Facebook Par Apna Name Change Kaise Karen II FB पर नाम कैसे बदले

Facebook Par Apna Name Change Kaise Karen in hindi

नमस्ते दोस्तों स्वागत आपका फिर से इंट्रेस्टिंग पोस्ट में आज हम बताने जा रहे है की Facebook पर अपना नाम कैसे Change करें या Fb Name Change rule क्या है , इस बारे में भी पूरी जानकारी हम आपको देंगे।

दोस्तों Facebook दुनिया का टॉप सोशल नेटवर्क है जिसके अरबो लोग दीवाने है और आप भी होंगे। किसी भी प्रकार का account बनाते समय हमेशा आपका नाम पूछा जाता है जो आप अपने अनुसार रख सकते है। कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के नाम रखते है तो कुछ व्यापार के नाम से तो कुछ अपने ओर्नागिनल नाम से Fb id का नाम रखते है।

कई लोग Facebook पर Account बनाते time किसी को इम्प्रेस करने के लिए असली नाम की जगह Stylish नाम रखते हैं, या फिर नाम लिखने में मिस्टेक कर देते हैं जिस पर हम कई बार ध्यान ही नहीं देते है अगला ही हमको इस गलती के बारे में बताता है।

वैसे इससे कोई  probelm तो नहीं मगर ढूढने में या उसे वापस ठीक करने में दिक्कत आती है लेकिन अगर name rename करने की जानकारी आपको नहीं होती है तो फिर परेशान हो जाते है और हम सोचते है की अब fb account Name change karne ka tarika क्या है।

आप लोगो की इसी परेशानी का आज हम समाधान लेकर आये हैं, जहाँ हम आपको Facebook पर अपना Name Change कैसे करें, इसके बारे में जानकारी बहुत ही आसान तरीके से बताएँगे।


Fb के  Profile naam को change कैसे करें


दोस्तों Fb Account पर नाम चेंज करने से पहले आपको  फेसबुक के नियम को जानना आवश्यक है क्योंकि हो सकता है आपको इस बारे में जानकारी नहीं हो तो में बता दूँ की फेसबुक का नाम आप केवल एक बार ही बदल सकते है उसके बाद आपको 60 दिन मतलब  3 महीने का इंतजार करना होगा।

अत: आप पहले सोच ले की आपको क्या नाम रखना है और कोनसा नाम अच्छा रहेगा। पूरा निर्णय लेने के बाद ही facebook name badale इसलिए नाम चेंज करते समय काफी समय लें और सावधानी बरतें क्योंकि जल्दबाजी में अगर आप अपने नाम की Spelling भी गलत लिख देते हैं, तो अगले 60 दिनों तक इसे बदलने के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

एक जानकारी और देना चाहूँगा किसी भी सोशल account में नाम अपडेट करना एक बड़ा बदलाव होता है इसलिए फेसबुक में भी इस बदलाव को करने से पहले आपको verify करने के लिए आपसे account login करने के लिए password मांगेगा अत: आपको password याद होने चाहिए तब ही आप नाम चेंज कर सकते है।


Facebook पर नाम बदलने से क्या फायदा है


कई बार जब हम Fb पर अकाउंट बनाते समय ऐसे ऐसे नाम रख लेते है जिन्हें हमारे जान-पहचान वाले हमें फेसबुक पर नहीं ढूंढ पाते हैं और कई ऐसे भी नाम होते है जिनके नाम के कई account होते है तो पता नहीं चलता है की कौनसा आपका account है।

ऐसे में जब आप अपना ऑरिजिनल नाम रख लेते है तो वो उसी नाम से दिखाई देने लगता है और search करने पर मिल जाता है। नाम की स्पेलिंग लिखने में कोई गलती कर दी हो तो भी उसे चेंज करना जरुरी हो जाता हैं। तो चलिए Facebook पर अपना नाम Change करने का तरीका जान लेते हैं।

Step 1. Log In Facebook Account

सबसे पहले आपको अपनी फेसबुक आईडी को लॉग इन कर लेना है। जब आपकी facebook खुल जाए तो आपको राईट side में इस आइकॉन पर पर click करना है। अब आपके सामने एक box खुलेगा यहाँ आपको Setting & Privacy पर click कर देना है।

go to settings

Setting & Privacy पर click कर देने के बाद फिर से एक box खुलेगा यहाँ पर आपको Setting पर click कर देना है।

settings 

Setting पर click करने के बाद अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ पर आपको फेसबुक का पुराना नाम दिखाई देगा।

change name

name change करने के लिए आपको अपने नाम पर click कर देना है इसके बाद नाम edit कर सकते है।

change your name

अब यहाँ पर आप देख सकते है साफ़ लिखा हुआ है की आप नाम में कोई एक बार बदलाव कर लेंगे तो उसे दूबारा नहीं बदल सकते है इसके लिए आपको 60 दिन का इंतजार करना होगा। अब आप अपना नया नाम enter करने के बाद आपको Review Change पर click कर देना है।

अब account verify करने के लिए password मांगेगा आपको अपनी facebook id के password enter कर देना है और save changes पर click कर देना है तो अब आपका account नए नाम से दिखाई देगा है।

आब आप एक बार पेज को रिफ्रेश जरुर करें। इसके बाद आपको अपना बदला हुआ नाम दिखाई देगा जिसे कोई भी आसानी से search कर सकता है अब आपको पता चल गया होगा की FB name change setting क्या है


आज क्या सीखा


तो दोस्तों आज हम सीखा की Facebook Name Change kaise karen उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते है अगली पोस्ट में जय हिंदी, जय भारत

Leave a Comment