हम्म का क्या मतलब होता हैं- hmm ka kya matlab hota hain

हम्म का क्या मतलब होता हैं- hmm ka kya matlab hota hain

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि hmm का क्या मतलब होता हैं- hmm ka kya matlab hota hain, hmm-full-form-hindi

आप जब सोशल मीडिया Facebook, Instagram, Twitter, Whatsapp पर चैटिंग करते हैं तो आपने हम्म यानि hmm शब्द का इस्तेमाल जरुर किया होगा।  अगर आपने नहीं किया होगा तो जिससे आप चैटिंग कर रहे हैं वो व्यक्ति  इस शब्द रिप्लाई जरुर देता होगा।

जब बार बार ये शब्द हमारे सामने आता हैं तो यही सोचते हैं कि Hmm” का मतलब क्या हैं, इसे हिंदी में क्या कहते हैं और ये कहाँ से आया हैं।  इस शब्द का मतलब मालूम नहीं हो मगर इसका इस्तेमाल सभी लोग करते हैं।

वैसे तो सोशल मीडिया पर किसी भी बड़े शब्द को हम छोटे रूप लिखते रहते हैं ताकि जल्दी से लिख सकें। इसलिए हर बार किसी ना किसी नए शब्द का ट्रेंड आता रहता हैं ठीक इस तरह Hmm” शब्द ट्रेंड चल रहा हैं।

आज की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आसानी से पता चल जाएगा कि हम्म (Hmm) का मतलब क्या होता हैहम्म का फुल फॉर्म, Hmm Ka Reply कैसे देना के बारे में बताने जा रहे।


हम्म (Hmm) का मतलब क्या होता है


हिंदी की वर्णमाला में हम्म (Hmm) शब्द को अर्थ नहीं हैं क्योंकि ये मानव निर्मित हैं।  इस शब्द का इस्तेमाल जहाँ तक मै जनता हूँ 10 सालों से भी ज्यादा समय से हो रहा हैं और अब तो इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा हैं।
Hmm का अर्थ बातचीत में अलग अलग तरह से होता है।  यह चैट पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की बात कर रहे हैं मगर कुल मिलकर hmm का अर्थ हाँ होता हैं यानि आप अपनी सहमति दे रहें है।

WhatsApp) अगर whatsapp की बात की जाएँ तो इसमें इस शब्द का बहुत अधिक इस्तेमाल लोग करते हैं।  यदि सामने वाला व्यक्ति आपसे कुछ पूछता हैं या किसी भी तरह का सवाल करता हैं अगर उसमें हाँ का इस्तेमाल होता हैं तो इसके लिए “Hmm” का इस्तेमाल “हाँ” के रूप में होता है।


Hmm Ka Reply कैसे दें


अब सवाल ये हैं कि बातचीत के दौरान यदि कोई आपकी बात का जवाब Hmm में दें तो आपको उसका जवाब क्या देना है जैसा की आपको बताया गया हैं की इस शब्द का अर्थ हाँ ही होता हैं मगर ये बातचीत के विषय पर भी निर्भर करता हैं।

अगर आपको Hmm का Reply देना हैं तो पहले आपको ये देखना हैं की अगर कोई आश्चर्यचकित (Surprised) करने वाली यानि  हैरान करने वाली बात हैं तो आपको hmm का इस्तेमाल नहीं करना हैं बल्कि emoji का इस्तेमाल करना हैं

आप चाहे तो साधरण बातचीत में हैरानी वाली बात को किस तरह से बोलते हैं उस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर साधारण तरीके से पूछा हैं तो जिसका जवाब हाँ में दिया जा सकता हैं उसका जवाब Hmm में देना हैं इसके बाद आप अपनी बात का समाप्त कर दूसरा विषय पकड सकते हैं।


Hmm full form क्या होता हैं ?


Hmm एक मानव निर्मित शब्द हैं जो फैसन की तरह ट्रेंड में आता हैं।  ऐसे में इस शब्द का कोई मतलब नहीं हैं और इसी वजह से इसका कोई Full Form नहीं होता है।  मगर Hmm के कुछ जरूरी Full Form हैं  जिनके नाम नीचे बताये गए  है:-

  • Hug Me More
  • Hail Mary Mallon
  • Hatch Mott MacDonald
  • Houston Maharashtra Mandal
  • HART Multiplexer Master
  • Human Mechanic Method
  • Help Move Mountains
  • Heroes of Might and Magic
  • Healy Malhotra Mo
  • Halvorson Model Management
  • Helical Mesoporous Materials
  • Hidden Markov Model
  • Helicopter Marine Medium
  • Heavy meromyosin
  • Hot Man Meat
  • Highend Model Master
  • Marine Medium Helicopter Squadron
  • Hardware Maintenance Manual

निष्कर्ष


दोस्तों इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आसनी से पता चल गया होगा की hmm का मतलब क्या होता हैं, इसका रिप्लाई यानि जवाब क्या देते हैं और इसका इसका इस्तेमाल कब करते हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट hmm का क्या मतलब होता हैं- hmm ka kya matlab hota hain जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इस अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

Leave a Comment