Google Par Photo Upload Kaise Karen, Mobile Se Google Me Image Kaise Dalen नमस्ते दोस्तों आज हम जानेंगे की गुगल पर अपनी फोटो अपलोड कैसे करें (how to upload My photo on google) दोस्तो इन्टरनेट पर गुगल में जब आप इमेज या फोटो सर्च करते है तो आपको ढेरो फोटो देखने को मिलती है जिसमें हमारे जैसे साधाहरण लोगो की भी फोटो दिखाई देती है।
आप सोचते होगें की काश आपकी भी फोटो गुगल इमेज के सर्च रिजल्र्ट में दिखाई देती अगर आप ऐसा सोचते है तो यह बहुत आसान है बस हमे इन टेक्नीकल चीजों की जानकारी नही होती है।
दोस्तो एक जानकारी मैं आपको बताना चाहुंगा की गुगल ने अपने सरवर में picture डायरेक्ट उपलोड करने की कोई सुविधा नही दी है तो अब सबसे बडा सवाल फिर गुगल पर फोटो उपलोड कैसे हुई
Google पर Image कैसे Upload करें
दोस्तो गुगल पर जो pics दिखाई देती है उन्हे गुगल विभिन्न सोशल प्लेट फार्म फेसबूक, यूटयूब, इन्सटाग्रांम, टिव्टर, वेबसाइट और अन्य कई प्लेट फार्म से ढूढकर लाता है जो आपको सर्च के रूप में दिखाता है
दोस्तों अगर आप google पर जल्दी photo upload करना चाहते है तो इसके लिए आपको बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा बस मेरा निवेदन है की बताये गये तरीके को ध्यान से पढ़े इसके आलावा बाकि चाहे आप कैसे भी पढ़े
दोस्तो आप सोच रहे होगे की वेबसाइट और सोशल मिडिया से गुगल पर फोटो उपलोड करने का तरीका क्या है तो इस पोस्ट को पूरा पढे ताकि आप जान सके की गुगल पर फोटो कैसे डाले ता चलिये शुरू करे और जानते है फोटो को गुगल पर कैसे करे उपलोड
Google Search Engine पर अपनी photo Add कैसे करें
दोस्तों सबसे पहले हम Website Se Google Par Photo Upload karne ka Tarika जानेगे जो सबसे Best तरीका है इसमें आपकी photo बहुत ही जल्दी Google Image में दिखाई देने लगती है तो चलिए जानते है
दोस्तों सबसे पहले ब्राउज़र में टाइप करें Blogger या फिर यहाँ क्लिक करें ☞ Blogger अब आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा
Blogger में अपनी Website बनाने के लिए आपके पास gmail id होना जरुरी है अगर आपके पास gmail id नहीं है तो Gmail id कैसे बनाये जरुर पढ़े Blogger पर पहुँच ने पर आपको यहाँ ऐसा पेज दिखाई देगा यहाँ पर आपको Creat Blog या Sign दोनों में से किसी एक पर click करें अगले पेज में आपको अपनी Gmail id Login कर लेनी है
Gmail id login करने के बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा जैसा मेने नीचे photo में दिखाया है यहाँ आपको Title डालना है इसमें आपकी इच्छा से कोई भी नाम डाल सकते है title डालने के बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है
Next पर क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज में url को select करना है अगर url किसी ने पहले से ले रखा है तो आपके सामने sorry this blog address is not available हुआ आएगा ऐसा होने पर आपको कुछ नाम में कुछ बदलाव कर देना है जैसे anusharma0001 अपनी इच्छा के अनुसार कर सकते है Blog का url चुनने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है
अगले पेज में आपको कुछ नहीं करना है Display name enter करना है जो आपकी इच्छा हो इसमें कोई भी नाम enter करें और Finsh पर क्लिक कर दीजिये तो दोस्तों blogger पर account बन चूका है अब photo अपलोड कैसे करें
Google पर Photo कैसे डालें
दोस्तों पूरा सेटअप करने के बाद आप blogger के डैशबोर्ड में पहुँच जाएगा यहाँ पर आपको लेफ्ट साइड में New Post पर क्लिक करना है इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ title में कुछ भी enter करें और photo में दिखाई अनुसार Photo के icon पर क्लिक करे और फिर upload from computer पर क्लिक करें
upload from computer पर क्लिक करने के बाद एक box खुलेगा यहाँ पर आपको Upload पर click करना है इसके बाद Choose Files पर click करना और photo को atteched कर लेना है इसके बाद photo पर एक बार क्लिक करना है और फिर select पर क्लिक कर देना है आपकी post आज जायेगी
आप आपको एक काम करना है अपनी photo पर क्लिक करना यहाँ आपको इस तरह का ⚙️ setting के icon पर क्लिक करना है इसके बाद एक बॉक्स खुलेगा इसमें आपको Alt text और Title Text में वो नाम डालना है जिस नाम से आप google image में search करेंगे
right side में आपको publish on के निचे Permalink का आप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें इसमें आपको Custom permalink पर क्लिक करना है और वही नाम डालना है दोनों नाम के बींच – जरुर लगाये असे anu-sharma इसके बाद Publish पर click कर दें।
Youtube Channel से Photo कैसे डाले Google में
अब आप सोच रहे होंगे की youtube पर तो विडियो अपलोड होते है तो photo कैसे दिखाई देगी तो इसका सिंपल सा जवाब हैं की गूगल पर सिर्फ फोटो ही नहीं बल्कि यूट्यूब पर अपलोड किये video के लिंक भी होते है जिसके माध्यम से ऑडियंस आपके चैनल पर विजिट कर सकते है इससे वीडियो भी रैंक करते है।
Youtube पर डाले गये Thumbnail में लगाये गये photo भी गूगल अपने search result में दिखाता है इसलिए सबसे पहले यूट्यूब पर अपना चैनल बना ले इसके बाद रोजाना वीडियो डालकर youtube को अपडेट रखे और सभी विडियो में थंबनेल जरुर डाले ।
अपने विडियो के निचे दिए गये Tittle, Discription और Tag सही से डालें, इसके कुछ टाइम बाद आप आपके वीडियो और फोटो को गूगल में सर्च करके देख सकते हैं।
दोस्तों यहीं तीनो मेजर तरीके हैं जिनसे आप गूगल पर अपना फोटो डाल सकते हैं। मुझे उम्मीद हैं आपका Google पर अपना Photo कैसे डालें इससे जुड़ा सवाल क्लियर हो गया होगा।
Social Media Se Google Par Picture Upload Kaise Karen
दोस्तों सोशल मीडिया से भी आप भी गूगल पर फोटो अपलोड कर सकते है इसके लिए आप facebook, Instagram और social मीडिया पर अपने account बनाये इसमें profile upload करें और कुछ photo को post कर दीजिये मगर सभी post और profile public होनी चाहिए इसके बाद आपकी सभी photo google के search result में दिखाई देगी
तो दोस्तों ये थे कुछ बेहतरीन तरीके जिसकी मदद से आप google में अपनी photo upload सकते है उम्मीद करता हूँ अब आपको पता चल गया होगा की google पर picture /photo /image add कैसे करे uplad कैसे करें अगर आपको मेरी ये जानकारी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि वे भी जान सके की google में photo कैसे डाले तो मिलते है अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत