Instagram पर कैसे किसी भी व्यक्ति को हमेशा के लिए Block करें

Instagram पर Block कैसे  करें ?

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि Instagram पर कैसे किसी भी व्यक्ति को हमेशा के लिए Block करें

किसी भी सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाना, गलत व्यवहार करना जैसी चीज होती रहती है, जिसके लिए उन्हें ब्लॉक कर दिया जाता है ताकि वह किसी तरीके से हमारे से संपर्क नहीं कर सकें।

इंस्टाग्राम पर काफी सारे फेक अकाउंट है जो लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं या लड़के द्वारा लड़की की फेक अकाउंट  बनाकर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

अब यह जरूरी नहीं है की इसमें रीजन केवल लड़की और और लड़के के लिए होता हैं। कई लोग Unknown Person को भी ब्लॉक कर देते हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं। 

अगर भी किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बताई गयी आसान सी स्टेप को फॉलो करके Account को Black List में Add कर सकते हैं चलिए अब आपको बताते हैं कि Instagram par kaise Black List kare


Instagram पर कैसे Block करें ?


अगर कोई अननोन पर्सन आपको बहुत ज्यादा परेशान कर रहा है या फिर कोई ऐसी गतिविधि कर रहा है जो आपके लिए ठीक नहीं है तो आप आसानी से हमारी बताई गई स्टेपर को फॉलो करें।

click profile photo

Open Instagram App:- सबसे पहले इंस्टाग्राम एप को खोलें और नीचे अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। 

click follower or following

Select Followers/Following:- इसके बाद Follower या Following को आप्शन दिखाई देगें, अगर वो  Follower हैं तो Follower  पर क्लिक करें अगर अपने Following किया हैं तो Following पर क्लिक करें

open profile

Select Person Profile:- अब आपके सामने सभी follower की Friend List आ जायेगी, यहाँ उस व्यक्ति की प्रोफाइल पर क्लिक करें, जिसे ब्लॉक  करना चाहते हैं

अब आपके सामने उस व्यक्ति की प्रोफाइल खुल जायेगी, यहाँ आपको उपर कोने में 3 dot menuतीन बिंदु पर क्लिक करें एक बॉक्स ओपन होगा, इसमें Block पर टैप करें, इसके बाद फिर से Block पर टैप करें हो गया आपका काम

Instagram Video कैसे Download करें 


कंप्यूटर और लैपटॉप से किसी को ब्लैक लिस्ट कैसे करें ?


दोस्तों Computer laptop, pc में ब्लाक करने का तरीका ठीक वैसा ही हैं जैसा एप्लीकेशन में होता हैं इसमें आपको उस व्यक्ति का नाम डालकर प्रोफाइल को ओपन कर लेना हैं

अब follower या following को ओपन करके friend लिस्ट में जाना हैं यहाँ से उस व्यक्ति की प्रोफाइल खोलना हैं 3 dot menuबिंदु पर क्लिक करना हैं और दो बार ब्लॉक पर क्लिक कर देना हैं

Instagram पर कैसे Post करें (


इंस्टाग्राम पर किसी को कैसे अनब्लॉक करें


अगर अपने जिस भी व्यक्ति को ब्लाक किया हैं अगर भविष्य में उस अनब्लॉक करना चाहते हैं तो इस बताई स्टेप को फॉलो करें

इसके लिए सबसे पहले आप फिर से उस प्रोफाइल को सर्च करके ओपन कर लें। इसके बाद Message के पास में Unblock का बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

अब आपको एक पॉप-अप दिखायेगा, जिसमे Unblock के ऑप्शन पर क्लिक करें। इतना करते ही वह यूजर अनब्लॉक हो जायेगा। इसके बाद आप फिर से उसके साथ चैट कर सकते हैं

Instagram में Group कैसे Create करें 


इंस्टाग्राम पर ब्लैक लिस्ट कैसे देखें


  1. सबसे पहले Instagram पर अपनी Profile को ओपन कर लें।
  2. अब राइट साइड में सबसे ऊपर दिखाई 3 लाइन (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद Settings & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद Who Can See your Content के सेक्शन में Blocked के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. अब यहाँ आपको सभी ब्लाक किये  हुए Accounts दिखाई देंगे और उनके सामने Unblock का ऑप्शन दिखाई देगा।
  6. अब अकाउंट के सामने बने Unblock के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  7. अब आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा, उसमें Unblock के ऑप्शन पर क्लिक करें।

निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा की हम अपने Instagram account ki id par kisi ko Black List kaise karte hain

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Instagram पर कैसे किसी भी व्यक्ति को हमेशा के लिए Block करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें

Leave a Comment