Cashe App से पैसे कैसे उधार लें – Loan dene wala app

Cashe App से पैसे कैसे उधार लें (How to borrow money from Cashe App)

Cashe App Se Loan Kaise Le नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Cash App से पैसे कैसे उधार लें (How to borrow money from Cashe App)

दोस्तों आज की इस पोस्ट में कैश एप के बारे में बताएं, जिसमे आप आसान सी शर्तों को पूरा करके तीन लाख तक का पर्सनल लोन अपने बैंक अकाउंट में तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपकी सैलरी बहुत कम है तो पर्सनल लोन लेने के लिए कैश ऐप सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं।


CASHe Personal Loan App क्या है?


CASHe एक पर्सनल लोन देने वाली Best एप्लीकेशन है। जिसकी सहायता से आप घर बैठे पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह प्रोसेस ऑनलाइन होता है, इसमें आपको कोई कागजी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है। बस आपको कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करने होते हैं। जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि। इसके बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

आज CASHe पर्सनल लोन एप्लीकेशन देने वाला लोकप्रिय एप्लीकेशन बन चुका है। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अभी इसे 50 लाख से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं।

CASHe Personal Loan App पर लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है आपके द्वारा दिए गए सभी डॉक्यूमेंट सुरक्षित रखते हैं अब सबसे बड़ा सवाल CASHe ऐप से लोन कैसे मिलेगा। इन सभी की जानकारी आपको इस पोस्ट में देंगे। तो चलिए जानते हैं। Cash App से पैसे कैसे उधार लें।


CASHe App से Loan कैसे ले 


CASHe Personal Loan App में अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से CASHe Personal Loan App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करें।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट से एप को sign up करके लॉगिन कर लेना है।
  • यहाँ कुछ बेसिक डिटेल्स भरे और अपनी लोन Eligibility चेक करें।
  • अब आपको KYC वेरिफिकेशन के लिए बताए गए दस्तावेजों को अपलोड करना हैं।
  • इसके बाद आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। Loan Approve होने पर राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

दोस्तों इस तरह से आप CASHe Personal Loan App पर अप्लाई करके लोन की राशी कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं।


CASHe App से लोन लेने की शर्ते (Eligibility Criteria)


CASHe Personal Loan लेने के लिए नीचे दी गई शर्तो को पूरा करना होगा।

  • आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाला मासिक आय प्राप्त करने वाला होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले की आय 12000 या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले की सैलरी बैंक अकाउंट में आनी चाहिए।

CASHe App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)


CASHe Personal Loan App पर लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आईडी प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड)
  • एड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड/बिजली का बिल)
  • पिछले 03 महीने की बैंक स्टेटमेंट

CASHe App पर कितना लोन मिलता है (Loan Amount)


CASHe Personal Loan App पर आपको 1 हजार से लेकर 3 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है। जो आपकी मंथली सैलरी और दस्तावेजों के अनुसार दी जाती है।


CASHe App लोन पर कितना ब्याज लगता है (Interest Rate)


CASHe App आपकी राशि पर 30.42% दर से ब्याज लगाता है जो की आपकी रिस्क प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती है।


 CASHe App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)


CASHe Personal Loan App पर लोन 3 महीने से लेकर 12 महीनों के लिए मिलता है लिए गये लोन को दिए गये समय में लौटना होता हैं।


CASHe App की Processing Fees कितनी हैं


CASHe App में प्रोसेसिंग फीस लोन कितने दिन में चुकाया जा रहा हैं उसके अनुसार लगती हैं –

  • 180 दिन, 270 दिन या 01 वर्ष के लिए लोन के लिए 2% या 1200 रुपये का भुगतान करना होता है।
  • 90 दिनों के लिए लिए गये लोन के लिए आपको 1% यानि 500 रुपये तक का भुगतान करना  होता है।

CASHe App से कैसे Contact करें


 CASHe App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप CASHe Personal Loan App  ईमेल आईडी Support@Cashe.Co.In पर ईमेल भेज कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।


CASHe App से लोन लेने के फायदे


  • इसमें आपको किसी कागजी कारवाही नहीं करनी पड़ती हैं।
  • यहाँ आपको 1 हजार से लेकर 3 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है।
  • इसमें किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती है।
  • लोन की राशि मिनटों में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • लोन की राशि का Repayment करने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं।

निष्कर्ष


दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि CASHe App लोन कैसे ले, लोन लेने के लिए क्या शर्ते हैं, कितना लोन मिलता है और कितने समय के लिए होता है।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Cash App Se Paise Udhar kaise len(How to borrow money from Cashe App) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

Leave a Comment