इंस्टाग्राम पर लाइव कैसे जाएँ : इन आसन तरीके को अपनाकर

Instagram Live कैसे करें - live kaise kare

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे टेक्नो लखेरा ब्लॉक पर और आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि instagram par live kaise jaayen ताकि आप खुद को ऑनलाइन दिखा सकें

इंस्टाग्राम आज सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन चूका है। इसके माध्यम से आप स्टोरी, रिल बनाकर शेयर कर सकते हैं। कई लोग पोपुलर होने के लिए रील और स्टोरी बनाकर डालते रहते हैं।

आज बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, न्यू चैनल, प्राइवेट कंपनी, राजनीति के सभी लोगो इंस्टाग्राम से जुड़े हुए हैं, जिसके माध्यम से वह अपना प्रचार प्रसार करते हैं। आज यह केवल मैसेजिंग का माध्यम ही नहीं है बल्कि पैसे कमाने का भी जरिया बन गया है।

इससे पहली वाली पोस्ट में हमने आपको बताया था की Facebook Video Streaming कैसे करें  और आज हम बताएँगे कि आप Instagram par Live kaise karen।


Instagram Live कैसे करें  


अगर आप ऑनलाइन बिजनेस करते हैं तो यह आपके लिए स्ट्रीम करना बहुत जरूरी है क्योंकि तब आपसे जुड़े सभी follower को आप दिखाई देते हैं।

इसके साथ ही आप अपने ग्राहकों से भी जुड़ जाते हैं। जहाँ से उनकी समस्याओं को समझते हुए उनको बेहतर सुविधा प्रदान कर सकते हैं।  इससे आपके ग्राहक खुश होते है जो आपके व्यापार को बढाता हैं।

अगर आपको नहीं पता है कि इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कैसे चलाएं या फिर स्ट्रीमिंग कैसे होती है तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको बहुत ही आसान तरीके से पता चल जाएगा कि stream Kaise karen


इंस्टाग्राम पर लाइव कैसे जाएं 


दोस्तों यदि आप एंड्रॉयड या आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो अपने मोबाइल से ऑनलाइन आने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स का पालन करें।

click plus icon

  • सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करें और ऊपर बने + प्लस के निशान पर क्लिक करें।

click live video

  • अब नीचे आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे। जैसे Post, Story, Reel, उन पर अपनी उंगली रख कर स्लाइड करें और Live पर जाएँ
  • यहां Video का Title डालें और नीचें बड़े बटन पर क्लिक करें

click live

  • कमेंट के पास कुछ विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे आपको ऑनलाइन जुड़ने के लिए रिक्वेस्ट मिलती है और invite करने का लिंक मिलता हैं।
  • अब ऑनलाइन जाने के लिए उपर बने Live के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप लाइव हो चुके हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप इन्स्ताग्राम पर लाइव जा सकते हैं। चलिए अब जानते हैं। कंप्यूटर और  लैपटॉप से ऑनलाइन कैसे आते हैं ।

Facebook पर Video Stream कैसे करें (how to Video streaming on facebook in Hindi)


Computer /Laptop से Instagram पर Streaming कैसे करें 


दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से इंस्टाग्राम पर स्ट्रीम करने के लिए आपको दो Third party Software yellowduck और OBS Studio का इस्तेमाल करना होगा। ये दोनों सॉफ्टवेर आपको इन्टरनेट से आसानी से मिल जायेंगे। बस इसे इनस्टॉल करना हैं और फिर नीचे बताई स्टेप्स को फॉलो करना हैं।

  • सबसे पहले yellow duck software Install करें।
  • अब yellow duck software से Login पेज पर जाएँ और id password डालकर Login and & Start पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में Stream का Link और Password key मिलेगा।  इन दोनों को कॉपी करें।
  • अब OBS Studio को इनस्टॉल करें और ओपन करें।
  • अब OBS Studio की Setting पर क्लिक करें और फिर Stream पर जाएँ।
  • अब यहाँ Stream Link और Password key पेस्ट करें और Apply पर क्लिक करें।
  • अब video पर क्लिक करके अपने अनुसार विडियो क्वालिटी को सेट करें।
  • अब  yellow duck के streaming Link और Password key वाले पेज पर जाएँ और Save and Finish करें।
  • अब Start Streaming पर क्लिक करें आप लाइव हो जायेंगे।

तो दोस्तों इस तरह से आप इंस्टाग्राम पर Live Video play कर सकते हैं। इसमें आपको सबसे जरुरी Streaming करने वाले Link और Password Key की आवश्यकता होती हैं। कुछ streaming करने आप pc software के नाम आपको नीचे बताये हैं। उनका भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Streamon
  • Managing live chat

conclusion


दोस्तों आज की पोस्ट के माध्यम से बहुत ही आसान और सरल भाषा में हमने जाना कि android phone में Instagram App और Computer /Laptop से स्ट्रीम कैसे आयें

आशा करता हूँ मेरे द्वारा बताई गई सभी स्टेप्स आसानी से समझ आ गई होगी। अगर इसमें आपको किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो कमेंट के मधयम से पूछ सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Instagram Live कैसे करें (How To Go On Instagram In Hindi) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment