेक्ट एक्सपोर्ट होना चालू हो जायेंगे।
  • एक्सपोर्ट होने के बाद एक Vcf नाम की फाइल बनेगी, जिसे आपको Gmail पर शेयर कर देना हैं।
  • अब इस फाइल को आईफोन में लॉग इन की हुई जीमेल आईडी के एड्रेस पर सेंड कर देना हैं।
  • इसके बाद आईफोन के Gmail App को खोलें और इसमें उस जीमेल आईडी को लॉग इन करें, जिस पर आपने Vcf  file भेजी हैं।
  • आईडी लॉग इन करने के बाद आईफोन में एंड्राइड से भेजी हुई Vcf File की मेल मिल जायेगी, उस पर क्लिक करके ओपन करें।
  • यहाँ आपको Vcf  file दिखाई देगी उस पर क्लिक करें। आपको Total contacts दिखाई देंगे, इन्हें सेव करने के लिए आपको Add All contacts पर टैप करना हैं और फिर नीचे एक मेनू खुलेगा, इसमें फिर से Add All contacts पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद Create New contacts पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपके सारें नंबर आईफोन में सेव हो जायेंगे। इन्हें आप आईफोन के कांटेक्ट बुक में जाकर देख सकते हैं।

icloud से iphone में contacts कैसे Import करें


दोस्तों यहाँ हम एंड्राइड से आईफोन में नंबर कैसे भेजें। इसका दूसरा तरीका बताएँगे।

  • सबसे पहले आपको अपने Computer या mobile से Contacts.Google.com की वेबसाइट को उस जीमेल आईडी से लॉग इन करना हैं। जिसमें आपके सारें कांटेक्ट मौजूद हैं।
  • अकाउंट लॉग इन करने के बाद आपको सभी मोबाइल नंबर दिखाई देंगे इन्हें export करने के लिए उपर दिए इस आइकॉन पर क्लिक करना हैं।
  • अब एक बॉक्स खुलेगा जिसमें Vcard (For iOS contacts) को select करें और Export पर क्लिक करें।
  • अब Vcf नाम की File आपके कंप्यूटर या मोबाइल में सेव हो जायेगी। जिसे आपको icloud में import करना होगा।

icloud में नंबर Import कैसे करें


दोस्तों कांटेक्ट को सिंक करने के बाद ही आपके नंबर आटोमेटिक जीमेल में ऐड होते हैं इसलिए एक बार एंड्राइड की सेटिंग में जाएँ और account में जाकर अपनी जीमेल आईडी में देखे की नंबर सिंक हो रहे हैं या नहीं हो रहे नहीं रहें हैं। वर्ना आप Google Contact App को डाउनलोड करके मोबाइल से सीधे Vcf फाइल बना सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से कंप्यूटर से icloud Account को लॉग इन करें।
  • अब इस पेज में थोडा नीचे की और जाने पर आपको Contact का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब एक विंडो ओपन होगा, इसमें आपको सबसे नीचे setting सेटिंग पर क्लिक करना हैं।
  • अब एक बॉक्स खुलेगा, इसमें आपको Import Vcard पर क्लिक करना हैं और मोबाइल या कंप्यूटर से Vcf File को अपलोड करना हैं।
  • इसके बाद आपको सभी number icloud में दिखाई देंगे।
  • अब अपना आईफोन हाथ में लीजिये और Setting में जाएँ और Contact पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Accounts पर टैप करें और फिर icloud पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फिर से icloud पर क्लिक करें, यहाँ आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Contact के सामने दिए बटन को toggle button चालू  कर देना हैं।
  • इसके बाद आपके सभी कांटेक्ट आईफोन की बुक में Show हो जायेंगे।

Android से iPhone में Number Transfer करने वाला best Apps


Android Device से iPhone में Data को Transfer करने में लिए Apple द्वारा बनाये गए Move to IOS App का उपयोग कर सकते है, जो एंड्राइड प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध हैं जिसे आप प्ले स्टोर से एंड्राइड में इनस्टॉल कर सकते हैं।

इसकी मदद से आप Android Phone का सारा डाटा फ़ोटो, वीडियो, म्यूजिक आदि के साथ Number को भी iPhone में Transfer कर सकते है, लेकिन इसे आप सिर्फ iPhone को नये आईफोन में यहाँ reset या factor /restore किये हुए आईफोन को Setup करते समय ही कर सकते है।

  • सबसे Android मोबाइल में Playstore से Move to IOS एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करे, इसके बाद इस एप्प के Privacy & Policy पेज में दिए Agree बटन पर क्लिक करे।
  • Move to IOS के नीचे Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद Term & Condition के नीचे Agree वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर आपको Send App Usage वाला ऑप्शन दिखेगा, इसमे Automatically Send और Don’t Send यह 2 ऑप्शन दिखेगे, जिनमे से आपको Don’t Send वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद लोकेशन परमिशन वाला ऑप्शन दिखेगा, Setting में जाकर परमिशन दे सकते है।
  • अभी Find Your Code वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, Continue पर क्लिक करे।
  • यहां पर Number Transfer करने के लिए Enter One Time Code में आपको Code एंटर करने लिए कहा जायेगा, यह कोड आपको iPhone में मिलेगा।
  • नए iPhone को ऑन करे, इसके बाद Wi-Fi नेटवर्क से डिवाइस को कनेक्ट करें।
  • इसके बाद Apps & Data वाला ऑप्शन दिखेगा, यहां Move Data From Android पर क्लिक करे।
  • इसके बाद एक कोड दिखने लगेगा, इसी कोड को अपने Android Mobile में Move to IOS App में Enter One Time Code में एंटर करे।

इसके बाद आप डाटा को चुन सकते है जिसे भेजना चाहते है, यहाँ पर आप Number को सेलेक्ट करके Send करके आपके सभी कॉन्टेक्ट्स iPhone में डालें।


आज क्या सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि android se iphone me contacts kaise bheje, online iphone me number kaise dale

दोस्तो Android Mobile में iPhone के contacts Number Transfer कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे भी शेयर करें साथ ही नई नई जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहे।

Leave a Comment