नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए लेकर आए हैं फिर से एक नई पोस्ट इसमें हम जानेंगे गर्म फोन को ठंडा कैसे करें ? Mobile Ko Cool Down karne के लिए Best 7 Tips )
दोस्तों सामान्य गर्मी में भी फोन गर्म रहना किसी भी मायने में ठीक नहीं है क्योंकि फोन गर्म होने से इसका प्रभाव हार्डवेयर पर पड़ता है जो आपके लिए बहुत नुकसानदायक है।
कई बार जब आप फ़ोन से बात कर रहे होते हैं और आपको फोन गर्म हो जाता है तो आप तुरंत अपने कानो से फोन को हटा लेते हैं क्योंकि यहाँ काफी गरम हो चूका होता है।
अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि garmiyon me Phone Ko Thanda Kaise Kare अगर आपके साथ भी यह परेशानी है तो आज इस पोस्ट में हम आपको 7 Cool Tips for Keeping Your Smartphone Cool in Summer बताएंगे जो आपके फोन को नॉर्मल करेंगे।
Phone ठंडा (cool down) कैसे करें
दोस्तों यहां पर आपको Phone Ko Thanda Karne Ka 7 Tarika बताएंगे। जिससे आप अपने फोन को Cool Down कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
- अगर आप कार को बंद करके और बिना ac call करते हैं। तब ऐसी स्थिति में फोन गर्म हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप कार का एसी ऑन रखें ताकि फोन अपने नॉर्मल टेंपरेचर पर रहे।
- गर्मियों में कई बार रास्ते में चलते चलते धूप में फोन पर बात करते हैं। इससे फोन और भी ज्यादा ओवरहीट हो जाता है। ऐसी स्थिति में फोन खराब हो सकता है या फिर उसमें ब्लास्ट भी हो सकता है इसीलिए गर्मियों में धूप में फोन पर बात करना बहुत जोखिम भरा होता है है।
- वैसे आजकल के फोन ओवरहीट होने पर Warning देकर आपको सूचित करता है। तब हमे फ़ोन का इस्तेमाल बिलकुल बंद कर देना चाहिए। ताकि फोन अपने नार्मल टेंपरेचर पर वापस आ सके।
- लंबे समय तक एप्लीकेशन पर काम करने या गेम खेलने से फोन गर्म हो जाता है। अगर आपने फोन पर कवर लगा रखा है तो उसे हटा दें। क्योंकि इससे फ़ोन ज्यादा गर्म होता है।
- फोन को ठंडा करने का सबसे अच्छा उपाय यही है कि आप फोन का इस्तेमाल कम करें अधिक इस्तेमाल करने पर भी फोन गर्म होता है।
- अगर आप काफी सारी ऐप इस्तेमाल करते हैं तो उन सभी को आप क्लोज कर दीजिए क्योंकि एप्लीकेशन ऑन होने के बाद बैकग्राउंड में वर्क करती है। इसी वजह से फोन नार्मल टेंपरेचर से ज्यादा गर्म रहता है।
- फोन की बैटरी को 80 से 90% से अधिक चार्ज नहीं करना चाहिए कुछ मामलों में देखा गया है कि लोग फोन को चार्जर में लगाकर छोड़ देते हैं जो फ़ोन के लिए अच्छा नहीं होता है।
- इंटरनेट चलने पर बैटरी की सबसे ज्यादा खपत होती है। इसी वजह से जब भी आप इंटरनेट चलाते तो आपका फोन गर्म हो जाता है। इसलिए फोन का इस्तेमाल नहीं होने पर इंटरनेट बंद कर देना चाहिए क्योंकि कई बार लोग 24 घंटे इंटरनेट चालू करके छोड़ देते हैं जिससे फोन हमेशा गर्म रहता है।
- आजकल सभी फोन में बैटरी सेवर एप्लीकेशन पहले से इंस्टॉल होती है इससे फोन की बैटरी का उपयोग कम होता है जिससे फ़ोन ज्यादा समय तक चलता है।
- मोबाइल की स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम रखें। इसमें बैटरी की खपत होती है। जिससे फोन गर्म होता है। साथ ही तेज ब्राइटनेस रखने से आपकी आंखों को भी नुकसान होता है इसीलिए ब्राइटनेस को कम रखें।
Android phone को ठंडा करने के गलत तरीके
फोन के गर्म होने पर कुछ लोगों से इसे सीधा एसी या फ्रिज में रख देते हैं। इसमें फोन गरम होकर एकदम से ठंडा होता है। ऐसे में अचानक आए उतार-चढ़ाव से फोन के हार्डवेयर पर बुरा असर पड़ता है। जिससे फोन खराब होने का खतरा होता है। इसलिए ज्यादा बेहतर है कि आप फोन को सामान्य तापमान में किसी पंखे के नीचे रखें।
फोन को गर्म करने का मुख्य कारण इंटरनेट, बड़े ग्राफिक और गेम और लंबे समय तक बात करना होता है, जो फोन के गर्म होने का मुख्य कारण है।
सबसे अच्छा तरीका यही है कि फोन का इस्तेमाल कुछ देर के लिए बंद कर दे। फोन की सभी एप्लीकेशन को क्लोज करें, इंटरनेट बंद कर दे। अगर हो सके तो फोन को कुछ देर के लिए स्विच ऑफ कर दीजिए। फोन को ठंडा करने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
conclusion
दोस्तों यहां पर हमने mobile ko garam hone se kaise bachayen के तरीके जाने। जिसे अपनाकर आप अपने जलते हुए फोन को रिलैक्स दे सकते हैं। इससे आपके फोन की लाइफ बढ़ेगी।
दोस्त अगर आपके पास भी फोन को ठंडा करने की कोई और तरीके हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट गर्म फोन को ठंडा कैसे करें (How to Cool Down Phone 7 Best Tips in Hindi) जरूर पसंद आई होगी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़े
Android Phone से Delete Photo /Video को कैसे Recover करें – File और Document Restore करने के तरीके