Computer को कैसे shut down करें – Laptop /Pc Ko Band Kaise Karen

Computer को कैसे shut down करें - Laptop Pc Ko Band Kaise Karen

नमस्ते दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज हम जानेंगे Computer /Laptop को Shut Down कैसे करें With Short Key 

दोस्तों आजकल डेस्कटॉप और लैपटॉप तो सभी के पास नॉर्मल हो चुके हैं और सभी को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप को बंद करना जानते है लेकिन अधिकतर लोगों को एक या दो तरीके से ही डेस्कटॉप बंद करना जानते हैं।  जैसे Start Button जिसे Power Button भी कहते है।  दूसरा तरीका Keyboard में Short Key के जरिये।     

दोस्तों अगर आप एक Computer Opreater है तो आपको भी दो ही तरीके पता होंगे।  अगर ऐसा है तो आपको Computer या Laptop को बंद करने के और भी तरीके पता होने चाहिए। तभी आप एक बेहतर Opreater कहलाते है।  

दोस्तों नये यूजर जो अभी सीख ही रहे होते हैं उनको नहीं पता होता कि computer band karne ki shortcut key क्या है और आज आजकल सभी Lapotp और Pc System में Window 8 और 10 Install होती है इसलिए ये पोस्ट Window 8 और 10 Desktop Computer के लिए लिखी गयी है। इसमें से अधिकतर तरीके Window 7 और xp में एक जैसे रहेंगे।  

इस पोस्ट में हम Computer में Keyboard के Short Key की सहायता से Laptop Ko Shut Down ya Band Kaise Karte hain के बारें में बताएँगे। 


Computer को Shut Down करने से पहले इन बातों को ध्यान रखना चाहिए.


  1. Computer को Band करने से पहले जिस भी फाइल पर काम कर रहे है, उसे Save कर ले वर्ना आपकी मेहनत बेकार हो जायेगी
  2. आप जिस Computer Program पर आप कार्य कर रहे हैैं, उन्हें भी Computer बंद करने से पहले बंद कर देना चाहिए
  3. यदि आपने कोई External डिस्क जैसे pendrive लगाई हुई है तो उसे भी निकलकर रख लें

अब हम Computer को बंद कर सकते है इस post में Computer को Shut Down जिसे Turn Off  करना भी कहते है की जानकारी लेंगे तो चलिए Computer को Shut Down करते है


कंप्यूटर और लैपटॉप को बंद करने की 4 विधियां 

  • Start Menu से कम्प्यूटर बंद करना
  • Keyboard Shortcut key से कम्प्यूटर बंद करना
  • Computer Case से कम्प्यूटर बंद करना
  • Sign-in Screen से कंप्यूटर बंद करना

Start Menu से Computer /Laptop  Shut Down कैसे करें


Computer Laptop दोनों को बंद करने का सबसे आसान तरीका क्या चलिए जानते है

  1. Start screen पर windows option पर click करे।
  2. Windows में जाने के बाद power icon या power button पर क्लिक करे।
  3. Power button पर click करने के बाद 3 option होंगे Restart, Shut down और Sleep इसमें आपको  Shutdown पर click करना है।

computer shut down kaise karen

जैसे ही आप शटडाउन पर click करें आपका computer बंद होना चालू हो जाएगा इसलिए जब तक आपका कंप्यूटर laptop बंद न हो जाए तब तक इंतजार करें जब CPU के power button की लाइट बंद हो जाए तब ही बिजली के बोर्ड के स्विच को ऑफ करें


Keyboard Shortcut key से Computer /Laptop कैसे बंद करें  


Keyboard Shortcut से Desktop को बंद करने का सबसे आसान तरीका है इसमें आपको माउस के हाथ लगाने की जरूरत नहीं है आपको बस keyboard का use करना है जिससे आपके समय की भी बचत होती है और तुरंत काम हो जाएगा

Step: #1

  • लैपटॉप या डेस्कटॉप बंद करने के लिए कीबोर्ड से Alt + F4 को एक साथ दबाएं इस शॉर्टकट को दबाने पर Screen पर  Shut Down Window का बॉक्स खुल जाएगा

shutdown window box

Step: #2

  • अब आपको Shut Down Window से Drop Down List को खोलना है इसके लिए इस Arrow पर क्लिक करें

shutdown window

Step: #3
  • Drop Down List खुलने के बाद आपको Shutdown पर क्लिक करना है और इसके बाद Keyboard के Enter बटन को दबाएँ या निचे ok पर क्लिक करें

shutdown computer


PC और Laptop Case से Computer Switch off कैसे करें


दोस्तों Case से कंप्यूटर को बंद करना सबसे आसान तरीका है वैसे इस तरीके को वही लोग अपनाते हैं जो अभी नए हैं लेकिन यह भी तरीका शटडाउन करने में ही आता है इसलिए आपको बताया गया है।

Laptop में Power का छोटा बटन होता है यह Case में सीपीओ के नीचे दिया गया गोल बड़ा बटन होता। जिसके आसपास हरी और लाल रंग की लाइट जलती है। इसके द्वारा भी कंप्यूटर को बंद किया जा सकता है।


Sign-in Screen से Windows 8 को Turn off  कैसे करे?


आप इस तरीके से भी computer और laptop को बंद कर सकते है इसकी जरूरत आपको तब पड़ती है जब मेन स्क्रीन से बंद  नहीं हो पा रहा हो इसकी भी जानकारी हमे होनी चाहिए

दोस्तों जब भी आप अपने विंडो 8 और विंडो 10 वाले कंप्यूटर को ऑन करते हैं, तब आपके सामने जो Sign in की Screen आती है, वही आपको बंद करने का भी ऑप्शन मिलता है जो कि नीचे राइट साइड कोने में मिलता है।

sign in menu


Windows 8 10 को Short Key से Band कैसे करे?


एक तरीका और है जिससे आप अपने लैपटॉप या पीसी को बंद कर सकते हैं। यह तरीका बहुत ही कम लोग जानते हैं। अगर आप भी नहीं जानते तो आइए जान लेते है।

दोस्तों अपने keyboard में Ctrl के पास चार लाइन वाली Window Key + X  को press करें अब एक box ओपन होगा इसमें  सबसे निचे Shut Down or Sign Out पर क्लिक कर देना है

इसके बाद एक छोटा से बॉक्स खुलेगा इसमें आपको shut down पर क्लिक कर देना है आपका कंप्यूटर कुछ ही देर में बंद हो जाएगा


आपने क्या सीखा?


दोस्तों इस पोस्ट के अंदर हमने सीखा कि कंप्यूटर या लैपटॉप को शटडाउन या बंद करने के कौन-कौन से तरीके और कौन-कौन से Short Key है।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Computer Shutdown या turn off Kaise Karen जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस बारे में जानकारी मिल सके तो मिलते हैं अगले पोस्ट में जय हिंद जय भारत

Leave a Comment