Google Chrome History Delete Kaise Karen दोस्तों आज के इस आर्टिकल में जानेगे की Browser से History Remove कैसे करें।
दोस्तों Browser का इस्तेमाल internet surfing के लिए होता ताकि किसी भी webpage को खोला जा सकें और आवश्यक जानकारी पढ़ सकें।
Browser से हम जितनी भी website ओपन करते है वह सब Search History में save हो जाती है ताकि दूबारा जरूरत पड़ने पर हम history से जानकारी पता लगा सकते है की हमने क्या-क्या और कौनसी वेबसाइट खोली थी इसलिए घर पर यदि कुछ गलत जानकारी देखते है तो वो भी हिस्ट्री से पता चल जाती है।
internet पर काफी सारे web browser मौजूद है जैसे opera mini, explorer और mozila firfox मगर आज के समय में Google Chrome Browser का सबसे अधिक उपयोग होता है।
एंड्राइड मोबाइल में तो ये पहले से install रहता है। ये गूगल का product होने के कारण ये अधिक सुरक्षित है और अधिक सुविधाओ से युक्त होता है।
Browser से search history को Clear कैसे करें
दोस्तों browser में आप कुछ भी सर्च करे जैसे net banking और gmail id और website ये सभी browser में save हो जाती है जिसे कोई भी देख सकता है।
दोस्तों लगभग सभी की आदत है की हम अपने दोस्त या साइबर कैफे की दुकान पर जाकर सभी महत्वपूर्ण जानकरी browser पर इस्तेमाल करने बाद cache and cookies delete किये बिना छोड़ कर चले जाते है जो खतरनाक है।
यदि कोई हैकर आपकी search की हुई हिस्ट्री देख ले तो वह आपके password और महत्वपूर्ण जानकारी पता लगा सकता है और आपके account को हैक कर सकता है।
अत: जब भी किसी दुसरे के मोबाइल या computer पर काम करे तो वहां से अपनी id लॉगआउट करने के बाद search history Remove जरुर करें लेकिन अधिकतर लोगो को पता नहीं होता है की।
अगर आपकी भी यही प्रॉब्लम है तो चिंता करने की जरूरत नहीं यहाँ में आपको बहुत ही आसान तरीके से Chrome Ki history delete karne ka tarika बताऊंगा। दोस्तों सबसे पहले हम computer पर और फिर मोबाइल से कैसे करना हैं इसके बारें में बताएँगे तो चलिए शुरू करते है।
ये भी पढ़े
Apna Facebook Account Kaise hataye
Chrome से cache और cookies clear कैसे करें
दोस्तों सबसे अपने Google chrome browser को ओपन करें और राईट साइड कोने में इन ⋮ पर click करें या Short key Ctrl + H का प्रयोग करें आप सीधे हिस्ट्री में पहुँच जायेंगे।
यदि 3 dot ⋮ का उपयोग करते है तो आपके सामने कई option आयेंगे, इसमें History पर click करना है फिर एक box खुलेगा इसमें फिर से आपको History पर click कर देना है तब भी आप हिस्ट्री की window में पहुँच जायेंगे।
दोस्तों अब यहाँ आपको निचे दिखाई photo में दिखाई अनुसार Clear browser data पर click करना है।
दोस्तों Clear browser data पर click करने पर स्क्रीन पर एक box खुलेगा। यहाँ आपको कुछ option दिखाई देंगे इन सबका मतलब क्या आपको मालूम होना चाहिए ताकि आप जरूरत के अनुसर ब्राउज़िंग data delete कर सके तो चलिए जानते है।
- Basic
Time Range दोस्तों इसमें आपको 5 option मिलेंगे LAST HOURS इसका चुनाव करते है केवल एक घंटे की, delete होगी, LAST 24 HOURS का चुनाव करने पर केवल 24 घंटे यानि एक दिन की, LAST 7 DAY का चुनाव करने पर केवल 7 दिन की, LAST 4 WEEK इसका चुनाव करने पर केवल 7 दिन यानि 28 दिन की और ALL TIME इसका चुनाव करने पर शुरू से लेकर आज तक यानि सारी हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी कुछ नहीं बचेगा।
यहाँ पर आपको 3 option दिखाई दे रहे है अगर आप इसे clear करते है तो इसमें internet की cookies-cache और browser की file ही Remove होगी। इन सभी को Remove करने के लिए आपको Clear Data पर click कर देना है आपकी history completely Remove हो जाएगी।
दोस्तों मगर इसमें save किये password क्लियर या remove नहीं होगे इसके लिए हमे advance में जाना होगा तो चलिए advance को समझ लेते है।
Advance
उपर मेने आपको हिस्ट्री क्लियर करना तो बता दिया है लेकिन अगर आपके password save हो गये तो उसे भी यहाँ से remove कर सकते है।
दोस्तों इसके लिए आपको निचे फोटो में दिखाई अनुसार सभी के सामने click करके चेकमार्क करना है खास तौर पर Password and Other sign-in data के सामने तो जरुर करें।
सब कुछ करने के बाद clear data पर click कर देना है। आपके सारा हट जाएगा और browser नया हो जायेगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप browser की search की हुई जानकारी हटा सकते है चलिए अब मोबाइल से इसे क्लियर करना सीख लेते है।
mobile में history remove कैसे करें
दोस्तों यहाँ पर मै आपको कुछ step बता रहा हूँ जो सभी आपको chrome में मिल जायेंगे इस देख कर step by step फॉलो करना है।
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Chrome Broswer खोलें।
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा History पर Click करें।
- अगर आपका पता बार सबसे नीचे है, तो पता बार पर ऊपर स्वाइप करें. History पर Click करें।
- Clear Browsing पर Click करें।
- “Time Range” के आगे, चुनें कि आप कितनी HIstory मिटाना चाहते हैं. सब कुछ Delete करने के लिए, All Time पर Click करें।
- Check “Browsing History ” चुनें. दूसरे सभी डेटा से राईट का निशान हटाएं जिसे आप मिटाना नहीं चाहते हैं.
- राईट निशान हटाये अंत में Clear Data पर क्लिक करें।
तो दोस्तों इस तरह से आप Pc /laptop/ /Android Mobile /Tablet /Desktop Computer से history completely क्लियर कर सकते है। उमीद करता हूँ आपको मेरा आर्टिकल Google Chrome History Delete Kaise Karen जरुर पसंद आया होगा अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे तो मिलते है। अगले आर्टिकल में धन्यवाद
ये भी पढ़े