Instagram Account Remove Kaise Karen नमस्ते दोस्तों आज हम जानेंगे की अपने Mobile और Computer pc से Instagram के Account को Delete या Deactivate कैसे करें।
दोस्तों अगर आपके पास बहुत सारें Instagram account हो चुके, आपका अकाउंट हैक हो चूका या फिर ज्यादा अकाउंट होने से आपको पासवर्ड याद रखने में परेशानी आती है और आप Account Disable या Deactivate करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए लिखी गयी है।
दोस्तों दुनिया में अगर फेसबुक के बाद कोई उभरता हुआ सोशल नेटवर्क है तो वो है इन्स्ताग्राम जो इतना पोपुलर हो चूका है की हर छोटे से बड़ा व्यक्ति का अकाउंट बनाना चाहता है।
इन्स्ताग्राम पर लोग अपनी फोटो और विडियो को अपलोड करके पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए इस नेटवर्क का अधिक इस्तेमाल करते है और इसी वजह से Instgram बहुत लोकप्रिय हो चूका है।
दोस्तों इस पोस्ट में हम अकाउंट बंद करने के साथ-साथ ये भी सीखेंगे की अपने खाते को फिर से Recover कैसे करें और Photo का Data Backup कैसे करते है।
Instagram Account को कैसे Deactivate करें
दोस्तों अगर आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर है तो आप दोनों प्लेटफार्म से अपने खाते को निष्क्रिय कर सकते है। इसमें आपको बस कुछ चरणों पालन करना है जो बहुत आसान है।
दोस्त आपको एक जानकारी और देना चाहूँगा अकाउंट बंद करने के लिए आपको खाते के पासवर्ड मालूम होने चाहिए। तभी आप अपने खाते को disable कर सकते है अन्यथा नहीं।
अगर आपको अपने खाते के पासवर्ड नहीं मालूम है तो पहले पासवर्ड का पता करें उसके बाद अकाउंट को बंद करने के लिए आगे बढे सकते है।
Phone से Instagram Account को Delete /Disable कैसे करें
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल से इंस्टाग्राम वेबसाइट या एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और नीचे दी हुई step को फॉलो करना है।
- सबसे पहले तीन पर क्लिक करने के बाद Setting पर क्लिक करें।
- Setting पर क्लिक करने के बाद Help पर क्लिक करें।
- Help पर क्लिक करने के बाद Help Center क्लिक करें।
- Help Center पर क्लिक करने के बाद दुबारा से 3 लाइनों पर क्लिक करें ।
- Help Center पर क्लिक करने के बाद Manage Your Account पर क्लिक करें।
- Manage Your Account के बाद Delete Your Account पर क्लिक करें और नीचे आये।
- अब आपको Instagram.com from a Mobile browser or Computer पर क्लिक करना है।
- इसके नीचे आपको Delete Your Account पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Why do you want to delete sharma86287 कुछ ऐसा लिखा आएगा। इसके निचे एक डब्बा दिखाई देगा। उस पर आपको क्लिक करना है।
- अब इसमें आपको किसी आप्शन को Select कर लेना है। यहाँ पर आपको अपने Instagram के password Enter करने है। इसके बाद निचे Delete पर क्लिक कर देना है। Instagram की id हमेशा के लिए Delete हो चुकी है।
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की how to remove instagram चलिए अब हम जानते Instagram का Data Download कैसे करें
Androi Instagram Account से Data Download कैसे करें
Profile Photo | सबसे पहले Profile की Picture पर क्लिक करें। |
☰ | मेनू की 3 लाइन पर क्लिक करें। |
Your Activity | Your Activity पर क्लिक करें। |
Download Your Information | Page scrol करें और Download Your Information पर click करें। |
Request Download | यहाँ आप कुछ नहीं करना है Request Download पर क्लिक करना है |
Password | अपने Instagram id के password Enter करें Next पर क्लिक करें और Done पर क्लिक करें |
दोस्तों ये सब करने के बाद जिस Gmail Id से आपने अपना Instagram account बनाया था। उस email पर आपको एक मेल प्राप्त होगा उस आपको ओपन करना है।
इसमें आपको एक Download Information लिंक मिलेगा जिस क्लिक करके आप अपने Instagram का Data Download कर सकते है।
Computer से Instagram से Data Download कैसे करें
अगर आप Web के जरिये इन्स्ताग्राम चलते है तो आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना है।
- Click your profile picture in the top right corner, then click Settings.
- Click Privacy and security.
- Scroll down to Data download and click Request download.
- Enter the email address where you’d like to receive a link to your data.
- Click next to HTML or JSON to select the format you’d like to receive your data in, then click Next.
- Enter your Instagram password and click Request download.
- You’ll soon receive an email titled Your Instagram data with a link to your data. Click Download data and follow the instructions to finish downloading your information.
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की Instagram ka Data download kaise karen अगर आपको इस में किसी तरह की कोई दिक्कत आती तो मुझे कमेंट करे या में आपको इसका विडियो बना दूंगा जो आपकी बेहतर सहयता कर सकेगा।
Instagram Backup /Restore /Recover कैसे करें
दोस्तों Instgram id को वापस recover करने के लिए आपको कुछ नहीं करना है। बस अपना User name और Password डालकर login करे हो गया आपका account recover मगर ये कुछ निश्चित समय के अंदर ही करना होता है तो आपको पता चल गया होगा की account recover कैसे करें।
जब भी आप अपना Insta Delete करें तो आपको ये जरुर देख लेना चाहिए की आपकी कोई जरुरी जानकारी तो डिलीट नहीं हो रही है क्योंकि एक बार जब आप अपना अकाउंट बंद कर देते है तो फिर आपका डाटा भी Remove हो जाता है फिर आप उसे दोबारा प्राप्त नहीं कर सकते है। इसलिए पहले सोच विचार कर ले क्योंकि कई बार हम बिना सोचे समझे जल्दी में अकाउंट बंद कर देते है और फिर जब याद आता है तो फिर कुछ नहीं हो सकता है।
दोस्तों उमीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Instagram Account Permanently Delete कैसे करें, Instagram id Disable या remove कैसे करे आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उनको भी पता चल जाए की Insta Account कैसे हटाये तो मिलते है अगली पोस्ट में जय हिंदी जय भारत
ये भी पढ़े
- Instagram का Password Change कैसे करें and इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदलें
- PDF File का Password Remove कैसे करें (Unlock Pdf Without Passwprd)
- Google Chrome Browser में Save Password को कैसे देखें
- Apna Facebook Account Delete Kaise Kare (FB Permanently Remove)
- gmail id का password भूल जाएँ तो कैसे reset करें II how to change gmail password